Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

राजेंद्र यादव को बेस्ट एडुकेटर अवार्ड

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय द एशियन स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल राजेंद्र यादव को शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए बेस्ट एडुकेटर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था एस. चाँद द्वारा आयोजित ‘दा परोगरेसीव टीचर कोन्सलेव‘ दिल्ली में एक भव्य सम्मान समारोह में शिक्षा जगत में अतुलनीय कार्य करने वाले संपूर्ण भारतवर्ष से 42 शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के आकर्षण के रूप में फिनलैंड से आये एक क्रांतिकारी शिक्षाविद मिक्को लेपनन थे। जिन्होंने वहाँ एक सफल नवीन शिक्षा पद्यति को दिया ।देश के जाने माने शिक्षाविदों की गरिमामयी उपस्थिति में यह अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल आसिम मंसूर, कोऑर्डिनेटर राजेश यादव ने हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में ब्रजेश यादव, विष्णु अग्रवाल, आशुतोष वर्मा, अनुज यादव, शिवनाथ यादव, गौहर नायाब, अनिल बघेल, चंद्रकांत, सनी, मनीष पल, धर्मेंद्र कुमार, उपेंद्र पाल, साहिल, आरुषि, पूजा पालीवाल,रूबी,आकांक्षा,शिवानी आदि शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Read More »

हजरत शाह संदल मियां उर्स पाढ़म में 12 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हजरत शाह संदल मियां की दरगाह पर हजरत शाह मोहम्मद इशहाक मियां का सालाना 28 वां उर्स 12 सितंबर से शुरु होगा। बुधवार को बैठक कर उर्स की रुपरेखा तैयार की गई।
उर्स के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अबरार अहमद उर्फ भूरे मिस्त्री एवं फहीम अख्तर ने बताया कि 12 सितंबर को उर्स में महफिल-ए-शमा के आयोजन के साथ 13 सितंबर को कुलशरीफ के साथ उर्स का समापन होगा। उर्स में झारखंड के मौलाना अख्तर नूरी शिरकत करेंगे। वहीं हजरत शाह मुहम्मद अजीमुद्दीन होंगे। उर्स में शमीम अनवर कब्बाल अल्लाह की शान में कलाम पेश करेंगे।

Read More »

शान्ति भंग में युवक को जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रसूलपुर पुलिस ने शान्ति भंग की धारा में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना रसूलपुर पुलिस ने गालिब नगर निवासी जहीरउद्दीन पुत्र हाफिस जैनउद्दीन को विगत रात्रि में गस्त के दौरान संदिग्ध हालत में सड़क पर घूमते हुए दबोच लिया। जिसके खिलाफ शान्ति भंग की धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।

Read More »

आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत उपकरणों में लगी आग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के रानी नगर में विगत रात्रि में आकाशी बिजली गिरने से घर में रखे विद्युत उपकरण जलकर स्वाह हो गये। थाना उत्तर के रानी नगर निवासी कालीचरन पुत्र किशन विगत रात्रि में वारिस होने पर अपने घर के कमरें में सो रहा था। बरसात के दौरान अचानक जोरदार आवाज के साथ आकाशी बिजली उसके घर पर गिरी। जिससे उसके घर के वि़द्युत उपकरणों में आग लग गयी। वही मकान में दरार आ गयी। विद्युत उपकरण जलते ही परिजनों में हडकम्प मच गया। परिजन घर से बाहर निकल भागे। काफी देर बाद परिजन घर के अन्दर गये। देख कि टीवी फ्रीज आदि सामान जल चुका है।

Read More »

शेख लतीफ में विद्युत टीम के साथ मारपीट जेई लाइनमैन घायल

मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में दी तहरीर
घायलों का कराया गया डाक्टरी परीक्षण
क्षेत्रीय लोगों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र इमामबाड़ा स्थित शेख लतीफ में विद्युत चैकिंग करने गयी। विद्युत विभाग की टीम को विरोध का सामना करते हुए हाथापाई हो गयी। इतना ही नही क्षेत्रीय लोगों ने पथराब कर टीम को खदेड़ दिया। जिसमें घायल जेई लाइन मैन ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया।
बताते चले कि गांधी पार्क विद्युत केन्द्र के जेई राजकुमार पुत्र मन्सू सिंह अपने साथ लाइनमैन सुरेन्द्र सिंह पुत्र मैमसिंह अन्य लोगो के लेकर शेख लतीफ इमामबाडा में शिकायत मिलने पर कॉम्पलेण्ड सही करने के लिए गये थे। उसी दौरान विद्युत टीम को देख कुछ लोग अवैध कटियों को हटाने लगे। जिसको देख विद्युत टीम के लोगो ने फोटो खीचना शुरू कर दिया।

Read More »

करंट लगने से युवती अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के मुस्ताक बिल्डिंग निवासी एक महिला विद्युत करंट लगने से अचेत हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र मुस्ताक बिल्डिंग निवासी रेशमा पुत्री बब्बीभाई अपने घर पर साफ -सफाई कर रही थी। उसी दौरान विद्युत उपकरण में उतर करंट से उसको जोरदार करंट लग गया। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गयी। जिसको परिजनों ने करंट से दूर करने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More »

विषाक्त सेवन से व्यक्ति अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के हाथवन्त में विषाक्त सेचन से एक व्यक्ति अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए रात्रि में ही जिला अस्पताल लाया गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव हाथवन्त निवासी 53 वर्षीय किशोरीलाल पुत्र रामेश्वरदयाल ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। व्यक्ति की हालत खराब होता देख परिजनों के होश उड गये। जिसको रात्रि में ही उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोग की मौत दो लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में दो लोगो की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल चौकी क्षेत्र सागर रतना होटल के समीप विगत रात्रि में बाइक सवार तीन लोग डिवाइडर से टकरा गये। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दो लोग घायल हो गये। घायलों को चौकी पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुची। जहां घायलों ने अपने नाम टूण्डला क्षेत्र मौहम्मदाबाद निवासी रहीशपाल की पत्नी 48 वर्षीय शान्ति अनिल कुमार उर्फ सुभाष पुत्र रहीशपाल बताया जबकि मृतका का नाम 50 वर्षीय रहीशपाल पुत्र चुन्नीलाल बताया गया। उक्त तीनों लोग बाइक द्वारा फिरोजाबाद की ओर से अपने घर के लिए जा रहे थे। मृतक के शव का जिला अस्पताल में आज पोस्टमार्टम कराया गया। वही दूसरी घटना में थाना मटसैना क्षेत्र के गांव बजीरपुर जेहलपुर निवासी 40 वर्षीय मानिकचन्द्र पुत्र एवरन सिंह भी थाना रसूलपुर क्षेत्र हाईवे पर अज्ञात वाहन के रौदने से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गये। जिसके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव गोविन्दपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव गोविन्दपुर निवासी रामचन्द्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र संदीप ने आज सुबह अज्ञात कारणो के चलते स्वंय को घर पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही इलाका पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया।

Read More »

जर्जर हो रही है नगर निगम सुभाष मार्केट

बरसात में खिसक गयी हैं कई ईटें सीढ़ियों की
दुकानदार काफी परेशान-कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
मेयर नूतन राठौर ने कहा-तुरंत देख कर निदान को उठायेंगी कदम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जैसे जैसे बरसात बढ़ती जा रही है वैसे वैसे शहर में जर्जर मार्केटों के हालात भी बिगड़ते जा रहे हैं। पूर्व में शास्त्री मार्केट के बारे में आप सबको अवगत करा चुके हैं। आज का ताजातरीन मामला है सुभाष तिराहा स्थित सुभाष मार्केट का।
जिसमें ऊपरी मंजिल में बनी दुकानों के दुकानदार काफी परेशान हैं कारण सारी मार्केट में बरसात का पानी रिस रहा है जगह जगह से जर्जर हो रही है, कभी भी गिरने जैसे हालात है। ऊपरी वाली मार्केट के ऊपरी सीढ़ियों की कई ईटें खिसक भी गयी हैं। जीने गिरासू हालत में हैं। ऐसे में इस नगर निगम सुभाष मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि अगर ऐसे ही चलता रहा और नगर निगम ने कोई सुध नहीं ली तो आगामी समय में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नगर निगम मेयर नूतन राठौर से जब इस बारे में बात की गयी और उन्हें सारे मामले से अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि वे अभी तुरन्त वहां जाकर निरीक्षण करतीं हैं और देखती हैं, उसके बाद मार्केट की स्थिति को देखते हुये आगे कदम उठाती हैं।

Read More »