Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

100 मीटर दौड़ में कामिनी व सौरभ रहे अब्बल

-एस.आर.के.पीजी कॉलेज में क्रीडा महोत्सव व युवा खेलकूद सप्ताह का हुआ आगाज
फिरोजाबाद। एस.आर.के.पीजी कॉलेज में शुक्रवार को क्रीडा महोत्सव व युवा खेलकूद सप्ताह का आगाज हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिरोठिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेलने वाले प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन किया। खेल महोत्सव के प्रथम दिवस पर महिला एवं पुरुष वर्ग की 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 100 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में कामिनी प्रथम, मनु द्वितीय तथा नेहा तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में सौरव प्रथम, हरिमोहन द्वितीय तथा संदीप तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कामिनी प्रथम, मनु द्वितीय एवं सारिका दीक्षित तृतीय स्थान पर रही।

Read More »

लठामार होली मेला व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप

मथुरा। रंगोत्सव की तैयारियों का 24 फरवरी तक का अल्टीमेटम देने के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। कमी मिलने पर सुधार के निर्देश दिए।
27 फरवरी को लड्डू होली व 28 फरवरी को लठामार होली के बाद 1 मार्च को नन्दगांव की लठामार होली में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्यटक विभाग व सांस्कृतिक विभाग के साथ जिला प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं। उक्त सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय अपने अधीनस्थों के साथ शाम को बरसाना व नन्दगांव पंहुचकर पार्किंग स्थल व बैरिकेटिंगों का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम एवं एसएसपी ने पार्किंग स्थल, प्रिया कुंड, रंगीली गली व बैरियर पाइंट आदि के साथ मंदिर परिसर तथा विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। वहीं मंदिर जाने वाले मार्गों व प्रियाकुण्ड जाने वाले मार्गो पर सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Read More »

जय विजय सचान ने स्टैंडअप प्रस्तुति से मचाया धमाल

⇒एसएमजीआई जेनरो में छात्र छात्रों ने बिखेरा जलवा
इटावा। एसएमजीआई में देर शाम आयोजित हुए जेनरो 23 के भव्य समागम में संस्थान में अध्यनरत विभिन्न कोर्स के छात्र छात्राओं ने जेनरो के मंच से अपनी विभिन्न शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। जेनरो 23 के भव्य समागम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन करने के साथ एसएमजीआई के संस्थापक रहे स्व0 मदनलाल जी एवम उनकी धर्मपत्नी स्व0 राम बेटी यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसडीएम सदर विक्रम राघव एवम एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया। विवेक यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, सन 2006 में हमारे इस तकनीकी कैंपस की स्थापना हुई थी तब से लेकर आज तक हमारा यह जेनरो 23 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संस्थान से जुड़े नए पुराने छात्र छात्राओ का एक दूसरे से परिचय प्राप्त करने का भी एक सशक्त माध्यम बना है। उन्होंने कहा कि,इस प्रकार के आयोजन में प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपनी छुपी हुई खेल और विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिभाओ को भी निखारने का मौका मिलता है।

Read More »

जी-20 यूथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र द्वारा जी-20 यूथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद डाॅ चंद्रसेन जादौन ने माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर सांसद ने छात्राओं को युद्ध स्तर पर स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही रोजगार योजना ट्रेनिंग, उद्योग व्यवसायिक शिक्षा एवं लोन शिक्षा के बारे में बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू वर्मा ने प्रधानमंत्री जी युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। युवाओं के लिए लिए एनर्जी सिस्टम एवं टेक्निकल सिस्टम का आयोजन हुआ।

Read More »

ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर किए बिना ही धन निकासी हो गईं

कानपुर देहात। जनपद के अन्तर्गत ब्लॉक सन्दलपुर में ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक के मेन गेट पर ताला डालकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
प्राप्त जानकारी अनुसार ब्लॉक सन्दलपुर में ग्राम पंचायतों में हुएं मनरेगा योजना के अन्तर्गत काम में मास्टर रोल में ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर किए बिना ही धन निकासी हों गईं और ग्राम प्रधानों के खातों को सीज कर दिया गया है जिसके विरोध में ब्लॉक सन्दलपुर क्षेत्र के दो दर्जन गाम प्रधानों ने ब्लॉक के मेन गेट पर ताला डालकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

Read More »

युवक की हत्या कर तालाब में फेंकने वाले 3 लोग गिरफ्तार

मथुरा। कोसी पुलिस ने गांव कामर में युवक की हत्या कर उसके शव को धड़ से अलग कर तालाब में फेंकने वाले तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मृतक का सिर छुरा बरामद किया है । प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 3 दिन पूर्व ग्राम कामर के बाहर बने तालाब में एक बिना सिर का शव तैरता हुआ मिला था। जिसकी सिनाख्त ग्राम कावर निवासी महावीर पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई मृतक के भाई चंदन की तहरीर पर अभियुक्त दीपक पुत्र सूरजपाल जोगेंद्र उर्फ जग्गा विष्णु पुत्र गिर्राज निवासी ग्राम कावर थाना कोसीकला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है ।पूछताछ में दीपक ने बताया कि मेरी शादी पायल पुत्री शिव कुमार निवासी कस्बा व थाना सोहना जिला गुडगांव हरियाणा के साथ लव मैरिज हुई थी । मेरे दो बच्चे हैं मेरे घर पर महावीर पुत्र ओंकार सिंह निवासी कमर थाना कोसीकला का आना-जाना था मेरी पत्नी का अलग-अलग मुद्दों पर झगड़ा फसाद रहता था।

Read More »

कृष्णा नगर मार्केट के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

मथुरा। शहर के कृष्णा नगर मार्केट के सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा शुक्रवार को भूतेश्वर  चौराहा से गोवर्धन  चौराहा तक कृष्णा नगर मार्ग का निरीक्षण किया गया इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों को सौंदर्यीकरण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान श्री झा द्वारा सभी स्थानों को अपने प्रतिष्ठान के आगे सफाई रखने का आग्रह किया गया मौके पर जिन दुकानदारों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के आगे सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था उन को चेतावनी देते हुए सामान हटवाया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि उन्हें यदि प्रतिष्ठान के आगे सामान रखकर अतिक्रमण पाया जाता है तो सामान जब्ती करण के साथ-साथ चालान की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ज रेहड़ी संचालकों का विवरण की सूची तैयार की गई ताकि उन्हें वेल्डिंग जोन के रूप में व्यवस्थित किया जा सके।

Read More »

बसपा शासन काल में पास हुआ फायर स्टेशन अब बनेगा !

ऊंचाहार, रायबरेली। बसपा शासनकाल के दौरान सवैया तिराहा से कानपुर को जाने वाले मार्ग के किनारे फायर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव हुआ था उसके बाद भूमि चयन की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। किंतु फायर स्टेशन का निर्माण कार्य नहीं शुरू हो पाया था। लंबे समय से स्थानीय लोगों को फायर स्टेशन बनने का इंतजार था, अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। शुक्रवार को डीएफओ सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मुकेश गिरी , क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद कुमार गुप्ता आदि लोगों की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि का चिन्हीकरण किया है। इस भू भाग पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा भी कर लिया था। जिन्हें हटा दिया गया है।

Read More »

होली मिलन समारोह में महिला शक्ति ने मचाया धमाल

फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप आफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने होली के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
शुक्रवार को फिरोजाबाद क्लब में जायंट्रस ग्रुप आफ फिरोजाबाद महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने होली के गीतो पर जमकर धमाल मचाया। वहीं राधा-कृष्ण के स्वरूपों में सिलमिल और रश्मि ने महिला शक्ति की पदाधिकारियों संग फूलों की होली खेली। जो कि विशेष आकर्षण का केंद्र रही। होली के गीतों पर गौरी, दीपिका, नीतू, तनु ने जमकर धमाल मचाया। कल्पना राजौरिया, तनु माथुर, राखी यादव ने हास्य प्रस्तुतियो के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिये। इससे पूर्व महिला शक्ति की पदाधिकारियों का चुनाव हुआ।

Read More »

अंबेडकर स्मारक को कब्जा मुक्त कराने की मांग

फिरोजाबाद। नागपुर में 20 एकड़ भूमि पर बने डा. भीमराव अंबेडकर स्मारक को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई है। अंबेडकर अनुयायियों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उक्त भूमि पर्यटन विकास के नाम पर निजी मित्रों को लीज पर सौप दी और कोराना काल में उक्त स्मारक को तोड़ दिया गया है, जिससे अंबेडकर अनुयायियों में रोष व्याप्त हैं। उन्होंने भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

Read More »