मथुरा। उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम नगर निगम लखनऊ तथा द्वितीय चरण में नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा तम्बाकू वितरण के लिए लाइसेंस जारी किये जा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र में बिना लाइसेंस प्राप्त किये तंबाकू बेचना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ स्कूल एवं कॉलेज से 200 मीटर उपरान्त की लाइसेंस प्राप्त कर तम्बाकू बेचने की अनुमति होगी। कोटपा अधिनियम 2003 एवं नगर निगम मथुरा वृन्दावन तम्बाकू उत्पाद नियंत्रण लाइसेंस उपविधि 2021 के प्रावधानों के अंतर्गत तीन अप्रैल को जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम क्षेत्र में तीन तम्बाकू लाइसेंस आवेदकों रवि यादव पुत्र सुरेश यादव दुकान विक्रय केन्द्र सिविल लाईन मथुरा, भूरी सिंह पुत्र स्व. निनुआ दुकान विक्रय केन्द्र टाउनशिप चौराहा व प्रमोद कुमार पुत्र मनोहर लाल दुकान विक्रय केन्द्र रेलवे स्टेशन रोड धोली प्याऊ मथुरा को लाइसेंस वितरित किये गये।
Read More »एनटीपीसी में आयोजित कराते काते /कुमीते सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न
ऊंचाहार, रायबरेली। जिला कराते संघ के तत्वधान में व वर्ल्ड मॉडल सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश में कराते काते कुमिते सेमिनार दिनांक 2 अप्रैल को एनटीपीसी स्पोर्ट स्टेडियम शगुन हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सेमिनार में 50 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें उन्हें टूर्नामेंट में होने वाली छोटी-छोटी बारीकियों को सिखाया गया और उन्हें उसका विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य आगामी चौंपियनशिप में बच्चों के अच्छे प्रदर्शन हेतु किया गया था। सेमिनार के अंत में बच्चों को बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने जो कुछ सीखा है उसका नियमित रूप से अभ्यास करते रहें और उसे अपनी आदत में डालें ताकि चौंपियनशिप में पॉइंट निकालकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर सकें। वर्ल्ड मॉडन शॉतोकन कराते फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा सेमिनार हेतु नियुक्त शिहान संतोष ने अपने अनुभव और प्रशिक्षण को साझा करते हुए बच्चों को विभिन्न प्रकार के टेक्निक्स को सिखाया और उनकी गलतियों को दूर किया तथा उन्हें दूर करते हुए अभ्यास को एक नई रूपरेखा प्रदान की। इस अवसर पर जिला कराटे संघ के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया सेमिनार बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक रहा बच्चों ने विभिन्न प्रकार की चीजों को जाना हमें विश्वास है आगामी चौंपियनशिप में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा।
Read More »जिलाधिकारी के आदेश पर 15 नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये
रायबरेली। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेश पर क्रय एजेन्सी उ0प्र0 खाद्य विभाग की विपणन शाखा द्वारा ब्लाक रोहनियां, ब्लाक डलमऊ की उपमंडी द्वितीय, ब्लाक लालगंज की मण्डी द्वितीय, ब्लाक हरचन्दपुर में हरचन्दपुर द्वितीय, ब्लाक सलोन में सलोन मण्डी तृतीय एवं चतुर्थ एवं ब्लाक शिवगढ़ में शिवगढ़ द्वितीय में नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है। इसी प्रकार पी0 सी0 एफ0 द्वारा ब्लाक अमावां में सा0 स0 स0 लि0 बल्ला बावन बुजुर्ग, ब्लाक दीनशाहगौरा में सा0 स0 स0 लि0 गोविन्दपुर माधौ, ब्लाक खीरों में सा0 स0 लि0 पाहों, ब्लाक ऊँचाहार में सा0 स0 लि0 किशुनदासपुर, ब्लाक रोहनियां में सा0स0स0 सराय अख्तियार, ब्लाक महराजगंज में सा0 स0 स0 लि0 कोटवा मोहम्मदाबाद एवं ब्लाक सलोन में सा0 स0 स0 लि0 मोहनगंज तथा सूची में नये गेहूं क्रय केन्द्र खोले गये है।
Read More »मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के मनीरामपुर स्थित न्यू एक्सेल पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षाफल वितरण के दौरान सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय का समस्त परीक्षाफल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऊंचाहार कोतवाल बालेन्दु गौतम के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।
अतिथि के स्वागत में कालेज की छात्रा आरोही सिंह द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। विद्यालय के प्रबंधक प्रवीण मिश्र द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को कोतवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही खेल के क्षेत्र में अग्रणी, साँस्कृतिक कार्यक्रम में अग्रणी साथ ही अनुशासन में अग्रणी छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने निकलवाई जन जागरूकता रैली
मथुरा। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा के निर्देशन में आंगनबाड़ी संचालिका और बच्चों ने जन जागरूकता रैली निकाली। सीडीपीओ ने नॉर्मल स्कूल से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सोमवार को बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़े का आयोजन कस्बा के सौंख अड्डे स्थित नॉर्मल स्कूल में किया गया। आंगनबाड़ी महिलाओं और बच्चों ने कस्बा में रैली निकालकर गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया। सीडीपीओ पूर्णिमा पांडे ने बताया गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिया जाता है। गर्भवती महिलाएं अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों से सरकार से मिलने वाले आहार का प्रयोग करें।
Read More »चार दिन से जाम से जूझ रही कान्हा की नगरी
मथुरा। वृंदावन में वीकेंड पर लगने वाला जान अब आम हो गया है। आए दिन सड़कों पर भयंकर जाम देखने को मिलता है। जाम में फंसे लोगों को लगता है कि शहर की सड़कें जाम है और प्रशासन नदारद है। पिछले चार दिनों से धार्मिक नगरी जाम से कराहर रही है। स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आए तमाम श्रद्धालु खराब ट्रैफिक व्यवस्था से जूझ रहे हैं। जिले के आलाधिकारी जूझते ट्रैफिक सिस्टम से बेखबर दिखाई दे रहे हैं। जी हां पिछले चार दिनों से शहर का चप्पा चप्पा जाम की चपेट में नजर आ रहा है। मुख्य मार्ग के साथ गलियां भी अवरुद्ध हो चुकी है। कोतवाली के कुछ पुलिसकर्मी सीमित उपलब्धता के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का असफल प्रयास करते नजर आ रहे हैं, लेकिन जिले के तमाम आला अफसर टूटते ट्रैफिक सिस्टम से आंखे मूंदे बैठे हैं। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने बताया कि वृंदावन में लगने वाले जाम को लेकर कई बार अधिकारियों के साथ चर्चा हुई।
Read More »निर्धारित समय बाद भी व्यवस्थित नहीं हुए ई रिक्शा
♦ कागजों में ही सिमट कर रह गई, ई रिक्शा संचालन की व्यवस्था
मथुरा। क्षमता से अधिक ई रिक्शा के संचालन से गोवर्धन की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। डीएम ने ई रिक्शा व्यवस्थित कराने के लिए एआरटीओ, एसडीएम, पुलिस और नगर पालिका के ईओ को जिम्मेदारी सौंपी थी। इसी के परिपेक्ष अधिकारियों ने विगत दिनों पूर्व पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर ई रिक्शा संचालन की व्यवस्था को अलग अलग जोन में विभाजित किया था। एक अप्रैल से परिक्रमा मार्ग ग्रीन जोन में महज 400 ई रिक्शा संचालन कराकर व्यवस्था बनाने का आश्वासन डीएम को दिया गया। ट्रैफिक व्यवस्था कागजों में सिमट कर रह गईं, अभी तक ई रिक्शा व्यवस्थित नहीं हुए हैं।
युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव में चलाया सफाई अभियान
♦ सालों से जमी कीचड़ से मुक्त किया गांव पारसोली
मथुरा। नौहझील क्षेत्र के गांव पारसोली के युवाओं ने युवा शक्ति संगठन नाम से एक संगठन बनाया है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना और गांव को स्वच्छ रखना है।इसी क्रम में युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांव पारसोली में स्वच्छता अभियान चलाया।गांव की गलियों और नालियों में सालों से जमी कीचड़ को निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉली और बुग्गी के माध्यम से गांव से बाहर फेंका। गांव पारसोली विकास के मामले में सबसे पिछड़ा गाँव है, विकास कार्यों से कोसों दूर गांव को युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गंदगी मुक्त किया। जिससे गांव में बीमारियां ना फैलें, जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य रहें।युवा शक्ति संगठन के द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान से गांव की गलियां और नालियां साफ सुथरी दिखाई दे रही हैं। स्वच्छता अभियान के दौरान युवा शक्ति संगठन के योगेश पहलवान,बन्नो पहलवान, कल्लू, भूपेन्द्र मास्टर, सुरेश नेता, राहुल, महीपाल,देवन,रामू, दीपक, देवेन्द्र, भूरा, विष्णू, योगेश, धीरज ने गांव की गलियों और नालियों की सफाई में श्रमदान किया।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने आयोजित की बैठक
♦ भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रम पर की चर्चा
मथुरा । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा वृंदावन के एक स्थानीय होटल में युवा मोर्चा के आगामी के कार्यक्रमों को लेकर कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ ब्रज क्षेत्र महामंत्री रुद्र लक्ष्मीकान्त अवस्थी के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। रुद्र लक्ष्मीकान्त अवस्थी ने युवा मोर्चा द्वारा आगामी वाई 20 कार्यक्रम जो मथुरा महानगर में आयोजित होगे। उसकी रूपरेखा पर चर्चा की। साथ में इस भव्य कार्यक्रम के समन्वयक और 5 सह समन्वयक बनाये, जो कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग करेंगे। जिला अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम में जुट जाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री यतेंद्र फौजदार ने किया।
निर्वाचन आयोग में करेंगे राधाकुंड सीट को अनारक्षित करने की मांग
मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र के नगर पंचायत राधाकुंड में करीब तीन दशक से आरक्षण में चल रही राधाकुंड नगर पंचायत की सीट के इस बार भी अनुसूचित जाति के लिए किए जाने पर कस्बे के स्थानीय लोगों में रोष दिखा।आरक्षण के बदलाव को लेकर राधाकुंड के सभ्रांत नागरिकों की सामूहिक बैठक मीरा वाली धर्मशाला में नगर वासियों की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आरक्षण के बदलाव को लेकर रणनीति तय गई।जिसमें सभी एकजुट लोग डीएम से मिलकर सीट को अनारक्षित कराएंगे। निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश से भी करीब तीन दशक से आरक्षित सीट को अनारक्षित करने की मांग की जाएगी।गौरतलब है कि राधाकुंड की नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 1995 से आरक्षण चल रहा है।जिसमें अनुसूचित जाति पुरुष दो बार अनुसूचित जाति महिला एक बार पिछड़ा वर्ग महिला एक बार व पूर्व में एक सामान्य महिला रही है।
Read More »