Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

कर्रही में पत्रकार की बाइक हुई चोरी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। बाइक चोरी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है कानपुर शहर में बाइक चोरी का गैंग एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। ताजा मामला सर्वेश पाठक( पत्रकार) की बाइक स्पलेंडर प्लस सरे बाजार कल गुरूवार शाम  को चोरी हो गयी। समाचार कवरेज करने के लिए अपनी लाल रंग की स्पलेंडर प्लस बाइक से कर्रही होते गुजैनी जा रहे थे। उसी समय गुलाबी बिल्डिंग में सब्जी लेने का विचार आया और बाइक किनारे खड़ी करके सब्जी लेने लगे और जैसे ही वापस लौटे तो देखा तो उनकी बाइक चोर चोरी कर ले गए। डायल 100 पर सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खानापूर्ति करके चलती बनी। कानपुर शहर में हो रही लगातार बाइक चोरी पुलिस के लिए सरदर्द बन गया है। देखने वाली बात यह होगी पुलिस इस मामले में कितनी तेजी दिखाती है। सर्वेश पाठक ने बर्रा थाने जाकर बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया।

Read More »

सपा के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल को मिली जेल से धमकी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा सरकार में मंत्रियो और विधायकों को धमकी मिलने के कई मामले सामने आये है। अब ताजा मामला हाथरस के सादाबाद विधान सभा के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल का है। पूर्व विधायक को मिली धमकी भरे पत्र में भेजने वाले व्यक्ति का नाम मुकेश चौहान पुत्र रामप्रकाश निवासी जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर जेल पड़ा हुआ है।

पत्र में लिखा है कि विधायक जी तुम्हारी दिमाग खराब हो गए है। मै अब गौतम बुद्ध नगर जेल में बंद हूॅ। पहले जब मैं अलीगढ़ जेल में था तो आप समय से पैसे भेज देते थे अब आप सोच रहे होंगे कि गौतम बुद्ध नगर से हमारा क्या बिगाड़ लेगा। जो काम अलीगढ़ से नहीं हो सकते वह यहां से बहुत आसानी से हो जाएगा क्योंकि चुनाव बहुत शीघ्र होने वाला है चुनाव में जनसभा में भी होंगी जिसमें आपके दिमाग सही करने के लिए मुझे कोई जगह तलाशनी पड़ेगी। पत्र में लिखा है कि इस समय सरकार प्रदेश में बीजेपी की है। आपकी सपा की नहीं है जो आपको बचा लेगी तुम मेरे बारे में बहुत कुछ जानते हो कि मैं आपका क्या बिगाड़ सकता हूं।

Read More »

ब्राह्मण शिविर में मेधावियों का सम्मान समारोह 16 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 107 वां लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण स्थित ब्राह्मण शिविर में 16 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से ब्राह्मण समाज के मेधावी छात्र एवं छात्राओं जिन्होंने वर्ष 2017-2018 में यूपी बोर्ड परीक्षा एवं सी.बी.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों या उससे ज्यादा के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। छात्र-छात्रायें अपनी अंकतालिका की छाया प्रति एवं एक फोटो पासपोर्ट साइज निम्न स्थानों पर 12 सितम्बर तक जमा करायें।
अंकतालिका कालिन्दी आॅटोमोबाइल्स प्रा. लि. रामबाग इंटर कालेज के सामने अलीगढ़ रोड, गायत्री जनरल स्टोर ओढ़पुरा बिजलीघर के सामने मथुरा रोड, हैप्पी मोबाइल सेन्टर एचडीएफसी बैंक के सामने आगरा रोड, प्रधानजी लोकवाणी केन्द्र डीआरबी इंटर कालेज मार्केट, बीएच मिल मार्ग तथा बौ. प्रशान्त शर्मा बुर्ज वाला कुआं पर जमा करायें। उक्त जानकारी शिविर संयोजक विशाल दीक्षित एवं सहसंयोजक शिवदेव दीक्षित ने दी है।

Read More »

बागला में इग्नू की कक्षायें शुरू

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र की कक्षायें आज से चालू हो गईं। जो प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शुरू होंगी। केन्द्र के समन्वयक ने सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों से कक्षाओं में उपस्थित होने की अपील की है।

Read More »

वार्ष्णेय शिविर का उद्घाटन 15 को कई कार्यक्रम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 107 वां लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में लगने वाले श्री वाष्र्णेय नवयुवक संघ शिविर इस बार भव्यता तथा हर्षोल्लास के साथ लगाया जायेगा।
शिविर अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय तथा शिविर प्रबंधक यतेन्द्र वाष्र्णेय ने बताया है कि इस बार शिविर भव्यता के साथ-साथ अनेकों कार्यक्रयम कराये जायेंगे। शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला उद्घाटन देव छट वाले दिन 15 सितम्बर को घंटाघर स्थित श्री गोविन्द भगवान मंदिर से रथयात्रा निकाली जायेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मेला पंडाल स्थित वाष्र्णेय नवयुवक संघ शिविर पहुंचेगी जहां अतिथियों द्वारा शिविर का विधिवत उद्घाटन होगा।

Read More »

व्यापारी सम्मेलन में कई केन्द्र व प्रदेश के मंत्रियों को निमंत्रण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें मेला महोत्सव में आयोजित होने वाले विशाल व्यापारी सम्मेलन में इस बार कई केन्द्रीय व प्रदेश के मंत्री तथा दिग्गज व्यापारी नेतागण आदि भाग लेंगे तथा सम्मेलन के ऐतिहासिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं को जहां जोरशोर से उठाया जायेगा वहीं उनका निदान भी कराया जायेगा।
उक्त जानकारी अलीगढ रोड स्थित अनन्या रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद राजेश दिवाकर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जगदीश पंकज, व्यापार मण्डल प्रदेश मंत्री व व्यापारी सम्मेलन संयोजक राजीव वार्ष्णेय, शहराध्यक्ष विष्णु गौतम, मण्डल महामंत्री विपिन वार्ष्णेय ने बताया कि उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में 25 सितम्बर को होने वाले विशाल व्यापारी सम्मेलन के लिए संयोजक उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय को बनाये जाने से व्यापारियों की समस्याओं का निश्चित रूप से निस्तारण होगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय के मंत्री अजय टमटा, मानव संसाधन मंत्रालय मंत्री सत्यपाल सिंह, एससीएसटी आयोग अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया, संस्कृति मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण सिंह, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा, प्रदेश महामंत्री डा. दिलीप सेठ एवं राजेन्द्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Read More »

रालोद ने दिये बूथ पर यूथ मजबूती के निर्देश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक सत्संगी मार्ग स्थित लोकदल कार्यालय पर पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष गेंदालाल चौधरी के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को चुनाव के मद्देनजर मजबूत करने का आग्रह किया। हाथरस, सिकन्द्राराऊ विधानसभा अध्यक्षों को निर्देश दिये कि गांव-गांव जाकर एक बूथ 20 यूथों का बूथ पर चुनाव के वक्त जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिये चिन्हित करते हुये टीम बनाने की ओर जोर दिया और बूथ कमेटी बनाये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक हैं, इस काम को तत्परता से शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया तथा पार्टी में युवाओं को जोड़ने पर भी जोर दिया। बैठक में महामंत्री चौ. एदलसिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरव चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष चौ. अनोखेलाल सिंह, टीकमसिंह, रवि चौधरी, राधारमन, प्रवेश कुमार, दिनेश कुमार, घूरेलाल, रामदास, नाहरसिंह, भगवानसिंह, नगर अध्यक्ष राजकपूर, रमेश सिंह फौजी, महेन्द्र सिंह धनगर, रामजीत सिंह, गंगाराम सिंह, मोहित चौधरी, अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे।

Read More »

विराट कुश्ती दंगल में भारत केसरी ने हरियाणा केसरी को पछाड़ा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा अलीगढ़ रोड बाईपास लहरा स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर पर आयोजित 5 दिवसीय चतुर्थ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मेला के अवसर पर विशाल ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में आसपास के जिले के अलावा भारत केसरी व हिन्द केसरी आदि पहलवानों ने अपनी मल्ल विद्या का प्रदर्शन कर जनता को रोमांचित किया और जमकर वाही-वाही तालियां बटोरीं। विशाल दंगल में आखिरी कुश्ती भारत केसरी व हरियाणा केसरी पहलवानों के बीच आयोजित की गई और भारत केसरी पहलवान विजयी रहे। दंगल में जनता का उमड़ा हुजूम देखने लायक था।
लहरा बाईपास स्थित श्री बांकेबिहारी जी मंदिर पर आयोजित चतुर्थ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला महोत्सव के अवसर पर श्री बांकेबिहारी जी महाराज के भव्य फूल बंगला व अलौकिक छप्पन भोग के दर्शन एवं श्रृंगार कराये गये। साथ ही विराट ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हाथरस के अलावा अलीगढ़, मथुरा, आगरा, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ आदि सहित अन्य तमाम स्थानों के पहलवानों ने अपनी मल्ल विद्या का प्रदर्शन किया और जौहर दिखाये।

Read More »

पूर्व सपा विधायक से मांगी चौथः धमकी भी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी से सादाबाद के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल को धमकी भरा खत मिलने से भारी सनसनी फैल गई है और पूर्व विधायक ने आज पुलिस कप्तान से मिलकर प्रभावी कार्यवाही व सुरक्षा की मांग की है।
सादाबाद के पूर्व सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने भारत बंद के दौरान कोतवाली में बैठकर स्थिति पर नजर रखे जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के पास पहुंचकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा और पत्र में कहा गया है कि उन्हें 5 सितम्बर की दोपहर रजिस्टर्ड डाक से एक लिफाफा आया और उसमें रखे पत्र में किसी मुकेश चौहान निवासी गौतम बुद्ध नगर नामक व्यक्ति ने कथित रूप से 10 लाख रूपये की चौथ मांगी गई है और रूपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।
शिकायती पत्र में पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि उन्हें किसी राजनैतिक विरोधी के कुचक्र का प्रयास दृष्ट्या प्रतीत होता है तथा उन पर व उनके परिजनों पर पूर्व में प्राण घातक हमले किये गये हैं जिनके अभियोग लम्बित हैं। इस पत्र से मेरे परिवार में भारी असुरक्षा एवं भय व्याप्त है। पूर्व विधायक ने पुलिस कप्तान से मांग की है कि उनके व उनके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए प्रभावी कार्यवाही कर दोषी को दण्डित किया जाये व रिपोर्ट दर्ज कर सुरक्षा की जाये।

Read More »

दुकान से हजारों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मैण्डू रोड स्थित एक लोहे समान बिक्री की दुकान में अज्ञात चोर सेंध लगाकर हजारों रूपये का सामान चोरी कर ले गये तथा आज सुबह जब दुकान खोली गई तो दुकान में से अर्द्ध बेहोशी की हालत में एक व्यक्ति निकला जिसे देख मौके पर लोगों की भीड लग गई।
बताया जाता है शहर के पुराना मिल निवासी हिमांशु मित्तल की मैण्डू रोड पर शिव आयरन स्टोर के नाम से दुकान है जिसमें बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने सेंध लगा ली और हजारों रूपये का लोहा चोरी कर ले गये तथा आज सुबह जब दुकान खोली तो उसके अन्दर अर्द्ध बेहोशी जैसी हालत में एक व्यक्ति मिला तथा सूचना पाकर मौके पर कोतवाली के एसआई मनोज शर्मा पहुंच गये और घटना की छानबीन की तथा नशे व बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति को भगा दिया गया।

Read More »