Monday, November 25, 2024
Breaking News

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भब्य शुभारम्भ

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा रायबरेली अंतर्गत न्याय पंचायत अलावलपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह 2017-18 का आयोजन हुआ जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी गौरा राकेश कुमार एवं मुख्य अतिथि राही विकास क्षेत्र के अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ रमेश सोनकर ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात ध्वजारोहण मार्च पास्ट सलामी कथा प्रतियोगिता शपथ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र का दौरा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया l शुभारंभ के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी गौरा ने अपने संदेश में कहा कि खेल मानव की जन्मजात प्रवृत्ति और जीवन शैली का हिस्सा है जिसका वर्तमान परिदृश्य में बहुआयामी स्थान है l खंड शिक्षा अधिकारी का औरत का मुख्य अतिथि ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर कबड्डी बालक न्याय पंचायत गौरा तथा के मध्य हो रही प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्तर पर बालक में 50 मीटर दौड़ में सचिन खुरई प्रथम तो राजकुमार जलालपुर धई द्वितीय 2 मीटर दौड़ में विशाल गौरा प्रथम तो मोसिन जलालपुर धई द्वितीय रहे कबड्डी में गौरा प्रथम तो जलालपुर दही द्वितीय रहा है l प्राथमिक स्तर बालिका में 50 मीटर दौड़ में शिवानी अलावलपुर प्रथम तो रिंकी बिनोवा द्वितीय रही 200 मीटर दौड़ में अर्चना फूल रही प्रथम तो ज्योति जलालपुर धई द्वितीय रही कबड्डी में खुल रही प्रथम तो गौरा द्वितीय रहा लंबी कूद में रुचि पांडे बिनोवा प्रथम रहे l पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर पर बालक 2 मीटर दौड़ में शिवाजी खुल रही प्रथम तो अभिषेक रसूलपुर धरावा द्वितीय रहे 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद कासिम व मोहम्मद हाशिम जलालपुर धई क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे कबड्डी में जलालपुर धई प्रथम तो गौरव द्वितीय रहा लंबी कूद में अयोध्या बिनोवा प्रथम तथा अनस जलालपुर धई द्वितीय रहे पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर बालिका में 60 मीटर दौड़ में सलोनी अलावलपुर प्रथम तो आकांक्षा जलालपुर धई द्वितीय रही 400 मीटर दौड़ में कविता बिना प्रथम तो अनुपमा मौर्य द्वितीय रही कबड्डी में अलावलपुर प्रथम तो जलालपुर धई द्वितीय लंबी कूद में रुचि सिखाती प्रथम रही गोला फेंक में ऋषि अलावलपुर प्रथम रही प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गौरा अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ भवन बहादुर यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ और शैलेश पांडे अध्यक्ष बेसिक शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन रायबरेली धर्मेंद्र कुमार शर्मा एबीआरसी रामकिशन यादव रामकृपाल व्यायाम शिक्षक राघवेंद्र सिंह एनपीआरसी गण तथा विकास क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षकों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया l

Read More »

लकड़ी माफियाओं का दिख रहा दबदबा

चकरनगर, इटावाः राहुल तिवारी। आजकल लकड़हारों ने जंगल को पूर्णतयः नष्ट करने की मानो कसम सी खा रखी हो। देखा जा सकता है दिनदहाड़े लकड़ी का चलता व्यापार सड़कों पर पुलिस प्रशासन और रेंज विभाग पूर्ण रूप से गांधारी पट्टी बांधे बैठा है और बगैर नंबर के ट्रैक्टर चोटी तक भरकर लकड़ी का व्यापार करने में जुटे हुए हैं। चकरनगर क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों का कटान, जंगलों के किनारे खड़े पेडों का कटान बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसमें शीशम, आम, नीम, बबूल, पापरी, छेंकुर यूं कहें कि जो प्रतिबंधित लकड़ी है उसे भी धड़ल्ले से काट छांट कर दिनदहाड़े ट्रेक्टरों में भरकर गंतव्य स्थानों तक ले जाया जा रहा है। साथ में लगे चित्र में बगैर नंबर का टेक्टर ड्राइवर धड़ल्ले से लुधियानी रोड पर निवाड़ी की तरफ फर्राटे भरता चला जा रहा है।

Read More »

मतदान के प्रति किया जागरुक

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान एवं तपेश्वरी प्रसाद गुप्ता सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बिरहाना रोड स्थित केपीएम अस्पताल नयागंज  चौराहा एवं फूलबाग चौराहा पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा विशेष मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान में मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष लखन शुक्ला के नेतृत्व में फूल बाग चैराहे एवं सचिव हरीश तिवारी के नेतृत्व में नयागंज चैराहा तथा गुप्ता प्रसाद सेवा संस्थान द्वारा केपीएम अस्पताल में जन जागरुकता अभियान चलाया गया। लखन शुक्ला ने बताया कि संस्थाओं के पदाधिकारी द्वारा पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया पोस्टर में पहले मतदान फिर जलपान, अंकल आंटी कर लो नोट जरुर देना वोट, मेरा देश मेरा वोट, उंगली पर वोट का निशान समझदार मतदाता की पहचान, जैसे स्लोगन लिखे हुए लोग पोस्टर लेकर चल रहे थे। बाजार में जाकर व्यापारियों को जागरुक किया स्कूल कॉलेज जा रहे छात्र-छात्राओं को जागरुक किया। लोकतंत्र के महाकुंभ में वोट देना जरुरी है।

Read More »

लाला का नगला में रालोद प्रत्याशी का जोरदार स्वागत

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। पालिकाध्यक्ष पद के रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन ने अपने सघन जनसम्पर्क अभियान के तहत शहर में मुस्लिम समाज के साथ सर्वसमाज के लोगों के साथ जनसम्पर्क किया वहीं उन्होंने लाला के नगला में आयोजित नुक्कड़ सभा को भी सम्बोधित किया। रालोद प्रत्याशी का सर्वसमाज के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन को भारी मतों से जिताने का आर्शीवाद भी दिया।
रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुझे जनता का आर्शीवाद मिला तो मैं शहर की समस्याओं के समाधान के साथ सर्वसमाज के लोगों के मान सम्मान और स्वाभिमान का पूरा ख्याल रखूंगा और शहर में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की एकता को बनाये रखूंगा। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से बढे हुए टैक्स को खत्म कराऊंगा तथा गरीब लोगों के राशन कार्ड शहर में काउण्टर लगाकर बनवाये जायेंगे।

Read More »

मनरेगा योजना अन्तर्गत सोशल आडिट के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने का निर्देश

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। मनरेगा योजना अन्तर्गत कार्यो को पादर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ ही युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सोशल आडिट के सहित मनरेगा योजना अन्तर्गत कराये गये कार्यो के सोशल आडिट पाये गये त्रुटियों/कमियों के अनिस्तारित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारण कराकर उसके आख्या शीघ्रता शीघ्र मुहैया करायें। जिओ मनरेगा लेबर बजट तैयार कराये जाने हेतु महात्मागांधी मनरेगा जिला स्तरीय प्रकोष्ठ द्वारा दी गयीं जानकारियों के अनुरूप कार्य करें तथा मनरेगा योजना अन्तर्गत गुड गर्वेन्स यथा सिटीजन इनफार्मेशन डिस्प्ले बोर्ड, जाब कार्ड बेरीफिकेशन, 7 रजिस्टर, केस रिकार्ड/ वर्क फाइल पर विशेष ध्यान दे तथा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 को भली भांति जान कर उसको अमल में ला कर मनरेगा संबंधित कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करें।
विकास भवन के कक्ष में उपश्रम रोजगार मनरेगा/संयुक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक डीसी मनरेगा पीएन दीक्षित ने यह निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधानों की आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि मनरेगा की धारा – 14 की उप धारा – 6 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए श्रम बजट निर्धारण हेतु निर्देशां का पालन करना जरूरी है। अधिनियम 2005 की धारा- 14 की उप धारा -6 के अनुसार डीएम/जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा प्रत्येक वर्ष के माह दिसंबर व आगामी वर्ष के लिए जनपद में अकुशल श्रम की मांग, आवश्यकता के अनुरूप कार्यो का चिन्हांकन एवं मनरेगा श्रमिकों की मांग के अनुरूप कार्यक्रम किये जाने हेतु श्रम बजट निर्धारण करके कार्यो को पूरा करने का दायित्व दिया गया है, जिसको भली भांति जानना जरूरी है।

Read More »

साहित्यकार शायर मंगल नसीम को भारतेंदु हरिश्चंद 2017 नवाजा गया

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ने अपना चतुर्थ अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव रविवार 19 नवम्बर की सुबह प्रातः 9 बजे से पी.के. रोड, रेलवे अधिकारी क्लब, नई दिल्ली-1 में श्री जितेन्द्र निर्मोही (वरिष्ठ साहित्यकार, कोटा राजस्थान) जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ इंदु शेखर थे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रो. सरन घई (अध्यक्ष विश्व हिंदी संस्थान, कनाड़ा) एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सेवी डॉ अशोक मैत्रेय, हरिसुमन बिष्ट वरिष्ठ कथा एवं उपन्यासकार (सचिव ,भोज पुरी अकादमी दिल्ली), डॉ देवनारायण शर्मा (अध्यक्ष देशज हिंदी समिति ), डॉ रमा दिवेदी (वरिष्ठ साहित्यकार हैदराबाद एवं डॉ राम कुमार चतुर्वेदी, कवि एवं व्यंग्यकार (मध्य प्रदेश )उपस्थित हुए !
सभा में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के समुख दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरान्त सरस्वती वंदना सरस्वती पुत्री मंजू वशिष्ठ ने अपने मधुर कंठ से की। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान मंच के पदाधिकारियों रामकिशोर उपाध्याय, त्रिभुवन कौल, सुरेशपाल् वर्मा, श्वेताभ पाठक, अकेला ईलाहाबादी और ओमप्रकाश शुक्ल द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर किया गया, इसके उपरान्त मंच के महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल ने मंच की गत एक वर्ष की साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ‘ वर्तमान में साहित्य एवं साहित्यकार तथा ‘कविता के समक्ष वर्तमान की चुनौतियों ‘ पर एक परिचर्चा आयोजित की गई जिसमें कई वरिष्ठ साहित्यकार डा. पुष्पा जोशी, प्रमिला आर्य, डा,अतिराज सिंह, त्रिभवन कौल देश ने अपने विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने मंच के कार्य की भूरी भूरि प्रशंसा की। इस सुअवसर पर ओमप्रकाश शुक्ल द्वारा रचित काव्य पुस्तक ‘गांधी और उनके बाद’ एवं मँच की स्मारिका ‘उत्कर्ष की ओर (वार्षिकी 2016-2017 )का विमोचन भी सभा में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।

Read More »

मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 नवम्बर को

कानपुर देहात:जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) केदारनाथ सिंह ने बताया कि पंचायत एवं नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल एवं शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पोलिंग पार्टी में लगाये गये मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अकबरपुर हिन्दी भवन में 23 नवम्बर 2017 को दोनो पालियों में प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9ः30 से 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा 24 नवम्बर 2017 को प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 12ः30 बजे तक तथा छूटे हुए मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 24 नवम्बर 2017 को अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया है।

Read More »

समाज का पुश्तैनी कार्य-उसका जातीय सम्बोधन नही-श्याम साधु

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। किसी भी मानव समाज का पुश्तैनी कार्य उस समाज का जाति सम्बोधन होना, उसके कार्य को अपमानित करता है जबकि कोई भी कार्य छोटा-बड़ा नही होता है। उक्त विचार पर्यावरण एवं पशु सेवी श्याम साधु ने प्रान्तीय संयोजिका श्रीमती मंजू सिंह (काकुस्थ) नाम देव महा सभा उत्तर प्रदेश (रजिस्टर्ड) के निवास पर उनकी चित्रकूट यात्रा के पूर्व उन्हें और सम्पूर्ण नामदेव समाज को षुभकामनाएं देने उनके निवास पधारे। इस अवसर पर प्रान्तीय संयोजिका मंजू सिंह (काकुस्थ) ने अपने निवास के एक हाल को संत शिरोमणि हाल को घोषित कर श्री श्याम साधु से फीता कटवाकर उद्घाटन किया। श्याम साधु ने यह भी कहा कि जीविको पार्जन हेतु किये गये कार्य को जातीय सम्बोधन बनाना अशिक्षित एवं विकृति मानसिकता का द्योतक है।

Read More »

विद्यालय की समस्या से सीडीओ को कराया अवगत

सलोन, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विद्यालय की समस्या से सीडीओ को अवगत कराते एस0एस0पाण्डेय सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में बच्चों को बैठने के लिए उत्पन्न समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे के समक्ष समस्या रखते हुए कहा कि विद्यालय में 5 कक्षाएं संचालित है। लेकिन शिक्षण कार्य हेतु मात्र दो ही कक्ष है इन्हीं दोनों कमरों में पांचों कक्षाएं संचालित की जा रही है जिसके कारण बच्चों को टिकाऊ एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने में समस्या उत्पन्न हो रही है विद्यालय भवन के चारों तरफ गांववासी के अपने निजी खेत खलिहान होने के कारण कोई भी किसान अतिरिक्त कक्षा निर्माण हेतु जमीन देने को तैयार नहीं जबकि विद्यालय के खाते में पूर्व से एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की धनराशि पड़ी है प्रधानाध्यापक ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा छत पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने की अनुमति नहीं मिल सकती ऐसी दशा में यदि छत के ऊपर सीमेंट की चादर डालकर शिक्षण कार्य की अनुमति प्रदान कर दी जाए तो बच्चों को टिकाऊ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए प्रस्ताव का समर्थन ग्राम प्रधान हरिमोहन के साथ साथ एसएमसी अध्यक्ष रामचंद्र सदस्य रमेश कुमार गौर सहित अन्य सदस्यों एवं अभिभावकों ने मुख्य विकास अधिकारी बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए छत पर सीमेंट चादर डालने की अनुमति प्रदान करने का निवेदन किया

Read More »

डीह ब्लाक अध्यक्ष ने फीता काट कर किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत परशदेपुर से अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्यासी हाजी अब्दुल कय्यूम खान ने चुनाव संचालन हेतु कार्यालय खोला जिसका उद्घाटन विधान सभा प्रभारी रजवाड़ी प्रसाद डीह ब्लाक अध्यक्ष फूलचन्द्र ने फीता काट कर उद्घाटन किया। विधान सभा प्रभारी ने कहा कि ये हाजी कय्यूम की जीत नही कांग्रेस की जीत होगी सभी कार्यकर्ता तन मन से प्रचार में लग जाये और भारी मतो से विजयी बनाये।

Read More »