Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

गुजैनी नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा।
कानपुर: अवनीश सिंह। आज सुबह थाना गोविंद नगर अन्तर्गत के समीप नहर में अज्ञात युवक का शव उतराता देखा गया तो सनसनी फैल गई आस पास क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ लग गई ।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस अज्ञात युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।युवक के शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। यह नहर कानपुर नगर के पनकी,गोविंद नगर, गुजैनी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत होकर गुजरती है। हर वर्ष गुजैनी नहर में इस तरह के लावारिस लाशों के मिलने के दर्जनों मामले आते हैं। जिसमे अधिकतर केसों में शिनाख्त तक नहीं हो पाती और न ही खुलासा हो पाता है। इस तरह की घटनाएं गुजैनी नहर में निरंतर होते रहना पुलिस की सतकर्ता पर सवाल उठाता है।

Read More »

खाद्य सामग्री पर जीएसटी की दर पांच फीसद करने पर व्यापारियों ने जताया विरोध

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर व्यापार मंडल महानगर महामंत्री रामबाबू झा के नेतृत्व में एक ज्ञापन भारत सरकार के वित्त मंत्री के नाम जिलाधिकारी कार्यालय पर एसडीएम बुशरा बानो को सौंपा है। व्यापारी नेताओं ने कहा खाद्य सामग्री पर जीएसटी की दर पांच फीसद करने का कारोबारी विरोध कर रहे। उन्होंने वित्त मंत्री से खाद्य सामग्री को जीएसटी से मुक्त रखने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में परशुराम लालवानी, पंकज यादव, भानु उपाध्याय, अर्जित उपाध्याय, आशीष अग्रवाल, रमाशंकर यादव दादा, राकेश शर्मा, शांति स्वरूप, सुशील चंद्र आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

17 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ धरना कल

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 16 जुलाई को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक प्रांतीय आह्वान पर 17 सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय दबरई पर दिया जाएगा। शुक्रवार को जनपद के समस्त शिक्षकों को धरने में सम्मिलित करने के लिए जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव, जिला मंत्री राजीव कुमार शर्मा एवं अन्य सभी पदाधिकारी प्रत्येक विद्यालय में अध्यापकों से मिलकर धरने को अधिक से अधिक सफल बनाने के लिए संपर्क किया।

Read More »

आपरेशन पाताल के तहत पुलिस की कार्रवाई से मची खलबली,एक बाइक चोर और देशी अवैध तमंचे समेत दो गिरफ्तार 

फिरोजाबाद। आपरेशन पाताल के तहत पुलिस की कार्रवाई ने अपराधियों की कमर तोड़ दी। जिले भर में चलाए अभियान के दौरान पुलिस ने गुरुवार को तीन अपराधियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बाइक चोर और दो अवैध तमंचाधारियों को पकड़ा है।अभियान के तहत शिकोहाबाद पुलिस टीम ने सुभाष चौराहा के पास से एक आरोपी संजय यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी सियारमऊ छोटी थाना नसीरपुर जिला फिरोजावाद हाल निवासी ठारपूठा थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी।

Read More »

फिरोजाबाद की बेटी उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए करेंगी काम

फिरोजाबाद। देहरादून स्थित पेट्रोलियम एनर्जी स्टडीज यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सेंटर फॉर कल्चर एंड आर्ट्स का उद्घाटन किया। इस सेंटर की बागडोर फिरोजाबाद की बेटी डा. कायनात काजी संभाल रही है। इस सेंटर के तत्वाधान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सहयोग से भारत सरकार के नेशनल कल्चरल मिशन प्रोग्राम के अंतर्गत उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण से जुड़े शोध कार्य किए जाएंगे।इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज का भी उद्घाटन किया। डा. कायनात काजी महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की छात्र रही हैं। भारत की पहली सोलो ट्रैवलर डा. कायनात काजी टूरिज्म एवं अल्चरल स्टडी एक्सपर्ट हैं। उनके अनुसार देव भूमि उत्तराखंड के कण-कण में संस्कृति के अनमोल रत्न छुपे हुए हैं। बस जरूरत है कि हम अपनी लोक संस्कृति के महत्व को पहचाने की।

Read More »

पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

फिरोजाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक जन जागरूकता रैली सुभाष तिराहे से निकाली गई। जिसमें महापौर नूतन राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के अलावा व्यापारी व समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ रैली सुभाष तिराहा जैन मंदिर से प्रारम्भ हुई। जो कि बस स्टेंड, गांधी पार्क चौराहा, सिनेमा चौराहा, गंज चौराहा, सदर बाजार, घंटाघर होते हुए छोटे चौराहा पर जाकर उ.प्र. व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय पर सभा के रूप मे परिवर्तित हुई। इस दौरान महापौर नूतन राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने दुकानदारों व ठेले वालों को कागज से बने बैगों का वितरण कर प्रतिबंधित पॉलीथिन में सामान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन पर्यावरण के लिए खतरा है। उ.प्र. व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता ने कहा कि व्यापारियो को बांछित सम्मान, बिना कारण निगम कर्मचारीओ द्वारा उत्पीड़न को बंद करने की मांग की। इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा भविष्य में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।

Read More »

गलत बैंक अकाउंट में भेजे गए पैसे को वापस नहीं दिला पा रहा बैंक

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।यदि हम जरा सी चूक करते हैं तो डिजिटलीकरण होने का जितना फायदा है उतना ही नुकसान भी है।इसी प्रकार हुए नुकसान का एक मामला ऊंचाहार क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक के खाताधारक से जुड़ा हुआ है। जिसके एक खाताधारक द्वारा बताया गया है कि करीब चार महीने पहले उसने अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से किसी अन्य बैंक के खाताधारक को पैसे ट्रांसफर कर रहा था तभी ट्रांजैक्शन के दौरान आईएफएससी कोड गलत हो जाने की वजह से वह पैसा, उसी खाता संख्या पर दूसरे बैंक के खाता धारक के खाते में पहुंच गया।

Read More »

चाकू के हमले से घायल हुए युवक की ट्रामा सेन्टर में हुई मौत

पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर केस को किया कमजोर – पीड़ित परिवार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।चाकू के हमले से घायल युवक की लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पयागपुर नदौरा गांव निवासी पवन कुमार बीते रविवार की शाम रामचंद्रपुर बाजार से वापस घर लौट रहा था। तभी बाबूगंज बाजार के पास पहले से घात लगाए दो युवकों ने सरे राह उसे रोककर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घायल युवक की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस से घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया। यहां से जिला अस्पताल फिर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि घायल की लखनऊ ट्रामा सेंटर स्थित अस्पताल में मौत हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर पूरे जद्दू गांव निवासी अरविंद सिंह व मोहित पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Read More »

मेरा पेड़ अभियान काजिला पंचायत ने किया शुभारंभ

हाथरस। पर्यावरण की रक्षा एवं प्रकृति को हरा-भरा व सुंदर बनाने के उद्देश्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में मेरा पेड़ कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत की अध्यक्ष  सीमा उपाध्याय द्वारा पेड़ लगाकर की गई है।मेरा पेड़ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा यह बताया कि पर्यावरण की रक्षा हेतु हम सभी को वृक्ष लगाने का संकल्प लेना है।  जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय द्वारा मेरा पेड़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

Read More »

जनपद न्यायलय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस कप्तान ने लिया जायजा, दिए दिशा-निर्देश

हाथरस। जनपद न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज पुलिस कप्तान द्वारा जनपद न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत को पकड़ा गया और न्यायालय की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की ड्यूटियों को भी चैक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा न्यायालय परिसर में ड्यूटी में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को चैक किया गया।

Read More »