Sunday, November 24, 2024
Breaking News

ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकताओं को देखते हुए कराएं जाएंगे विकास कार्यः हर्षिता सिंह

फिरोजाबाद। जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष हर्षिता सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मणीन्द्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी द्वारा गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी। जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। जिला पंचायत का पुनरीक्षित वर्ष 2023-24 आय-व्ययक (आय-44,49,07,220 व व्यय-43,19,69,576 रू.) व मूल आय-व्ययक वर्ष 2024-25 (आय-36,17,12,644 व व्यय-34,40,06,218 रू.) सदन द्वारा अनुमोदित किया गया। जिला पंचायत की बैठक में उपायुक्त मनरेगा सुभाष चंद्र ने जनपद की मनरेगा योजनान्तर्गत श्रम बजट वर्ष 2024-25 सदन के समक्ष रखा गया, जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी, जिसे अनुमोदित किया गया। वहीं जिला पंचायत की वर्ष 2024-25 हेतु पंचम राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवॉ वित्त आयोग (टाइड/अनटाइड) की वार्षिक कार्ययोजना अनुमोदित की गयी।

Read More »

भारतीय जन सेवा समिति ने समाजसेवी व शिक्षाविद्वों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। भारतीय जन सेवा समिति द्वारा नगर के पालीवाल हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। समिति द्वारा समाजसेवी एवं शिक्षाविद्वों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने देश भक्ति गीतो पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी आंगुतक अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक नारायण ई टेक्नो स्कूल के रीजनल रिचार्ज विनय यादव की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुकेश गुप्ता मामा ने कहा कि शिक्षा जीवन में बहुत जरूरी है, बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है।

Read More »

पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा दीपक कुमार सोमवार दोपहर को पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन में उन्होंने सलामी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस कार्यालय में स्थित समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। जिसमें पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, आईजीआरएस शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ, चुनाव सेल, डीसीआरबी शाखा, मॉनीटरिंग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ट, रिट सेल, बाल किशोर यूनिट, परिवार परामर्श कंन्द्र, जनसूचना प्रकोष्ठ, विशेष जाँच प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान समस्त रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए उनको अद्यावधिक रखने एवं पायी गयी खामियों को दुरस्त करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र और एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक राहुल कुमार ने दिखाई मानवता

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक व समाजसेवी राहुल कुमार ने मानवीयता दिखाते हुए तीन माह पूर्व आगरा में बालिका शिवानी की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। सोमवार को बालिका के घर पहुंचकर हाल चाल जाना। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है। राहुल कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल 2022 को शिवानी के ऊपर 11 हजार वॉल्टेज का हाईटेंशन तार लालऊ फीडर के पास ककरऊ में टूट कर गिर गया था। जिसमें शिवानी 70 प्रतिशत तक जल गई थी। पूरा परिवार दुखी था। परिवार की आर्थिक हालत खराब थी। बालिका के पिता राजकुमार चूड़ी का काम करते है। जब मुझे बच्ची के बारे में जानकारी मिली, तो मैंने परिवार की मद्द करने की ठान ली। मैंने प्रसास कर 8 मई 2022 को थाना उत्तर में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। विभाग द्वारा बीस हजार रू. की सहायता प्रदान की गई। शिवानी की आगरा के एस.एन. हॉस्पीटल में विगत तीन माह पूर्व प्लास्टिक सर्जरी कराई। जो आज पूरी तरह स्वस्थ्य है। पीड़ित बालिका के परिजनों ने राहुत कुमार का आभार प्रकट किया।

Read More »

रक्तदान शिविर में 60 स्वयंसेवकों ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर के सेवा विभाग द्वारा संघ के द्वितीय सरसंचालक परम पूज्य श्री माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर गुरु जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में संघ कार्यालय चंद्र भवन जलेसर रोड पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 स्वयंसेवक बंधुओ ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बलवीर सिंह, चंद्रनगर महानगर के संघचालक प्रदीप जी, विभाग सह संपर्कप्रमुख डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ महेश चंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर किया। रक्तदान शिविर का आयोजन ट्रॉमा ब्लड बैंक सेवार्थ संस्थान एवं ग्लोबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

Read More »

शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने हेतु बैठक में हुई चर्चा

रायबरेली। सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद जनपद रायबरेली की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज रायबरेली में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता शीतला दीन सिंह ने की। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडो के अध्यक्ष मंत्री एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने सभी को नव वर्ष की पहली बैठक पर मुबारकबाद देते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने हेतु चर्चा की। जिसमें शिवकुमार, मोहम्मद अयूब खान, मोहम्मद जहदी, शिवचरण बालकृष्ण, वजीदुल हक फरीदी, जहीर अहमद राम सजीवन त्रिवेदी, मोहम्मद नसीम, शकील अहमद आदि नेअपने विचार साझा किये। अध्यक्ष ने बताया कि इस बार पारिवारिक पेंशन मिलने वाले शिक्षकों की आईडी बनाई जाएगी। जिसके लिए आप पासपोर्ट साइज का एक फोटो, पति पत्नी का संयुक्त फोटो बनवा लें। जिससे की पक बनने में समस्या ना हो। 2022 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के बीमा की धनराशि ना आने की समस्या सलोन के मोहम्मद इस्माइल खान ने उठाई। जिला अध्यक्ष ने समाधान करते हुए समस्या का शीघ्र निराकरण कराने की बात कही। संचालन कर रहे राम सजीवन त्रिवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read More »

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के सजीव प्रसारण का आयोजन में उद्यमियों ने भी किया प्रतिभाग

रायबरेली। आज ग्राउण्ड ब्रेकिग सेरेमनी/4.0 का आयोजन का लखनऊ में प्रधानमंत्री द्वारा शुभारम्भ किया गया, जिसका जनपद एवं समस्त विधानसभाओं में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम का जनपद स्तर पर अलंकृता रिसार्ट, निकट सेन्ट पीटर्स, स्कूल, रायबरेली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी के साथ-साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उद्यमीगणों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

Read More »

जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Read More »

ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर मौत

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गाँव के समीप दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सतना जिले के महियर थाना क्षेत्र के कटिया कला वार्ड नम्बर 22 निवासी राम प्रसाद रैदास का 45 वर्षीय पुत्र बसंत लाल रैदास जो ट्रक चालक था। वह ट्रक चलाकर सतना जा रहा था। जब उसका ट्रक गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती के समीप पहुंचा तभी दूसरी ट्रक से उसके ट्रक की भिड़ंत हो गई जिसमें बसन्त लाल की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र दीपक चौधरी ने बताया पिता ट्रक चालक थे। वह ट्रक चलाकर लखनऊ से सतना जा रहे थे। तभी रास्ते मे हादसा हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई है।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार पूर्व ग्राम प्रधान की मौत

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव मोड के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लालीपुर गाँव निवासी स्व. मोती लाल का 46 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह पटेल स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से घर से निकला था। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 सनगाँव मोड पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन उसकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए निकल गया। वाहन की टक्कर स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया मृतक गाँव का पूर्व प्रधान था। मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी माधुरी और दोनो लड़को का रोरोकर बुरा हाल है।

Read More »