Monday, November 25, 2024
Breaking News

होली के बाद मंहगाई और बिजली की दरों में हो रही बढ़ोत्तरी के लेकर सपा करेंगी प्रदर्शन

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय दबरई पर जिलाध्यक्ष रमेश चंचल की अध्यक्ष्ता में आयोजित की गई। बैठक में बढ़ती मंहगाई को लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष रामसवेक यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी देशवासियों को होली के उपहार में पचास रूपए गैस सिलेंडर पर वृद्वि कर दिया हैं। समाजवादी पार्टी इसका पूरजोर विरोध करती हैं। देश में लगातार बढती जा रही मंहगाई से मध्यमवर्गीय व गरीब लोगों की कमर टूट चुकी है। राजकुमार राठौर ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा सरकार बिजली की दरों में वृद्वि करने जा रही है। जिसका हम पूर जोर विरोध करते है। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के त्यौहार के बाद मंहगाई और बिजली की दरों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में समाजवादी पार्टी अधिकारिायों को ज्ञापन सौपेंगी।

Read More »

अपराध रोकने के लिए विरोध करना जरूरी-सीडीओ

-यूटा ने बालिकाओं को बांटी टी-शर्ट, चॉकलेट और गुजिया
फिरोजाबाद। शासन और प्रशासन बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर गंभीर है। इन अपराधों को रोकने के लिए बालिकाओं और महिलाओं को विरोध करने का साहस जुटाना होगा। बालिकाएं जब भी खुद को असुरक्षित महसूस करें तो सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबरों पर सूचना दें। पुलिस और प्रशासन आपकी हर संभव मदद करेगा।
यह बातें मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहीं। नगर क्षेत्र के डबरई स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में यूटा के तत्वावधान में मिशन शक्ति के तहत बेटियों के स्वालंबन पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए उसका विरोध करना बेहद जरूरी है। मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि अपने साथ होने वाले अपराधों के बारे में सही समय से उसकी जानकारी पुलिस को दें।

Read More »

सुहागनगरी में गाजे-बाजे के साथ निकली खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा

फिरोजाबाद। खाटू श्याम परिवार मण्डल द्वारा बाबा खाटू श्याम की एक भव्य निशान यात्रा राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जो कि रैपुरा रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। बाबा की पालकी भक्तगण लेकर चल रहे थे। नगर की राहे खाटू नरेश के जयकारों से गुजायमान हो रही थी। वहीं भक्तगण बाबा के भजनों पर झूमते दिखाई दे रहे थे।

Read More »

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय परिवार के सभी लोगों एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी। महाविद्यालय की प्रबंध कारिणी के अध्यक्ष व सचिव ने प्राचार्य प्रो. डा. वैभव जैन के कर्मठ कार्यो और उनके इस योगदान को सराहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ हेमलता यादव ने किया। इस दौरान डा. रश्मि जिंदल के अलावा महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।

Read More »

प्रदूषित जल बन न जाए स्वास्थ्य के लिए खतरा

सासनी, हाथरस। जल ही जीवन है, जल है तो कल है। इसलिए सुरक्षित जीवन के लिए न सिर्फ जल को संरक्षित करना जरूरी है, बल्कि जल को बर्बादी से बचाना भी बहुत आवश्यक है। परंतु शहर में नगर पंचायत और प्रशासनिक लापरवाही के चलते शिकायतों के बावजूद नानऊ रोड पर जलभराव की स्थिति जस कि तस बनी हुई है।
बता दें कि आशानगर में स्थित बडी दरगाह पर लगने वाले चार रोजा उर्स के पहले भी इस शिकायत को समाचारपत्रों के माध्यम तथा मौखिक और लिखित रूप से अफसरों से की थी। मगर किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। यही जलभराव अब लोगों के लिए जानलेवा सिद्ध न हो जाए। इसे लेकर लोगों को भय सता रहा है। लोगों ने बताया कि यासीन होटल के पास वाटर सप्लाई की पाइप लाइन के फटने के कारण पाइप लाइन में बहने वाला जल प्रदूषित होकर घरों में पहुँच कर लोगों के स्वास्थ्य को खतरा बन गया है।

Read More »

दिव्य ज्योति डेन्टल एवं कॉस्मेटिक केयर पर निशुल्क कैम्प 6 को

हाथरस। शहर के बागला डिग्री कॉलेज के सामने स्थित दिव्य ज्योति डेन्टल एवं कॉस्मेटिक केयर पर डेंटिस्ट डे के उपलक्ष में 6 मार्च को निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें दांतों व स्किन के मरीजों को निशुल्क परामर्श कर जांच की जाएगी।
डेंटिस्ट डे के उपलक्ष में दिव्य ज्योति डेन्टल एवं कॉस्मेटिक केयर द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में वरिष्ठ दंत चिकित्सक एवं कॉस्मेटॉलिस्ट डॉ. पायल राणा सेंगर द्वारा मरीजों को परामर्श देकर उनकी निशुल्क जांच कराई जाएगी। वहीं अस्पताल द्वारा दांतों व स्किन के रोगियों से शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।

Read More »

कस्तूरबा गांधी विद्यालय का राज्यपाल ने किया निरीक्षण: गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के निर्देश

हाथरस। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय टुकसान का निरीक्षण कर तैनात शिक्षिकाओं को गुणवत्तापूर्वक शिक्षण कार्य करने एवं अध्ययनरत छात्राओं का नियमित रूप से समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय 100 छात्रायें पंजीकृत हैं जिनमें से कक्षा 6 में 58, कक्षा 7 में 30 तथा कक्षा 8 में 12 छात्रायें पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को निर्धारित मैनू के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। समय-समय पर छात्राओं का कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष का फीता काटकर शुभारम्भ एवं लोकार्पण किया। इसके पश्चात् उन्होंने कक्षा 7 में पहुँचकर छात्राओं से वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर में मिलने वाली भोजन सामग्री के बारे में जानकारी की। उन्होंने छात्राओं से जानकारी की कौनसा विषय किस अध्यापिका के द्वारा पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने एक छात्रा की कला कॅापी की जाँच की।

Read More »

दामोदर मंदिर में हुआ होली का आगाज,देशी विदेशी भक्तों ने खेली होली

मथुरा। वृंदावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में बृहस्पतिवार की शाम को होली का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मंदिर के बड़े गुस्साई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में ब्रज की महिलाओं के द्वारा होली गायन और फूलों की होली का आयोजन किया गया। वही हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया और साधु वैष्णव जनों की सेवा की गई। इस मौके पर विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के सेवायत दामोदर चंद्र गोस्वामी ने कहा कि मंदिर के पूज्य बड़े गुसाईं आचार्य श्री कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज के तत्वाधान में राधा कुंड की पत्रिका के अनुसार रंगभरनी एकादशी से एक दिन पहले राधा दामोदर मंदिर में होली का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत ब्रज की महिलाओं के द्वारा होली के गीतो का गायन और फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया है। साथ ही इस मौके पर वृंदावन के संत एवं वैष्णव जनों का सम्मान एवं सेवा की गई है। ब्रज के जाने-माने संतो के सानिध्य में इस होली का आयोजन किया गया है।

Read More »

खाने पीने की दुकानों पर ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । शहर के सुपरमार्केट स्थित तुलसी मार्केट के नीचे खुली वर्षों पुरानी काशी पूरी व कचौरी के नाम से प्रसिद्ध दुकान अब ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बता दें कि यहां दुकान पर गंदगी भी ब्याप्त है, मक्खियां भिनभिना रही हैं, जिससे देखा जाए तो ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वहीं बनाए जाने वाले व्यंजन भी अब ग्राहकों का मुंह जला रहे हैं।
गौरतलब तो यह है कि दुकानदार यह तो चाहते हैं कि उनकी दुकान भरपूर चले और ग्राहक भी आते रहें लेकिन ग्राहकों के स्वास्थ्य को अधिकतर वह नजरअंदाज कर देते हैं। बता दें कि इसी दुकान पर बिकने वाले व्यंजन खुले में रखे गए हैं जबकि उन्हें ढंक कर रखना चाहिए। पास के पड़े कूड़े दानों में दोना पत्तल फेंके गए हैं, जिसमें मक्खियां तक भिन भिना रही हैं। टंकी से पानी भी बह रहा है और गंदगी जमा होने के कारण नाली में भी बीमारियां उत्पन्न हो रही है जो कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

Read More »

समाधान दिवस में जिला अधिकारी ने सुनीं जनता की शिकायतें

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने आए हुए फारियादियों की समस्या सुनकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जन समस्याओं को गम्भीरता से सुनें तथा जन समस्याओं की शिकायतों का निस्तारण भी कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिया जाना भी सुनिश्चित किया जाये। तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 शिकायत प्राप्त हुईं,जिनमें से 17 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।

Read More »