Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

गणगौर मेला की कमेटी गठित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 8 व 9 अप्रैल को शहर में निकलने वाली श्री गणगौर मेला शोभायात्रा के संचालन हेतु विधिवत पूजा अर्चना कर मेला कार्यालय का उद्घाटन कमला बाजार स्थित बड़ी कोठी में हो गया।
इस अवसर पर मेला कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से मेला अध्यक्ष श्रीभगवान वर्मा, कोषाध्यक्ष भरत कुमार वर्मा व हीरालाल, मीडिया प्रभारी राहुल वर्मा, महामंत्री मनोज वर्मा व योगेश बागड़ी को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार, गोपालदास भगतजी, सुरेशचन्द्र बागड़ी, मोनू वर्मा, प्रवीन वर्मा, हर्षित वर्मा, मनीष कूलवाल, कैलाश वर्मा, योगेश वर्मा आदि समाज के लोग उपस्थित थे।

Read More »

कांशीराम ने सोती कौम को जगाया-राही

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रत्याशी रहे एवं पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन राही एड. के विभव नगर स्थित आवास पर आज बसपा, डीएस फोर व वामसेफ के जन्मदाता तथा 21 वीं सदी के महानायक कांशीराम साहब का 85 वां जन्म दिन मनाया गया और उन्हें नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन राही एड. के आवास पर आयोजित जन्म दिन समारोह में कांशीराम साहब का जन्म दिन मनाते हुये केक काटा गया और श्री राही ने कहा कि कांशीराम साहब एक महान सामाजिक चिन्तक थे और चिन्तक के रूप में उन्होंने समाज में अपना एक स्थान स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि कांशीराम जी ने साइकिल यात्रा निकाल कर हजारों किलोमीटर साइकिल चलाकर सोती हुई कौम को जगाने का काम किया और उनके द्वारा किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है।

Read More »

ईंट मिट्टी से राॅयल्टी समाप्तः व्यापारियों में खुशीः 17 को आभार व होली मिलन समारोह

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ईंट भट्टा व्यापारियों द्वारा पिछले काफी समय से प्रदेश सरकार से ईंट मिट्टी से राॅयल्टी हटाने की जा रही मांग पर अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ईंट भट्टा व्यापारियों को होली का गिफ्ट देते हुये ईंट मिट्टी से राॅयल्टी हटा दी गई है। सरकार द्वारा राॅयल्टी हटाये जाने से ईंट भट्टा व्यापारियों में भारी खुशी है और वह योगी सरकार का 17 मार्च को आभार प्रदर्शित करेंगे। साथ ही होली मिलन समारोह आयोजित होगा।
उक्त सम्बन्ध में हाथरस जिला ब्रिक क्लिक एसोसियेशन के जिला महामंत्री एवं उ.प्र. ईंट निर्माता समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल गोयल ने बताया कि ईंट भट्टा व्यापारियों द्वारा पिछली प्रदेश सरकार से ईंट मिट्टी से राॅयल्टी हटाये जाने की मांग की गई थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ और अब प्रदेश की योगी सरकार से उक्त मांग उठाये जाने पर योगी सरकार की कैविनेट द्वारा 2 मार्च को लिये गये निर्णय के तहत 6 मार्च को शासनादेश जारी कर ईंट मिट्टी निकासी पर राॅयल्टी समाप्त करदी गई है और भट्टे खनन संक्रिया से बाहर हो गये हैं।

Read More »

डीएम के निरीक्षण से बागला अस्पताल में खलबली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला सिविल जिला अस्पताल में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा औचक निरीक्षण किये जाने से अस्पताल प्रशासन में जहां खलबली मच गई वहीं जिलाधिकारी ने तमाम कमियां मिलने पर सीएमओ व सीएमएस को जमकर फटकार लगाई और अस्पताल में फर्जी चिकित्सक मामले में जांच कराकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये तथा कुपोषित बच्चों के सेन्टर में बच्चे कम मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारियों को जमकर हड़काया।
बागला सिविल जिला अस्पताल में शासन की मंशा के अनुरूप आमजनों को स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर तरीके से मिलने की जानकारी करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया और जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान इमरजैन्सी, ओपीडी, एनआरसी सेन्टर, मरीजों के लिये तैयार होने वाले भोजन के मैस आदि निरीक्षण किया गया और जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान जहां सफाई व्यवस्था लचर मिली तो उनका मूड़ उखड़ गया और उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगा दी।

Read More »

शराब के जखीरा सहित 2 पकड़े

मुरसान/हाथरस, जन सामना संवाददाता। लोकसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान अरूणाचल प्रदेश की भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक सैन्ट्रो कार को पकड़ा है।
कोतवाली पुलिस के प्रभारी योगेश सिरोही, एसओजी सर्विलांस प्रभारी सुधीर कुमार राघव व चैकिंग स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कंचना फाटक से एक सैन्ट्रो कार संख्या एचआर 51 एम/7205 को पकड़ कर तलाशी के दौरान कार में से 20 पेटी (240 बोतल) अरूणाचल प्रदेश की अवैध तरीके से लायी जा रही शराब को बरामद किया है और 2 युवक राहुल पुत्र बनीसिंह निवासी गांव बिसाहुली थाना इलगास अलीगढ़ व शिवकुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी गांव नागर कलां थाना टप्पल को गिरफ्तार किया है और शराब व कार बरामद की है।

Read More »

भाजपा में हाथरस लोकसभा प्रत्याशी के चयन पर अब स्थानीयता के मुद्दे ने पकड़ा जोर

बाहरी पर रार बरकरार, स्थानीय ही स्वीकार
– पार्टी हाईकमान के साथ ही जिला टीम के भी बदले सुर
– अब भाजपा से हाथरस के चुनावी समर में उतरेगा स्थानीय प्रत्याशी?
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जहाँ देशभर में मोदी लहर चल रही है, वहीं लोकसभा क्षेत्र हाथरस में भाजपा के दावेदार कुकुरमुत्तों की तरह रोजाना उग रहे हैं। बकौल जिलाध्यक्ष इस लोकसभा क्षेत्र पर दावेदारों की संख्या पचपन को पार कर गई है। इनमें अनेक ऐसे दावेदार हैं जो दो-चार-छः महीने पहले सांसद बनने का सपना लिये टिकिट की खातिर ही पार्टी में शामिल हुए हैं एवं पार्टी की रीति-नीति से अनजान हैं और यदि इनको टिकिट नहीं मिला तो इनकी शक्ल यहाँ से ऐसे गायब होगी जैसे गधे के सिर से सींग। ऐसे भी अनेक दावेदार हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी की खिलाफत की या फिर नगर पालिका के चुनाव में जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी के स्थान पर अन्य प्रत्याशियों को खुलेआम चुनाव लड़ाया। बहरहाल, अब यहाँ की स्थिति यह है कि आम जनता से लेकर भाजपा का प्रत्येक छोटे से छोटा कार्यकर्ता स्थानीय प्रत्याशी चाहता है और ऐसा न होने की दशा में वह विरोध का हर तरीका अख्तियार करने पर अमादा है, जिसकी बानगी पिछले दिनों पार्टी के एक बड़े कदधारी नेता के टिकिट फाइनल होने की खबर से शुरू हुए विरोध के रूप में हमें देखने को मिली।

Read More »

जहरीली शराब से हुई मौतों के 8 आरोपी गए जेल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 10 मार्च को देशी शराब ठेके से जहरीली शराब पीकर बीमार हुए लोगों में 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। तथा कई लोग गंभीर अवस्था में अपना इलाज करवा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा भीतर गांव स्थित देशी शराब ठेके से ग्राम खदरी निवासी भोला नाथ पुत्र स्वर्गीय मान प्रसाद ने बीती 10 मार्च को शराब खरीद कर पी थी। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, दूसरे दिन 11 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, उसके पुत्र अरविंद ने घाटमपुर थाने में देसी शराब ठेका भीतरगांव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जिसमें पुलिस ने विवेचना के दौरान सर्वेश कुशवाहा अमित अवस्थी विमल कुशवाहा हरेंद्र यादव उपेंद्र सिंह,सरवर अली, राजू राहुल सुरेश, योगेंद्र कुशवाहा की जहरीली शराब निर्माण में संलिप्तता पाई थी। जिसके बाद सक्रीय हुई पुलिस ने अमित अवस्थी सर्वेश कुशवाहा सरवर अली योगेंद्र कुशवाहा विमल कुशवाहा रामशंकर वीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिमांड पर पेश किया गया। शेष अरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जिसके लिए कई टीमों द्वारा दबिस दी जा रही है। ज्ञात हो जहरीली शराब पीने से रामबाबू उमेश अभिलेख सूर्यकुमार, राम शंकर बब्बू पासी शिव शंकर एवं वीरेंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में देसी अवैध शराब, शराब बनाने के केमिकल खाली सीसिया ढक्कन रैपर आदि भारी मात्रा में बरामद किया है।

Read More »

डेयरी फार्म की आड़ में सिंथेटिक दूध व नकली शराब का हो रहा था कारोबार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम खदरी में डेयरी फार्म की आड़ में सिंथेटिक दूध व नकली शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार चोरी छुपे किया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमल कुशवाहा की गिरफ्तारी के पश्चात उसकी निशानदेही पर जब पुलिस ने अमित अवस्थी के निवास स्थान खदरी में छापा मारा तो वहां हाते एवं डेयरी फार्म में बने टीन शेड के भीतर आर बी आयल तथा माल्टो जैकसन पाउडर द्वारा भारी पैमाने पर डेयरी फार्म की आड़ में अवैध रूप से सिंथेटिक मिल्क व नकली शराब बनाकर बेची जा रही थी। इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 231/ 19 धारा 272 व सात /72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है। तथा फरार अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Read More »

जहरीली शराब कांड के तीन अभियुक्त और गए जेल

घाटमपुर कोतवाली पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश ने पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ व कार्यवाही की
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एक सप्ताह पूर्व परचून की दुकान से खरीदी गई जहरीली शराब पीकर बीमार होने एवं कई मौतों के बाद सक्रिय हुए पुलिस प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध शराब माफियाओं के नेटवर्क को तोड़ दिया। और भारी मात्रा में नकली शराब, केमिकल पाउडर आदि सामान बरामद कर दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 8 मार्च को थाना क्षेत्र के ग्राम सुखैयापुर स्थित राजू सिंह की परचून की दुकान से इसी गांव के शिव शंकर वीरेंद्र नागेंद्र आदि ने देसी जहरीली शराब खरीद कर पी थी। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे दिन शिव शंकर और वीरेन्द्र की मौत हो गई, मृतक शिव शंकर के भाई हरि शंकर ने गांव के ही राजू राहुल व सुरेश के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत करवाया था।

Read More »

30 लाख की हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बीती रात महावलपुर स्थित एक चाय की दुकान के पास से दो शातिर हेरोइन तस्करों को 295ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ पकडने में सफलता पायी है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए दिये गये आदेश के क्रम में मुगलसराय कोतवाल व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मु०सलीम ग्राम बरैना थाना बरदह आजमगढ़ हाल पता फातमान गेट सिगरा वाराणसी तथा शहबाज खान निवासी घुंघरानी गली थाना चौक को हेराइन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत तीस लाख आंकी गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है।

Read More »