कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त भू0पू0 सैनिक आश्रितों से जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्न0 अधिकारी कर्नल बीएस शुक्ला (अ0प्रा0) ने अपील की है कि उत्तर प्रदेश शासन की नई योजना के प्रारंभ के अन्तर्गत जिन अभ्यर्थियों ने एनडीए, आईएमए, ओटीए, एयरफोर्स ऐकेडमी, नेवल ऐकेडमी, वोमेन इन्ट्री में उत्तीर्ण होने वाले उत्तर प्रदेश के जेसीओ रैंक तक के पूर्व सैनिकों उनकी विधवाओं के आश्रितों को एक मुश्त मु0 25000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जानी है। उन्होने बताया कि 1 अप्रैल 2018 के पश्चात उपरोक्त परीक्षा में उत्तीर्ण हुए लाभार्थी कार्यालय में सूचित करें। सूचित करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019 है।
Read More »स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा
हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेद भाव करने देंगे की शपथ दिलायें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 30 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले स्पर्श, कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा को प्रभारी तरीके से सफल बनाने के निर्देश सीएमओ, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, सभी एमओआईसी को दिये है। तैयार माइक्रोप्लान के अनुरूप कार्य करते हुए 30 जनवरी को राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम/जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ- हम सभी जनपद कानपुर देहात के लोग और जिला प्रशासन यह घोषणा करता है कि आज महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर हम अपने जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे।
वृद्धावस्था पेंशन कैम्प में कुल 1279 आवेदन पत्र प्राप्त
923 आवेदन पत्र पात्र एवं 356 आवेदन पत्र अपात्र
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देश के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन/दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत पूर्व में सर्वेक्षण कराया गया था जिसमें पात्र पाये गये किन्तु आवेदन पत्र भराने एवं स्वीकृति संबंन्धी कार्यवाही हेतु अवशेष तथा सर्वेक्षण से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन कराकर आवेदन पत्र भराते हुए स्वीकृति संबंधी कर्यवाही सम्बन्धित स्तर से कराकर पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित कराने हेतु दिनांक 24, 28 एवं 29 जनवरी को प्रत्येक विधानसभावार विकास खण्ड एवं नगर निकायों स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है।
उक्त के क्रम में 28 जनवरी को आयोजित हुए कैम्प में समस्त प्रकार की पेंशन योजनाओं में कुल 1279 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 923 आवेदन पत्र पात्र एवं 356 आवेदन पत्र अपात्र जिनका विकास खण्ड, नगर पालिका, नगर पंचायतवार विवरण जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था पेेंशन मंे कुल आवेदन 892, स्वीकृत 620, अस्वीकृत 272 हुए। इसी प्रकार निराश्रित महिला (विधवा पेंशन) में कुल आवेदन 298, स्वीकृत 244, अस्वीकृत 54 हुए तथा दिव्यांगजन पेंशन में कुल आवेदन 89, स्वीकृत 59, अस्वीकृत 30 हुए है।
केडीए की कार्यशैली को अपनाएगा, झारखण्ड
कानपुर, जन सामना संवाददाता। हाल ही केडीए ने बृहद स्तर पर पीएम आवास की लाटरी महज तीन दिन में 6546 भवनों का लाटरी के माध्यम से भवन आवंटित किए, जिसकी सराहना राज्य व केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है।
केडीए ने कैसे कम समय में भवन निर्माण करके और कुछ ही दिनों में भारी मात्रा में भवन आवंटित भी कर दिए। ये जानने के लिए अर्बन डेवलपमेंट एन्ड हाउसिंग डिपार्टमेंट गवर्मेन्ट ऑफ झारखण्ड के सहायक निदेशक संजय कुमार प्राधिकरण में आकर जानकारी प्राप्त करने का आग्रह किया। जिसे केडीए के अधिशाषी अभियंता आशू मित्तल ने श्री कुमार को पीएम आवास योजना में भूमि उपयोग, सब्सिडी, बैंकिंग सुविधा, भवन निर्माण से लेकर भवन आवंटन तक कि प्रक्रिया के बारे में विधिवत जानकारी दी।
झारखण्ड से आये संजय कुमार ने जानकारी प्राप्त कर संतोष व्यक्त करते हुए केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह के सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ये सारे नियम अपने राज्य में सरकार जे समक्ष रखेंगे और कानपुर विकास प्राधिकरण के फार्मूले को अपनाने का आग्रह भी करेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो यहाँ के अधकारियों व कर्मचारियों को अपने राज्य में प्रशिक्षक के तौर पर आमंत्रित करेंगे। इस मौके पर पीए सचिव कश्यप कान्त दुबे, राजेश कुमार, विकास कुमार उपस्थित रहे।
प्रियंका बनाम….दूसरी इंदिरा….??
राजनीतिक पटल पर अब एक नई चुनौती के रूप में उभर कर आ रही प्रियंका वाड्रा को भाजपा पचा नहीं पा रही है। आप उसे चाहे तो महिला सशक्तिकरण का नाम दे लें या कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का स्तंभ मान लें। कारण जो भी हो लेकिन राजनीति में प्रियंका वाड्रा के कदम अब मजबूती से पड़ चुके हैं। हालांकि पहले से ही उनके लिए पथरीली राहें मौजूद है। वो चाहे कांग्रेस का बीता हुआ इतिहास हो या फिर वर्तमान में जब कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद कर रही है।
प्रियंका कांग्रेस की एक नई ताकत बनकर उभर रही है और उनकी तुलना दूसरी इंदिरा गांधी के तौर पर की जा रही है। ध्यान दें कि इंदिरा गांधी को अटल जी ने ‘दुर्गा’ कहकर संबोधित किया था और यह तब कहा था जब भारत ने पाकिस्तान पर 1971 की लड़ाई में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उसके दो टुकड़े कर एक नया देश बांग्लादेश बनवा दिया था । जिस तरह से उनकी तुलना इंदिरा गांधी से की जा रही है तो क्या इंदिरा गांधी जैसी संकल्पबद्धता और मजबूत इरादे की झलक फिर से देखने को मिलेगी ? क्या कांग्रेस फिर से एक बड़ी मजबूत पार्टी के रूप में उभर पाएगी? यह सवाल सभी के मन में उठ रहा है।
वृद्धावस्था पेंशन हेतु वृद्धजन करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में विधानसभावार प्रत्येक विकास खण्ड एवं नगर पंचायत/नगर पालिका स्तर पर दिनांक 24, 28 जनवरी 2019 को वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला(विधवा) पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत पात्रता की श्रेणी में आने वाले परन्तु लाभ से वंचित व्यक्तियों के चिन्हीकरण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया तथा 29 जनवरी को कैम्प का आयोजन किया जाना है। उक्त के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने ऐसे समस्त पात्र वृद्धजनों से अपील की है कि जिनके पास आय एवं आयु से सम्बन्धित प्रमाण पत्र नही है, वह उपरोक्त तिथि को कैम्प में उपस्थित होकर अपना वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन कर सकते है। आय एवं आयु प्रमाण पत्र के अभाव में कोई भी पात्र वृद्धजन आवेदन करने से वंचित न रहने पाये। उनके आय प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में अन्य औपचारिकतायें बाद में पूर्ण करा ली जाएगी।
Read More »जिलाधिकारी ने रोवर्स- रेन्जर्स समागम 2019 का अकबरपुर महाविद्यालय प्रांगण में किया शुभारम्भ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर अन्तर्महाविद्यालयी रोवर्स- रेन्जर्स समागम 2019 का शुभारम्भ अकबरपुर महाविद्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माॅं शारदे का माल्यार्पणएवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि रोवर्स एवं रेंजर्स का ब्यक्तित्व एवं कृतित्व सामान्य नागरिकों से अलग होता है इसीलिए उन्हे वर्दी दी गयी है। वे प्रतिकूल परिस्थतियों के लिये प्रशिक्षित होते हैं तथा समाज को आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक सहायता भी उपलब्ध कराते हैं। इस समय शासन की प्रमुख योजनाओं में सामाजिक उन्नयन से जुडी तीन प्रमुख योजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान तथा मतदाता जागरूकता अभियान सामिल हैं। अतः रोवर्स एवं रेजर्स का भी दायित्व है कि इस दिशा में भी सहयोग प्रदान करते हुये राष्ट्र धर्म का पालन करें। लिंग अनुपात में अन्तर तथा बालिकाओं की कम संख्या समाज में असन्तुलन को जन्म देगी। ब्यक्तिगत एवं सामाजिक स्वच्छता स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिये आवश्यक है तथा अच्छी सरकार चुनने के लिये मतदान का प्रतिशत बढाना भी नितान्त आवश्यक है। अतः इन तीनो क्षेत्रों में कार्य करना आवश्यक है।
मतदाता जागरूकता के लिए केवी के बच्चे चले उकड़ूँ चाल
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय विद्यालय माती के बच्चों के घर वालों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करके मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोगों में मतदान के प्रति आकर्षण पैदा करने के उद्देश्य से उक्त विद्यालय के बच्चों के बीच उकड़ूँ चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उकड़ूँ चाल प्रतियोगिता को झण्डी दिखाने से पूर्व केन्द्रीय माती के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय ने कहा कि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली विश्व की सर्वोत्तम् प्रजातांत्रिक संकल्पना है जिसमें एकता व अखण्डता को प्रभावित करने वाला भाषण देने पर 3 साल की सजा का प्राविधान है। इस अवसर पर रजत गुप्ता, नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों से पास पडोस के हर मतदाता को पोलिंग बूथ तक ले जाकर मतदान कराने का अनुरोध किया। कल्पना शुक्ला के साथ साथ शिक्षकों में रजनी त्रिवेदी, निखिल मिश्रा, सुन्दर लाल, विनोद मिश्रा, मंजू मिश्रा, एकता, पूर्णिमा व बच्चों में प्राँजल राय, शान्या, अविष्का, शिवम, श्रुति मिश्रा, आदर्श त्रिपाठी, कृति, युवराज, सौम्या, अनुराग, श्रेया राय आदि उपस्थित रहे।
शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को दो मिनट का रखा जाये मौन धारण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वाले शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे देश भर में दो मिनट का मौन धारण करने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, प्रशासन, समस्त विभागाध्यक्षों आदि को निर्देश दिये है कि प्रतिवर्ष 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे देश भर में दो मिनट का मौन रखा जाना चाहिए तथा काम और गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिए। जहां उपलब्ध हो, दो मिनट का मौन रखा जाना चाहिए तथा काम और गतिविधियाॅ रोक दी जानी चाहिए। दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना पूर्वान्ह 10ः59 बजे से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जानी चाहिए और फिर दो मिनट बाद 11ः02 से 11ः03 बजे तक पुनः ऑल क्लीयर सायरन बजाये जाने चाहिए। जहां सायरन उपलब्ध हो वहीं यहीं कार्यवाही अपनाई जाये। सिग्नल जहां उपलब्ध हो सुनकर सभी व्यक्ति खडे हो जाये और मौन धारण करें। मौन धारण करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने कमरे में अथवा किसी दूसरे स्थान पर अकेले खडे होने के बजाये सभी व्यक्तियों द्वारा एक ही स्थान पर इकट्ठे खडें होना अधिक प्रभावशाली होगा फिर भी यदि कार्य में अत्यधिक अस्त-व्यवतता होने की आशंका हो तो सब को एक जगह एकत्रित किये जाने के प्रयास करने की आवश्यकता नही है। जिन स्थानों पर सिग्नल की कोई व्यवस्था न हो पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण करने के लिए सभी सम्बन्धितों को उपयुक्त अनुदेश दिये जा सकते है।
वाणिज्य सचिव ने बीजिंग में चीन के उपमंत्री से मुलाकात की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वाणिज्य सचिव डॉ. अनूप वधावन पिछले सप्ताह बीजिंग के दो दिवसीय सरकारी दौरे पर थे। 21 से 22 जनवरी, 2019 तक अपने दौरे के अवसर पर डॉ. वधावन ने भारत के कृषि और संबद्ध उत्पादों के लिए बाजार पहुंच तथा अन्य मुद्दे के परीक्षण के लिए चीन के सीमा शुल्क सामान्य प्रशासन (जीएसीसी) मामले के उपमंत्री श्री झांग जीवेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
श्री झांग जीवेन के साथ बैठक के दौरान, वाणिज्य सचिव ने भारतीय उत्पादों के लिए कृषिगत बाजार पहुंच संबंधी काफी समय से लम्बित उन मामलों के त्वरित समाधान को लेकर जीएसीसी की सराहना की। इन मुद्दों पर पिछले वर्ष राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बीच वूहान में अनौपचारिक बैठक के दौरान सहमति कायम हुई थी। उस बैठक के बाद, एससीओ शिखर सम्मेलन के साथ-साथ जून 2018 में गैर-बासमती चावल के निर्यात के बारे में संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे। जीएसीसी ने 6 भारतीय मिलों को चीन के लिए रैपसीड खाद्य के निर्यात के लिए भी मंजूरी दी। नवंबर 2018 में चीन के जीएसीसी उपमंत्री के नई दिल्ली के दौरे के अवसर पर मछली खाद्य और मछली तेल के निर्यात के लिए संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।