हाथरस। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय टुकसान का निरीक्षण कर तैनात शिक्षिकाओं को गुणवत्तापूर्वक शिक्षण कार्य करने एवं अध्ययनरत छात्राओं का नियमित रूप से समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय 100 छात्रायें पंजीकृत हैं जिनमें से कक्षा 6 में 58, कक्षा 7 में 30 तथा कक्षा 8 में 12 छात्रायें पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को निर्धारित मैनू के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। समय-समय पर छात्राओं का कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष का फीता काटकर शुभारम्भ एवं लोकार्पण किया। इसके पश्चात् उन्होंने कक्षा 7 में पहुँचकर छात्राओं से वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर में मिलने वाली भोजन सामग्री के बारे में जानकारी की। उन्होंने छात्राओं से जानकारी की कौनसा विषय किस अध्यापिका के द्वारा पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने एक छात्रा की कला कॅापी की जाँच की। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अध्ययनरत छात्राओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने एवं हीमोग्लोबिन की जाँच अवश्य कराने के निर्देश दिए। जिससे कि यह जानकारी हो सके कि कोई छात्रा कुपोषित की श्रेणी में तो नहीं है। यदि किसी छात्रा में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है तो चिकित्सक से परामर्श लेते हुए आवश्यक दवाईयाँ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में कक्षा 6 में पंजीकृत छात्राओं के अनुरूप कक्षा 8 में अध्ययनरत कम छात्राओं के बारे में जानकरी की। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि कोई भी छात्रा ड्रॉप आउट न करें, इस प्रकार की कोई समस्या है तो उनके अभिभावकों से वार्ता कर उनकी शिक्षा को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। शासन की मंशा के अनुरूप छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराया जाना मुख्य उद्देश्य है। शिक्षा बेहतर होने से ही छात्राओं का सर्वांगीण विकास सम्भव है। इसके पश्चात् उन्होंने डायनिंग हॉल, किचिन, स्टोर रूम एवं मध्यान्ह भोजन की जाँच की। राज्यपाल ने आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो कराया तथा सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सदर, विधायक सिकन्द्राराऊ, सांसद प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » कस्तूरबा गांधी विद्यालय का राज्यपाल ने किया निरीक्षण: गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के निर्देश