सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रोटरी क्लब सदैव मानव सेवा में तत्पर है, इसके साथ ही रोटरी ने पोलिया जैसी घातक बीमारी को विश्वभर में जड से उखाड फेंका। अब पाकिस्तान में इस रोग को जड से खत्म करने कीतैयारी चल रही है। मजलूमों की सहायता करने और उनकी दुखों को बाटने में जो सुख प्राप्ति होती है वह सैकडों र्तीण प्राप्त करने से भी नहीं हो सकती। क्लब ही नही आज सभी को ऐसे लोगों की सहायता करनी चाहिए जो जरूरतमंद हों।
यह बातें रोटरी क्लब ऑफ सासनी के पदाधिकारियों और रोटेरियन्स द्वारा ’मात्रछाया गुरुकुल, हाथरस’ में बच्चों को संध्याकालीन भोजन वितरण के दौरान क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड्या ने प्रकट किए। उन्होंने बताया कि मात्रछाया गुरूकुल में 61 छोटे छोटे अनाथ बच्चे रहते हैं, उन सभी बच्चों को क्लब की तरफ से भोजन के उपरान्त ’ठण्डे पानी की बोतलें’ भी प्रदान की गयीं। इस कार्यक्रम से बच्चों की आँखो में खुशी का अहसास देखकर क्लब पदाधिकारी भी बहुत उत्साहित हुए क्लबाध्यक्ष और सचिव रो. विकास सिंह ने सभी बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। कार्रक्रम में रो. लोकेश शर्मा ने माँ सरस्वती की तस्वीर, पेन, कापी भेंट की। कोषाध्यक्ष रो. पुनीत अग्रवाल ने पेंसिल, रबर और रो. उत्तम वाष्र्णेय ने विस्कुट के पेकेट भी बच्चों को दिये। रो. गौरव सिंघल, रो. सौरव सिंघल, रो. विकास अग्रवाल, रो. विमल वार्ष्णेय, रो. आशीष वार्ष्णेय, रो. डा साकेत गुप्ता, रो. प्रभात वार्ष्णेय, रो. अम्बुज जैन, रो. सुशील गुप्ता, रो. दिलीप अग्रवाल, रो. राजू वार्ष्णेय रो. यश अग्रवाल, आदी मौजूद रहे।