Monday, November 25, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आईटीआई डेरापुर का किया निरीक्षण

कानपुर देहात । पूर्व राष्ट्रपति के क्षेत्र तहसील डेरापुर में निर्माणाधीन आई0टी0आई0 में पठन-पाठन का कार्य जल्द शुरू करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली। इसीक्रम में वहां हो रहे मिट्टी के कटाव, कार्य की कम प्रगति आदि के सम्बन्ध में नाराजगी प्रकट की और सख्त निर्देश दिये गये कि कार्य को न केवल जल्द से जल्द पूरा कराया जाये, बल्कि गुणवत्ता एवं मानक का भी विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने शिक्षण कार्य के लिए बनाये जा रहे भवन, शौचालय, रैम्प, लैब आदि में जाकर कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसी दौरान उन्होंने परिसर में सोलर पैनल लगाये जाने के भी निर्देश दिये।

Read More »

वृंदावन के टीवी हॉस्पिटल परिसर में चला एमवीडीए का बुल्डोजर

मथुरा। वृंदावन में टीवी हॉस्पिटल में विकसित की जा रही आवासीय कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के लिए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची। जहां कॉलोनी में विकसित हो रही सड़क को तोड़ने की कार्यवाही की। प्राधिकरण के अवर अभियंता एसडी पालीवाल ने बताया कि टीवी हॉस्पिटल के पीछे स्थित परिसर में अवैध कॉलोनी निर्माण की सूचना मिली। जिस पर प्राधिकरण कार्यवाही करने पहुंचा है। वही प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर श्री ब्रज सेवा समिति टीवी सैनिटोरियम ट्रस्ट द्वारा ही संचालित ब्रज हेल्थ केयर हॉस्पिटल के मार्ग से निर्माणाधीन परिसर में दाखिल हुई। क्योंकि अभी विकसित की जा रही कॉलोनी का रास्ता अलग से नहीं दिया गया है। टीवी हॉस्पिटल के सचिव राधा कृष्ण पाठक ने बताया कि यहां कॉलोनी निर्माण नहीं किया जा रहा है, बल्कि हॉस्पिटल का विस्तारीकरण योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। जिससे भविष्य में टीवी सेनेटोरियम द्वारा और अधिक रोगियों को सेवाएं और सुविधाएं प्रदान की जा सके।

Read More »

यमुना का जलस्तर बढा, लबालब होने लगे ताल तलैया

मथुरा। मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। किसानों की धड़कनें तेज है हालांकि धान की रोपाई कर रहे किसानों को राहत मिली है लेकिन जिस तरह का मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया जा रहा है, उससे किसान और अन्य लोगों को इस दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अवगत कराया है कि निदेशक, इंचार्ज भारत सरकार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग राज्य मौसम पूर्वानुमान केन्द्र लखनऊ के प्राप्त सूचना के अनुसार 10 से 13 जुलाई के मध्य में अन्य जनपदों के साथ साथ जनपद मथुरा में आंधी, मेघ, गर्जन, वज्रपात एवं वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। जान माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुए बचाव के आवश्यक उपाय एवं आवश्यक संसाधन, व्यवस्था करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना, जन हानि से बचा जा सके। आंधी, मेघ गर्जन, वज्रपात एवं वर्षा से अपने आपको सुरक्षित करते हुए फसल, फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। दिशा निर्देश का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करें जिसमें तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के निचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें।

Read More »

निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

फिरोजाबाद। साध्वी कंप्यूटर सेंटर व आर.एस. मढ़ावार विद्या मंदिर द्वारा आयोजित 30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का समापन बी.आर. मिलन वाटिका रामनगर में रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष शेर सिंह थाना लाइनपार, विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर प्रत्याशी उज्जवल गुप्ता, सत्यवीर गुप्ता नेता, रमा भदोरिया, सुनील दत्त गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, रामचंद्र वर्मा, राजकिशोर वर्मा व प्रशांत वशिष्ट द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से किया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में साध्वी कंप्यूटर सेंटर की टीम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 रू. का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही टीम को राज्य स्तर में चयनित होने पर लखनऊ में अगस्त में अपनी प्रस्तुती देगी। कार्यक्रम के थाना लाइनपार प्रभारी शेर सिंह व सहयोगी महिला पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी।

Read More »

विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का सीएमओ ने फीता काटकर किया शुभारंभ

फिरोजाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को सीएमओ डॉ रामबदन राम ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का द्वितीय चरण का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह पखवाड़े 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें लक्षित दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित कर सेवाएं दी जा रही हैं।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ राम ने कहा कि विश्व जनसंख्या पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला चरण 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा तथा दूसरा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का मुख्य उद्देश परिवार को सीमित रखने के लिए जन जागरूकता लाना एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गति प्रदान करना है।

Read More »

ढीला खोली के कारण जान जोखिम में डालकर निकलते हैं राहगीर और स्कूली छात्र-छात्राएं

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बे के नवनिर्मित पुल से महावतपुर साहब को जाने वाले मार्ग में विभागीय और ठेकेदारी की ढीला खोरी का नतीजा यह है कि कई बार समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद भी आज तक मार्ग पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो सका। जिसके कारण किशनपुर कस्बे स्थित सर्वाेदय इंटर कॉलेज आने वाली छात्र छात्राओं सहित बाजार के लिए आने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है। बीते दिनों उच्च अधिकारियों ने कुछ संज्ञान लिया तो ठेकेदार के द्वारा 3 से 4 डंपर मिट्टी डालकर काम को फिर बंद कर दिया गया। नतीजा यह हुआ कि अगर कोई ट्रैक्टर भूसा वगैरह याद करने के लिए तो 11000 की तार में उसकी गाड़ी छु जाएगी जिससे कि कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है।

Read More »

सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती: जिलाधिकारी

कानपुर देहात। सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती अगर लगन के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है। उक्त बात मंगलपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आर्य भट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रतिभा अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा संसाधन की मोहताज नहीं होती है। कम संसाधनों के द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात का नाम ही मात्र देहात है यहां के कुशाग्र पाण्डेय ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना नाम द्वितीय स्थान पर अंकित कराकर जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि कम नंबर मिलने पर परेशान नहीं होना चाहिए, बल्कि जो कमी रह गई है उस पर विचार कर कड़ी मेहनत कर अपना लक्ष्य हासिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चो को अच्छे नंबर मिले है, उन्हे कभी घमंड नहीं करना चाहिए और अधिक मेहनत कर इससे और अच्छे नंबर प्राप्त करने पर विचार करना होगा।

Read More »

10 जुलाई को अनुपस्थित या अवकाश लेने वाले शिक्षकों का मांगा गया ब्योरा

♦ सरकारी आचरण नियमावली के तहत हो सकती है बड़ी कार्यवाही
कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में हाल में हुई तबादला प्रक्रिया में 69000 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को कार्यमुक्त किए जाने से रोक दिया गया है। इसका कारण 69000 भर्ती को लेकर चल रही न्यायालय में सुनवाई है। कार्यमुक्त करने से रोकने से नाराज शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव कर धरना दिया। उन्होंने कार्यमुक्त करने की मांग की। निदेशालय में एकत्र विभिन्न जिलों से आई महिला शिक्षकों ने कहा कि न्यायालय में मामला कई बार सालों तक चलता है। ऐसे में सिर्फ इस आधार पर उनको तबादले का लाभ न देने का और कार्यमुक्त न करने का निर्णय ठीक नहीं है। इससे शिक्षक व उनके परिजन काफी परेशान हैं।

Read More »

अग्रवाल समाज की हुंकार रैली में जयपुर पहुंचने का आह्वान

बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की एक सभा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने सभी वैश्य व्यापारी बंधुओं से 23 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर रैली में पहुंचने का आह्वान किया। अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित बैठक में अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि श्एक दिन समाज के नामश् कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रवाल वैश्य समाज के राजनीतिक उत्थान के लिए व राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक हितों के लिए व्यापारी आयोग बनवाने मांग की जाएगी। रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में अनेक केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकार के मंत्री भाग लेंगे। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर कस्बे से वैश्य व्यापारी अग्रवाल बंधु रैली में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे। सभा में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने युवाओं से आह्वान किया कि भारी संख्या में समाज हित में रैली के लिए एक दिन समर्पित करें।

Read More »

ऊंचागांव पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, दो दबोचे

मथुरा। थाना मगोर्रा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने धनगर ब्रदर्स पेट्रोल पंप ऊंचा गांव से लूट कर भागे दो अर्न्तराज्यीय बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से दोनों लुटेरे घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से लूटे गये 15 हजार रुपये नकद, लूट में प्रयोग की गई एक बिना नम्बर मोटर साइकिल बरामद हुई है। थानाध्यक्ष मगोर्रा पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि रघुवीर पुत्र राजाराम निवासी पेपर मिल कनक स्विमिंग पूल के पास खरेली थाना खरेली जनपद अलवर राजस्थान तथा नवरतन पुत्र चरत सिंह निवासी ग्राम लोब थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा की घेराबंदी की गयी। बदमाशों से लालपुर नहर पुल के पास पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें दो लुटेरे गोली लगने से घायल हुए हैं।

Read More »