ऊंचाहार, रायबरेली। हरबन्धनपुर गाँव निवासी बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
गाँव निवासी रामप्रकाश पाल का बेटा सूर्या पाल 22 वर्ष सोमवार की सुबह बाइक से ऊंचाहार की तरफ जा रहा था, तभी अरखा बाजार में अज्ञात लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल
ऊंचाहार, रायबरेली। पहली घटना ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बीकरगढ़ तिराहे के पास की है, जहां सोमवार की दोपहर बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। घटना में गिरकर बाइक सवार तमील अख्तर 35 वर्ष निवासी कस्बा ऊंचाहार व अजय पाल 45 वर्ष निवासी काजीपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ घायल हो गये। राहगीरों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
दूसरी घटना नगर स्थित ओवर ब्रिज की है। जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सुनील कुमार 32 वर्ष व उनके चाचा रतिराम 60 वर्ष निवासी पूरे लाला मजरे सांवापुर नेवादा घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
प्रदेश के 10 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जायेगी
लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ऑनलाइन ग्रामीण शिक्षा ‘पहल’ कार्यक्रम का सरोजनीनगर स्थित राजकीय यू0पी0 सैनिक इण्टर कॉलेज से शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा द्वारा आईआईटी कानपुर के सहयोग से तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 10 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जायेगी।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि ऑनलाइन ग्रामीण शिक्षा ‘पहल’ एक नई और अच्छी शुरुआत है। इन कक्षाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी विज्ञान एवं गणित से सम्बन्धित नवीनतम जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बनने वाला है, इस ग्रोथ इंजन को ताकत प्रदेश के बच्चे देंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सरकारी स्कूली बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाए, जिससे छात्र एक स्तम्भ के रूप में देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें। टेक्नोलॉजी के माध्यम से आज उत्तर प्रदेश में 10 सरकारी स्कूलों में व्यवस्था शुरू की गई, आगामी दिनों में 40 हजार स्कूलों में यह व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।
विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित हो रहे बच्चे
सलोन, रायबरेली। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में हरनाम सिंह बघेल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रघुपुर के ठ.म्क चतुर्थ सेमेस्टर की 12 प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा
प्रशिक्षण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन, बच्चों की उपस्थिति, स्वल्पाहार, विद्यालय प्रबंधन ,रिपोर्ट लेखन के साथ-साथ विद्यालय संचालन में कितने प्रकार के अभिलेखों का होना अनिवार्य है। उन सभी के संबंध में 4 माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इंटर्नशिप प्रशिक्षण के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा समस्त शिक्षण शिक्षणेत्तर कार्यकलापों में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर दक्ष करना है। इंटर्नशिप विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का अनिवार्य अंग है। हरनाम सिंह बघेल पीजी कॉलेज के द्वारा प्रशिक्षण में कोमल यादव ,शालू यादव ,शुभी सिंह, पूजा यादव, आरती ठाकुर ,अपर्णा सिह, शिवांगी त्रिपाठी, शिवांगी सिंह, सौम्या त्रिपाठी, अर्चना मौर्य, राना अंजुम ,सहाना अंजुम सहित एक दर्जन प्रशिक्षुओं जिनमें शिक्षण के साथ-साथ बच्चों की उपस्थिति, अनुशासन, स्वल्पाहार व्यवस्था, रिपोर्ट लेखन आदि शामिल है ।
22 मई को लगेगा रोजगार मेला
रायबरेली। आगामी 22 मई 2023 को जनपद के राजकीय आईटीआई गोराबाजार में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अग्रवाल एसोसिएट फरीदाबाद की कंपनी के द्वारा इल्जिन इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा हेतु किसी भी ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष की है चयन हेतु पात्र हैं। चयन के उपरांत अभ्यर्थियों को 10713 रुपये प्रतिमाह व कंपनी की अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 22 मई 2023 को सुबह 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोराबाजार रायबरेली में अपना संक्षिप्त बायोडाटा, आईटीआई, हाई स्कूल, इंटर की मार्कशीट व दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो आधार कार्ड की छाया प्रति दो प्रतियों में लेकर चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।
Read More »कर्नाटक में भाजपा की हार
कर्नाटक राज्य में बीजेपी के पतन के संभावित कारण क्या हो सकते हैं। आइए इसके कुछ कारणों के बारे में बताते हैं जो संभवतः केंद्र-सत्तारूढ़ भाजपा की हार का कारण बने हैं।
कर्नाटक में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने के संकेत दिये हैं। ऐसे में देश के राजनीतिक हलकों में पहले से ही अटकलों का दौर चल रहा है कि राज्य में बीजेपी के पतन के संभावित कारण क्या हो सकते हैं?
कर्नाटक में भाजपा की हार के प्रमुख कारणों में से एक राज्य में एक मजबूत राजनीतिक चेहरे की अनुपस्थिति को देखा जा रहा है। भाजपा ने पूर्व सीएम येदियुरप्पा की जगह बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन बसवराज बोम्मई बदलाव और प्रगति के मामले में जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफल रहे। इसके अलावा, कांग्रेस के पास उनके प्रमुख लोगों के रूप में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया जैसे मजबूत चेहरे हैं, जिसने भाजपा को गंभीर नुकसान में डाल दिया है।
वहीं कर्नाटक राज्य में भाजपा को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को इस चुनाव के दौरान दरकिनार कर दिया गया था। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी जैसे अन्य प्रमुख नेताओं को भी भाजपा ने टिकट से वंचित कर दिया था। इसने दोनों नेताओं को मैदान में प्रवेश करने से पहले कांग्रेस में शामिल होने का मौका दिया। तीनों नेता – बीएस येदियुरप्पा, जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी – राज्य में प्रमुख लिंगायत समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन नेताओं को पीछे की सीट पर बिठाने से पार्टी को नुकसान होता है।
कर्नाटक चुनावः नफरत की बाजार खत्म हुई है और मोहब्बत की दुकान खुली है-राहुल गाँधी
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। कर्नाटक में बजरंगबली के भरोसे चुनाव जीतने का सपना देख रही भारतीय जनता पार्टी को संकटमोचक ने पटखनी दे दी है। तमाम चुनावी सर्वेक्षणों को झुठला कर चुनाव जीतने का दावा करने वाली भाजपा ने दोपहर में अपनी हार मान ली और वह भारी सदमे में है। विधानसभा चुनावों के नतीजे ने राज्य में 38 सालों की परंपरा इस बार फिर बहाल हो गई। 224 सदस्यीय राज्य विधान सभा में कांग्रेस को 135 सीटें मिली हैं जबकि भाजपा को महज 66 सीटें जीत सकी है। जेडीएस के हिस्से में 19 व अन्य के खाते में 4 सीटें आई हैं। इस तीसरी ताकत का राज्य की राजनीति में कोई खास असर नहीं है।
भावी मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति कायम करने के लिए कांग्रेस रविवार को बंगलूरु में बैठक कर रही है। डी के शिवा कुमार और सिद्धारमैय्या दो ऐसे बड़े नेता हैं जिनके नाम पर विचार या जाना है। कर्नाटक की 224 सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी। 2,615 उम्मीदवारों के लिए 5.13 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले। चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक में 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ। यह 1957 के बाद राज्य के चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा रहा।
अपने लिंगायत समर्थन के आधार को मजबूत करने के लिए भाजपा के आखिरी मिनट के खले गए सारी रणनीति वफल साबित हुई है।
कर्नाटक की जनता ने हमें बड़ी जिम्मेदारी दी हैः प्रियंका
नई दिल्लीः जन सामना डेस्क। देश में आ रही आवाजों की राहुल गांधी पीएम बनेंगे के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका गांधी वाड्रा कहती हैं कि जैसा कि मैंने कहा, यह (कर्नाटक में सत्ता में आना) एक बड़ी जिम्मेदारी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कहती हैं कि मैं कर्नाटक के लोगों को बधाई देती हूं। उन्होंने पूरे राज्य में संदेश दिया है कि जनता ऐसी राजनीति चाहती है जो उनके मुद्दों को हल करे, ऐसी राजनीति जहां उनके मुद्दों पर चर्चा हो…कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के लोग दिखा दिया है कि अब डायवर्सन की राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि हम कुछ गारंटियों के साथ लोगों के पास गए और हमें उन्हें पूरा करना है। हमें लोगों के लिए काम करना है। जनता हमें बताएगी कि आगे क्या होगा।
वहीं कांग्रेस की जीत के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस की सराहना की और कहा कि यह परिणाम दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अजेय नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की ‘नकारात्मक, सांप्रदायिक और झूठे प्रचार वाली’ राजनीति का अंत होना शुरू हो गया है।
महापौर प्रत्याशी कामिनी राठौर ने मशरूर फातिमा को हराया
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच मण्डी समिति सहित सभी मतगणना केन्द्र मतगणना केन्द्र पाली इण्टर कालेज शिकोहाबाद, नवीन मण्डी स्थल सिरसागंज, ठा0 वीरी सिंह इं0 का0 टूण्डला, एल आर इं0का0 जसराना पर सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई। जिला व पुलिस प्रशासन की सभी तैयारियों के साथ एवं राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक डा0 हरिओम व जिलाधिकारी रवि रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की कड़ी मॉनिटरिंग में प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होकर परिणाम घोषित होने तक सकुशल सम्पन्न हुई,
Read More »हाथरस में भाजपा का फिर से खिला कमल, श्वेता चौधरी की ऐतिहासिक जीत
हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर निकाय चुनाव 2023 के तहत जनपद में गत 11 मई को मतदान आयोजित होने के बाद 13 मई को अलग-अलग तहसीलों पर जनपद की सभी नगर पंचायतों व नगर पालिका अध्यक्ष के लिए मतगणना आयोजित की गई। जिसमें हाथरस नगर पालिका परिषद के लिए मतगणना आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज पर आयोजित की गई। यहां हाथरस नगर पालिका के साथ ही नगर पंचायत मुरसान तथा मेंडू की मतगणना आयोजित की गई और मतगणना में हाथरस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर फिर से कमल का फूल खिला है और भारतीय जनता पार्टी का कब्जा बरकरार रहा है तथा हाथरस नगर पालिका परिषद क्षेत्र में समाजवादी पार्टी दूसरे एवं बहुजन समाज पार्टी तीसरे तथा कांग्रेस पार्टी चतुर्थ स्थान पर रही है। मतगणना को लेकर मतदान स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। वहीं हजारों समर्थकों की भीड़ मतगणना स्थल के आसपास जमा थी और समर्थक अपने हाथों में फूल माला, दुपट्टा आदि लेकर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए स्वागत हेतु तत्पर खड़े थे।
Read More »