Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बैठक में हुई चर्चा

सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बैठक में हुई चर्चा

चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़ ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में बुधवार को गोल पे बोल कार्यक्रम के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्य प्राप्ति हेतु युवा नेतृत्व में अभियान के तहत नौगढ़ बाजार स्थित कार्यालय पर मीडिया के साथ चर्चा की गई। जिसमें संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के बारे में जागरूक करना व युवा सक्रिय नागरिक के रूप में क्या और कैसे अपनी भूमिका निभा सकते हैं इस पर जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के अंतर्गत 17 लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिसमें गरीबी भुखमरी को पूरी तरह से समाप्त करना, सभी को बेहतर स्वास्थ्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना, लैंगिक असमानता को पूरी तरह से खत्म करना, देश में शांति व सौहार्द सुनिश्चित करना प्रमुख है 193 देशों ने संयुक्त राष्ट्र संघ के इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। कार्यक्रम में देश के मूल अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी समेत युवाओं को ऐसी समस्त जानकारियां दी जा रही हैं जिससे वे जिम्मेदार नागरिक बन सके व अपनी मूलभूत समस्याओं को समझ कर नेतृत्व की भूमिका में आए।वही नीतू सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बसौली, लालतापुर, अमदहॉ, झुमरियां आदि गांव के युवाओं ने अपनी मूलभूत समस्याओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली आदि को लेकर ग्राम पंचायतों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिले और ज्ञापन दिए लालतापुर से अनूप ने बताया कि हम लोग इस कार्यक्रम से जुड़कर अपनी समझ बढ़ाए एवं अन्य युवाओं को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं चर्चा में त्रिभुवन, उमेश, अंजनी, रामविलास, काजल, विभा, संजय, मोहन, संजीवन आदि लोग शामिल हुए।