शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कलाकारों के जन्म स्थली कहे जाने वाले कस्बा शिवली स्थित लंका मैदान पर आयोजित किए जाने वाले दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ नवनियुक्त लंका रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनुभव मिश्र ने गणेश पूजन एवं भूमि पूजन कर किया। भूमि पूजन के बाद कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर दशहरा महोत्सव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया। कलाकारों की नगरी नगर पंचायत शिवली में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाला दशहरा महोत्सव का विशेष महत्व है। प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर लंका मैदान पर मनाए जाने वाले दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का भूमिपूजन किया जाता है। आज शुक्रवार को लंका रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनुभव ने अपने कमेटी के सदस्यों के साथ विधि विधान से भूमि पूजन किया। आचार्य अरविंद ने वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन करवाया। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शिवली चेयरमैन अवधेश शुुक्ल, शशिकांत उर्फ दीपू शुक्ला, पूर्व रामलीला अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मोहित अवस्थी उर्फ चारु, पूर्व सभासद सुनील मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सीपू अग्निहोत्री, सभासद सुरेंद्र पाठक, दोष मोहम्मद, शंभू गौतम, साहुल दीक्षित, राजा सैनी, शालू बाजपेई, कुलदीप त्रिवेदी, पुनीत अवस्थी, अमरेश यादव, विष्णु दीक्षित, वीरेंद्र तिवारी, मोनी अवस्थी, मौजी अग्निहोत्री, पन्नालाल दिवाकर, राम तिवारी, विपिन गुप्ता, भोला नाथ शुक्ला, प्रेम शंकर स्वर्णकार, अनुभव मिश्रा, अमन पाठक, अवनीश शुक्ला, अभय दीक्षित, शिबू मिश्रा, विवेक द्विवेदी, प्रांजल पांडे समेत एक सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।
Read More »ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सिथरौली मितनपुर के पास आज सुबह रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई।
थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि उक्त अज्ञात मृतक युवक करीब 25 वर्षीय है और बीती रात्रि को किसी ट्रेन से नींद के झोंके से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है और युवक की शिनाख्त करायी जा रही है।
भाभी को बंधक बनाकर लाखों का माल ले जाने का आरोप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा स्थित एक कालौनी में भाई के घर से बहिन द्वारा लाखों का माल पार कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है और घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना हाथरस गेट पुलिस पहुंच गई और पुलिस द्वारा आवश्यक छानबीन की गई।
बताया जाता है इगलास अड्डा स्थित एक कालौनी निवासी एक परिवार ने अपने गांव से आकर यहां मकान बना लिया है और आज उक्त दो भाई अपनी मां के साथ मथुरा किसी झगडे के मामले में समझौते के लिए मथुरा गये हुए थे और घर पर उसकी पत्नी व उनकी बहिन तथा उनके बच्चे रह गये थे और बताया जाता है भाईयों के घर पर न होने के चलते बहिन ने अपनी भाभी को कमरे में बंद कर दिया और घर में रखे लाखों के जेवरातों व नगदी को लेकर अपने दो बच्चों के साथ फरार हो गई। घटना की खबर तब पता चली जब उक्त दोनों भाई अपनी मां के साथ मथुरा से लौटकर घर आये और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।
बिना डीजल एम्बुलेंस सेवा गाड़ियां खड़े होने के कगार पर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले की स्वास्थ्य सेवायें बिगडने की स्थिति में आ गई हैं क्योंकि मरीजों को लाने व ले जाने वाली एम्बुलेंसों के लिए डीजल नहीं मिल पाने पर गाडियां खडे होने की कगार पर आ गई हैं और आज एक प्रसूता को जिलाधिकारी के प्रयासों से एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर उसके घर भिजवाया गया।
जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा प्रत्येक जिले में मरीजों को लाने व उन्हें छोडने के लिए 108 व 102 एम्बूलेंस सेवा संचालित की गई है और उक्त सेवा जिले में भी संचालित है और पूरे जिले में करीब 40-42 एम्बुलेंस गाडियां संचालित हैं लेकिन डीजल-पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा एम्बूलेंसों को डीजल देने से हाथ खडे कर देने पर एम्बूलेंस गाडियां खडे होने के कगार पर हैं और अगर गाडियां खडी हुईं तो आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पडेगा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडेगा।
खाद न मिलने से सिकन्द्राराऊ व हसायन में किसानों का हंगामा: प्रदर्शन
सिकन्द्राराऊ/हसायन, जन सामना ब्यूरो। कृषि की उपज बढ़ाने को इस समय किसान को खाद की बेहद आवश्यकता है। किसान को खाद समय से नहीं मिला पा रहा। किसान सहकारी केंद्रों पर खाद न मिलने से खासे परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों को खेत में खाद लगाने को ब्लैक में भी खरीदना पड़ रहा है।
बता दें कि इस समय किसान को बाजरा की खेती की उपज बढ़ाने को खाद की बेहद आवश्यकता है। जिसके लिए किसान खासा परेशान है। हाथरस रोड स्थित किसान कृषि केंद्र पर काफी समय से किसानों के लिए खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जिससे किसानों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। आज सुबह से ही केंद्र पर खाद लेने को किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
दून में हुआ नौनिहालों का नेत्र परीक्षण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज नौनिहालों का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण हेतु मथुरा के शर्मा हॉस्पिटल की डॉ. प्रियंका शर्मा की टीम एवं गाँधी आई हॉस्पिटल के विषेशज्ञ विद्यालय में उपस्थित थे। प्री-प्राइमरी से कक्षा दसवीं तक के बच्चों के नेत्रों का सूक्ष्म परीक्षण कर नेत्र-ज्योति वर्धन के उचित सुझाव दिए गए।
चिकित्सकों ने बारिश में होने वाली बीमारियों से कैसे बचाव किया जाये इस हेतु उचित दिशा निर्देश दिए ताकि बच्चे अपनी आँखों का सही ढंग से ध्यान रख सकें। बच्चों ने इस परीक्षण का भरपूर लाभ उठाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रियदर्शी नायक ने कहा कि स्वस्थ्य शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चे शिक्षा के साथ स्वस्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदेश सरकार का फूंका पुतला
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांग्रेसियों ने कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया और प्रदेश सरकार की निंदा की। जिला अध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित एवं शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि अच्छे दिन लाने का वायदा करने वाली सरकार ने सबसे ज्यादा बुरे दिन लाकर खड़े कर दिए हैं। पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि से आम जनमानस की खाद्य वस्तुओं पर प्रभाव पड़ेगा। आम जनमानस का वैसे ही जीना बेहाल है। व्यापारी परेशान है, युवाओं को रोजगार नहीं है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, किसान रो रहा है आखिर यह सरकार देश को किस ओर ले जाने का काम कर रही है। शिक्षा क्षेत्र की व्यवस्था को चैपट करके रख दिया है। उसके उपरांत शहीद भगत सिंह पार्क पर जाकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सरकार के कार्यों की निंदा की।
Read More »श्रीकृष्ण जन्माष्टी की तैयारियां जोरो पर
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियां जोरो पर है। मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों में जुटे भक्तों ने बताया कि श्री रामलीला में महादेव मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, श्री चिंताहरण मंदि, चामण मोहल्ला मंदिर, पथवारी मंदिर बडे श्री हनुमान मंदिर, शनिदेव महाराज मंदिर सहित तमाम मंदिरों में भक्त साज सज्जा के लिए दो दिन पूर्व ही लग गये हैै। इस बार भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में आचार्य खगेन्द्र शास्त्री और राजकृष्ण शास्त्री ने संयुक्त रूप से बताया कि 23 अगस्त दिन-शुक्रवार तिथि-सप्तमी प्रातः 08 बजकर 08 मिनट तक रहेगी अतः 23 अगस्त, शुक्रवार प्रातः -08 बजकर 08 मिनट के बाद, अष्टमी प्रारम्भ हो जायगी।
भाजपाईयों ने किया कैबिनेट मंत्री का स्वागत
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी द्वारा मंत्रीमंडल में शामिल कर कैबिनेट मंत्री पद पर नवाजे गये भूपेंद्र सिंह व अनिल शर्मा का सासनी से लखनऊ पहुंचे भाजपाईयों ने जोशीला स्वागत किया। भाजपाईयों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान ठाकुर प्रेम पाल सिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा हाथरस, चौधरी अर्जुन सिंह, ब्लाक प्रमुखपति, आदि मौजूद रहे।
Read More »अठारह क्वाटर देशी शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी शराब के अवैध 18 क्वाटर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु गुरूवार की दोपहर न्यू बिजलीघर की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें एक प्राईवेट स्कूल क सामने संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे टोकने पर वह भागने लगा, एसआई ने भी दौड लगाकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में अठारह क्वाटर देशी शराब बरामद की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया है। वहीं पूछताछ में व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम राधेश्याम पुत्र रामकिशन, निवासी न्यू बिजलीघर बताया है।
Read More »