Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण का कार्य आगामी 09 अगस्त को एक ही दिन में सम्पन्न कराया जायेगा: मुख्य सचिव

प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण का कार्य आगामी 09 अगस्त को एक ही दिन में सम्पन्न कराया जायेगा: मुख्य सचिव

वृक्षारोपण हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित जनपदों में संचारी रोगों के रोकथाम हेतु शासन द्वारा
दिये गये निर्देशों के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने संचारी रोगों के नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निलम्बन तथा कानपुर देहात की महिला सी0एम0एस0 के स्थानान्तरण करने के निर्देश
मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी विकास कार्यों में और अधिक गति लाने हेतु कार्यों में पैनी नजर रखकर निर्धारित अवधि एवं गुणवत्ता के साथ अवशेष कार्यों को पूर्ण करायें: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लम्बित भूमि विवादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में लक्षित 22 करोड़ वृक्षारोपण का कार्य 09 अगस्त को एक ही दिन में सम्पन्न कराया जाये। प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आज आयोजित मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों से होने वाली साप्ताहिक वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के दौरान यह जानकारी देते हुये बताया कि वृक्षारोपण कार्य हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि एक दिन में ही लक्षित 22 करोड़ पौधों का रोपण कराये जाने हेतु अभी से पुख्ता तैयारियां कर ली जायें, जिससे लक्ष्य को पूर्ण करने में कोई बाधा न होने पाये। उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित जनपदों में संचारी रोगों के रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जायें।
मुख्य सचिव ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों से मिले फीड बैक के आधार पर संचारी रोगों के नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निलम्बन तथा कानपुर देहात की महिला सी0एम0एस0 के स्थानान्तरण के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी विकास कार्यों में और अधिक गति लाने हेतु कार्यों में पैनी नजर रखकर निर्धारित अवधि एवं गुणवत्ता के साथ अवशेष कार्यों को पूर्ण करायें।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बनाये गये मकानों को प्रत्येक दशा में अगस्त माह में पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि जल शक्ति योजना के अन्तर्गत जल स्रोतों के सुदृढ़िकरण एवं जल संचयन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा चिन्हित आकांक्षी जनपदों के लिये निर्धारित 49 मानकों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र लाभार्थियों को धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुये उसका डाटा सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध करा दिया जाये।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत आवास निर्माण हेतु वांछित भूमि सम्बन्धित विभाग को यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाये, जिससे निर्माण कार्य प्रभावित न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन जनपदों में प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर डाटा फीडिंग शेष है, उसे तत्काल फीड कराया जाये, जिससे प्रदेश की रैंकिंग प्रभावित न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लम्बित भूमि विवादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्यवाहियां सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही में कोताही न बरती जाये।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निराश्रित/बेसहारा पशुओं हेतु अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल के संचालन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि संरक्षित गोवंश के लिये निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के युद्धस्तर पर कार्यवाही की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बरसात के मौसम में पशुओं के टीकाकरण की समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़े लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर जनपदों में निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं यथा-मिट्टी के उठान की अनुमति, अवरोध मुक्त भूमि उपलब्ध कराने, परिसम्पत्तियों को हटाये जाने, राजस्व एवं अन्य न्यायालयों में लम्बित वादों की प्रतिदिन सुनवाई कर उनको शीघ्र निर्णीत किये जाने के निर्देश दिये।
वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग में अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव पर्यटन सूचना एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव वन  कल्पना अवस्थी, आवास आयुक्त अजय चौहान, सचिव नगर विकास अनुराग यादव सहित सम्बन्धित विभागों के सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।