Friday, November 29, 2024
Breaking News

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया बलवा ड्रिल रिहर्सल

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के आदेश पर पुलिस लाइन चन्दौली सहित जनपद के समस्त थानों पर अधिकारीगण व समस्त थाना प्रभारीगण के नेतृत्व में बलवा ड्रिल करवाया गया। कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति बनने पर नियंत्रण के लिए उक्त बलवा ड्रिल पुलिस लाइन में सुबह आठ बजे से डेढ़ घंटे तक अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) के नेतृत्व में तथा समस्त थानों पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें किसी प्रकार के दंगा आदि की स्थिति में दंगाइयों पर नियंत्रण के लिए फोर्स से पानी फेंकने, घुड़सवार पुलिस की कार्यवाही, आंसू गैस के गोले छोड़ने, केन चार्ज, लाठी चार्ज फिर फायरिंग आदि का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया।

Read More »

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नवसृजित मैथा तहसील का लोकार्पण किया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को वर्चुवल माध्यम से नव सृजित मैथा तहसील का लोकार्पण किया वही सांसद व विधायक एवं जिलाधिकारी सहित आलाधिकरियो ने मैथा तहसील पहुंच नवीन भवन में हवन पूजा अर्चना कर शनिवार को मैथा तहसील का स्थाई भवन में कार्य शुभारंभ कराते हुए किसानों को खतौनी वितरित की गई। लोकार्पण के दिन तक सफाई कार्य एवं रँगाई का कार्य चलता रहा।

Read More »

भारतीय प्रेस परिषद् की जांच समिति ने प्रेस सम्बन्धी मामलों की सुनवाई की

नई दिल्लीः जन सामना संवाददाता। भारतीय प्रेस परिषद् की जांच समिति (द्वितीय) की बैठक बिगत 9, 10 व 11 दिसम्बर को लोधी रोड स्थित सीजीओ काॅम्पलेक्स में भारतीय प्रेस परिषद् के सभागार में आयोजित की गई।
इस मौके पर प्रेस कर्मियों के विरुद्ध व प्रेस कर्मियों के उत्पीड़न सम्बन्धी मामलों की सुनवाई परिषद् के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद के समक्ष सम्पन्न हुई।
इस दौरान प्रेस कर्मियों की उत्पीड़न, समाचार पत्रों में प्रकाशित किये जा रहे अश्लीलता व अन्धविश्वास से सम्बन्धित विज्ञापनों एवं तथ्यहीन समाचारों के प्रकाशन सम्बन्धी कुल 50 मामलों पर सुनवाई हुई।

Read More »

तो क्या सरकार कांग्रेस का एजेण्डा आगे बढ़ा रही है -डॉ. दीपकुमार शुक्ल

नये कृषि बिल को लेकर जहाँ पूरे देश के अन्दर बबाल मचा हुआ है वही कई विदेशी नेताओं का भी इस ओर ध्यान केन्द्रित है| भारत सरकार कृषि बिल की विशेषताएं बताकर नहीं थक रही है तो आन्दोलनरत किसान इसे वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं| किसानों के सुर में सुर मिला रही विपक्षी पार्टियाँ आपसी भेदभाव भुलाकर एकता और अखण्डता के सूत्र में बंध चुकी हैं| कनाडा के प्रधानमन्त्री सांसद तनमनजीत सिंह ने भारतीय किसानों का मुद्दा उठाकर अपने भारत प्रेम को प्रस्तुत किया है| भारत सरकार के मन्त्री भी किसी से कम नहीं हैं| केन्द्रीय मन्त्री राव साहब दानवे किसान आन्दोलन को चीन और पाकिस्तान की साजिश बता रहे हैं| कानून मन्त्री रवि शंकर प्रसाद सहित अन्य सभी भाजपा नेता इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए आरोप लगा रहे हैं कि 2019 के चुनावी घोषणा-पत्र में जिस कांग्रेस ने कृषि कानूनों में संशोधन को शामिल किया था वही कांग्रेस अब नये कृषि विधेयक का विरोध कर रही है| निश्चित रूप से इससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर होता है|

Read More »

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे का वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद भेंटकर हुआ स्वागत

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने भेंट किया श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद
वाराणसी। भारत सरकार के संचार, शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय धोत्रे के वाराणसी आगमन पर लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डाक विभाग, टेलीकॉम एवं बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री श्री धोत्रे ने वाराणसी में चल रही विभिन्न योजनाओं का जायजा भी लिया और यहाँ से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने संचार राज्य मंत्री को इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद भी भेंट किया। गौरतलब है कि डाक विभाग, वाराणसी द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से पूरे देश भर में कहीं भी श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद भेजने की सुविधा है। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर जनरल इलाहाबाद सुवेन्दु स्वाइन, जीएम बीएसएनएल वाराणसी केपी सिंह, प्रवर डाकघर अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल सुमित कुमार गाट, डाक अधीक्षक वाराणसी पश्चिमी मंडल राम मिलन सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

सिर्फ सुन कर निर्णय न करें

प्रस्तुत आलेख का यह शीर्षक कहना चाहता है कि अक्सर हम किसी के बारे में किसी के मुंह से सिर्फ कुछ बनी बनाई मनगढ़ंत बातें सुनकर ही उस व्यक्ति के गुण दोष या चरित्र के बारे में धारणा बना लेते हैं और उस व्यक्ति को बहुत निम्न अथवा उच्च दर्जा अपने हिसाब से उन सुनी बातों के आधार पर ही देने लगते हैं। पर कभी-कभी सत्य कुछ और ही होता है जिसका हमें तनिक भी भान नहीं रहता।
हमारे समाज में प्रायः लोगों की धारणा यही होती है कि सिर्फ बहू ही सास को सता सकती है सास बिचारी तो बुजुर्ग और बेटे बहू के अधीन ही होती है जब की कई परिवारों में इसके बिल्कुल विपरीत सर्वगुण संपन्न एवं स्वभाव से बहुत ही आदर्श बहू को भी अपने बुजुर्ग और स्वभाव से अत्यंत सरल सी प्रतीत होने वाली किन्तु अपने बेटे पर हमेशा पूर्णतः अपने आधिपत्य जमाने वाली सास के द्वारा उत्पन्न किए गए समस्याओं का सामना करते हुए थक हार जाना पड़ता है और सास के द्वारा अपनी ही बहू के खिलाफ फैलाए गए रायते के लिए अथक प्रयास करते देखा गया है क्योंकि अक्सर लोग सुनी सुनाई बातों पर किसी के बारे में बहुत शीघ्र निर्णय कर लेते हैं।

Read More »

बारात चढत के दौरान आधा दर्जन झुलसे

एचटीकरंट की चपेट में आने पर हुआ हादसा
सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव अजरोई में बारात चढत के दौरान विद्युत विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण बैंड की ठकेल में एचटी लाईन का करंट दौड गया। जिससे आधा दर्जन बैंड वाले कर्मचारी घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव अजराई में एक युवती के विवाह में गांव दरकौली के करीब आधा दर्जन से अधिक बैंड वाले लोग बारात चढाने अपने बैंड बाजे के साथ गये थे। जैसे ही गांव में घुसे तो गांव मे ट्रांसफारमर के निकट लटक रहे एचटी लाईन के तार से बैंड की ठकेल छू गई। जिससे ठकेल में करंट दौड गया।

Read More »

कार की खिड़की से टकराई बाइकः दो घायल

हाथरस। कस्बा हाथरस जंक्शन पर आज एक कार के चालक द्वारा अपनी खड़ी कार की अचानक खिड़की खोल देने से बाइक सवार दो सगे भाई उससे टकरा कर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही भाइयों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रैफर किया गया है।
बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव खोंडा रति निवासी करीब 40 वर्षीय पूर्व ग्राम प्रधान महेश कुमार पुत्र चरणसिंह अपने भाई करीब 50 वर्षीय गिर्राज सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर कस्बा हाथरस जंक्शन आ रहे थे और वह जैसे ही रेलवे रोड पर आए तो उस रोड पर एक पहले से ही खड़ी कार के चालक द्वारा कार की अचानक एक खिड़की खोल देने से उक्त दोनों बाइक सवार भाई टकरा कर सड़क पर जा गिरे। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें उपचार हेतु अलीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

Read More »

मेंडू में पाॅलीथिन के खिलाफ चला अभियानः 32 के चालान

हाथरस। नगर पंचायत मेंडू की अधिशासी अधिकारी द्वारा आज कस्बा में प्रदूषण को रोकने हेतु पॉलिथीन के खिलाफ चलाए गए अभियान से पॉलिथीन विक्रेताओं व पॉलिथीन में रखकर सामान बेचने वाले लोगों में भारी खलबली मच गई और नगर पंचायत की कार्यवाही से बचने के लिए कुछ दुकानदार पॉलिथीन को इधर-उधर छुपाते हुए नजर आए।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह द्वारा आज मेंडू पुलिस चैकी इंचार्ज राजेश कुमार एवं पुलिस बल तथा नगर पंचायत कर्मियों के साथ कस्बा में पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया गया और इस अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह द्वारा करीब 32 दुकानदारों के चालान काटे गए। अधिशासी अधिकारी की उक्त कार्यवाही से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है। वहीं अनामिका सिंह द्वारा दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा गया है कि पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें, इससे जहां प्रदूषण फैलता है वहीं मानव जीवन के लिए भी घातक है।

Read More »

श्याम सरोवर सौन्दर्यीकरण का पालिकाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

हाथरस। मथुरा रोड स्थित श्याम सरोवर के सौन्दर्यीकरण का कार्य दिन रात पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा कराया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष द्वारा आज मौके पर जाकर श्याम सरोवर के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पालिकाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए कि इस सौन्दर्यीकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पहले इस स्थल पर भूमाफियाओं का कब्जा हुआ करता था। जिसको पालिका परिषद द्वारा शासन प्रशासन कि मदद से इसको अपने कब्जे में लिया गया और अब इस स्थल पर जल्द ही मृत बच्चों के दाह संस्कर का अच्छा मोक्षधाम बनाया जाएगा।

Read More »