Saturday, May 17, 2025
Breaking News

पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र में किया गया पैदल मार्च

मीरजापुर। आज सायं जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने व कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराये जाने एवं असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च का प्रारंभ डंकीनगंज से शुरु कर सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर वर्तमान समय मे फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 की को देखते हुए अपने घरों में रहने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गयी, उक्त पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनोंध् व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।

Read More »

सटरिंग हटाते समय छज्जे के साथ नीचे गिरा मजदूर, मौत

शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कटरा मीरा में एक मकान की सटरिंग खोलते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गयी। घटना की सूचना पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
सोमवार को मोहल्ला कटरा मीरा में हजीरों वाली रोड पर स्थित एक मकान के छत की सटरिंग खोलने का काम चल रहा था, जिसमे थाना मक्खनपुर गांव नगला बाजदार निवासी शिवम उर्फ छोटेलाल 30 पुत्र गोवर्धन मजदूर काम कर रहे था। वह द्वितीय मजिंल कि छत पर छज्जे कि सटरिंग को खेाल रहा था सुबह 11 बजे के करीब अचानक छज्जा टूट गया और मजदूर छज्जे के साथ नीचे आकर गिर पडा जिससे कि मजदूर के उपर लोहे कि सटरिंग गिर पडी और उसकी मौके पर ही मौत ही गई। हादसे के बाद वहा काम कर रहे मजदूरो मे हडकंप मच गया। तो वही मकान स्वामी वहां से फरार हो गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने मलवे को हटाने का काम किया तथा नीचे दबे मजदूर को निकाला। इधर लोगो ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम देवेन्द्र कुमार ओर सीओ बल्देव सिंह खनेडा सहित शिकोहाबाद थाने का फोर्स पहुंच गया।

Read More »

विभिन्न समस्याओं को लेकर सपा प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। सपा का एक प्रतिनिधि मंडल विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें साजिशन कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।
सोमवार को सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव एवं पूर्व विधायक रमेश चंचल के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। जहाॅ उन्होंने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आसफाबाद के पास बम्बा पर दीवाल को घटिया मानते हुए तुड़वा दिया गया। शहर में जगह-जगह निर्माण कार्य किये जा रहे है। सभी निर्माण कार्यो की जांच कराकर कार्यवाही की जाएं। अन्यथा यहाॅ माना जायेगा कि सपा से जुड़ा व्यक्ति कोई भी ठेकेदारी करता हैं तो उसका जानबूझकर उत्पीड़न किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल ने छारबाग स्वर्ग आश्रम, जलेसर रोड मरघटी के निर्माण कार्यो की जांच एवं मथुरा नगर में बृजराज सिंह स्कूल से यादव नगर की सड़क व नगला भाऊ में सड़क का टेंडर पास होने के बाद भी नही बनाई गई।

Read More »

दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक की हत्या सात लहूलुहान

दीपक कुमार, कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव में सोमवार को लगभग 4.00 बजे शाम लाठी.डंडों लोहे के रॉड से लैस राम लखन अपने आधा दर्जन साथियों के साथ विपक्षी शिव मोहन लोध के घर चढ़ाई कर दिया। राम लखन व उनके समर्थकों ने शिव मोहन के घर जो भी मिला| उसे लाठी.डंडे और लोहे के रॉड से मार मारकर लहूलुहान कर दिया, परिजनों को पिटता देख शिव मोहन के परिवार भी लाठी डंडा निकाल कर हमलावरों से भिड़ गए। आधा घंटा से अधिक गांव में महाभारत के खूनी संघर्ष हमले में दोनों पक्ष के चार चार लोग घायल हो गए। हमलावर पक्ष की संतोषी देवी उम्र 48 वर्ष पत्नी राम लखन रैदास को अधिक चोट लग जाने के कारण इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है इस हमले में एक पक्ष के करन पुत्र राम लखन अरविंद पुत्र राम लखन मनीष पुत्र राम लखन और राम लखन पुत्र माया दीन घायल हैं वही इस हमले में दूसरे पक्ष के हरीश चंद्र पुत्र राम अवतार निवासी बरोये थाना पश्चिम शरीरा कमल सिंह पुत्र शिव मोहन सीमा देवी पुत्री शिव मोहन चौबे लाल पुत्र गोमी घायल है, खूनी संघर्ष की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को

Read More »

सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा


फतेहपुर, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आज जनपद फतेहपुर के किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी धाता को मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।धाता क्षेत्र में जल्द ही चीनी मिल की स्थापना की जाय ,आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाया जाए। समितियों से यूरिया खाद की किसानों को समुचित आपूर्ति की जाय। प्रत्येक किसान को किसान सम्मान निधि प्रदान किया जाय। इस अवसर पर रंजीत सिंह, रुद्र प्रताप सिंह,संजय सिंह विवेक सिंह, प्रेम चन्द्र केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ः 4 दबोचे

हाथरस। पुलिस कप्तान विक्रम वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हसायन पुलिस द्वारा बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 15 मोटर साइकिलें, नगदी व तमंचा कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। उक्त बदमाशों द्वारा पुलिस पर कई राउंड फायरिंग भी की गई।
उक्त घटना का आज पुलिस कार्यालय पर खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को थाना हसायन प्रभारी मृदुल कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में चेकिंग व आरोपियों की तलाश में थे और गढोला स्कूल के पास रामपुर तिराहा जलेसर रोड की तरफ चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिलों पर कुछ युवक आते हुए दिखाई दिए और उक्त लोग पुलिस को देख कर सकपका कर पीछे की ओर लौट कर भागने लगे। उक्त लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायर किए गए लेकिन पुलिस टीम ने पुलिस ट्रेनिंग के दौरान सिखाए गए तरीकों से जान बचाते हुए गढ़ोला स्कूल के पास से उक्त चारों शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम देवेश पुत्र इंद्रपाल निवासी नवलगढ़ी, थाना हाथरस जंक्शन, प्रताप पुत्र वीरेंद्र सिंह अहरिया निवासी गांव सलेमपुर, रजी मोहम्मद पुत्र निजामुद्दीन निवासी गांव हैथा रघुनाथपुर, रामखिलाड़ी पुत्र विजयसिंह अहरिया निवासी नगला अहीर बताये हैं। जबकि उक्त घटना में शामिल दिनेश कुमार पुत्र रामभरोसे जाटव निवासी गांव बरवाना मौके से भाग जाने में सफल रहा।

Read More »

यूरिया लेने के लिये उमड़ी किसानों की भीड़

सासनी, हाथरस। खेतों में खाद लगाने के लिए सरकारी सहकारी समिति केन्द्र पर किसानों को खाद न मिल पाने के कारण किसानों की भीड जुट गईं शाम तक जुटी भीड़ में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बता दें कि काफी समय से सहकारी समिति केन्द्र पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जब किसानांे को खाद के आने की खबर हुई तो सहकारी समिति में किसानेां की भीड जुट गई। बता दें कि जनपद में 1904 मीट्रिक टन यूरिया व 10210 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार के अनुसार पूरे जनपद हाथरस में 1597 मीट्रिक टन इफको यूरिया इतावर को प्राप्त हुआ है जिसको सभी सहकारी समितियों पर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त यूपीएग्रो, आईएफएफडीसी, पीसीएफ तथा एग्रीजंक्शन के बिक्री केन्द्रों पर भी भेजा जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक कृषकों को यूरिया प्राप्त हो सके। इसकी बिक्री के लिए स्पष्ट करना है कि डीएपी सरकार से अनियंत्रित उर्वरक की श्रेणी में आता है, जिसकी कीमत डीएपी की कम्पनियाँ तय करती हैं। डीएपी का कोई सरकारी मूल्य नहीं है। डीएपी की अधिकतम खुदरा कीमत रू 1250 है, जिसको विक्रेताओं द्वारा 1200 में बेचा जा रहा है इफको तथा कृभको की डीएपी, जो सहकारी समितियों पर उपलब्ध है, का किसानों में विक्रय दर रू 1150 है और इसी दर पर बेचा जा रहा है।

Read More »

नकब लगाकर चोरी करने वाला गिरफ्तार

सासनी, हाथरस। कोतवाली पुलिस ने गत 9 अगस्त को गांव रामनगर में हुई चोरी की बारदात खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से चोरी का सामान बरामद कर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार गोहाना चैकी इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव अपने हमराह के साथ पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धरपकड अभियान के दौरान शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थें तभी उन्हें सूचना मिली कि गत दिनों गांव रामनगर में चोरी करने वाला युवक चंपाबाग में तिराहा मोड पर खडा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर चंपाबाग पहुंचकर युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। जहां पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर चोरी की टाॅर्च और नोकिया का मोबाइल बरामद कर लिया। पूछताछ में युवक ने पुलिस केा बताया कि वह चोरी किए गये सामान को बेच दिया था, जिसे देने जा रहा था। रूपये तो पूर्व में ले चुका था। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा हैं। वहीं युवक ने पुलिस को अपना नाम राजा उर्फ राजा हिंदुस्तानी पुत्र वीरपाल निवासी रामनगर बताया है। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी अरोपी कई चोरियां कर चुका है मगर पुलिस के हत्थे कभी नहीं चढ़ा।

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

हाथरस। आगरा रोड कैंप कार्यालय पर युवा कांग्रेसी नेता आदित्य शर्मा और अंकित पाराशर ने संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में भारत की सशक्तिकरण की यात्रा के विषय पर द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 13, 14 सितम्बर को होने जा रहा है। प्रतियोगिता में 16 से 22 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं।
प्रेस वार्ता में प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए युवा नेता आदित्य शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागी ूूूण्लनअंरवेीण्पद पर रजिस्ट्रेशन करें। प्रतियोगिता 30 मिनट में 60 सवाल होंगे। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम लैपटॉप, द्वितीय मोबाइल, तृतीय पुरस्कार टेबलेट के साथ ही सैकड़ों सांत्वना पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।

Read More »

पकड़े गये गैस सिलेण्डरों में गैस निकली कम

हाथरस। नवागत एसडीएम सदर एवं आईएएस अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा आज सुबह गैस सिलेंडरों से भरे एक टेंपो को पकड़ लिया और उसमें लदे गैस सिलेंडरों की जांच व वजन कराया गया तो उन सभी सिलेंडरों में काफी मात्रा में गैस कम पाई गई। जिसे लेकर एसडीएम सदर ने गैस होकरों एवं गैस एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम सदर एवं आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा को आज सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि भारत गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर टेंपो जा रहा है और गैस सिलेंडरों में गैस सिलेंडर का वजन कम कर सप्लाई दी जा रही है। जिस पर वह तत्काल अलीगढ़ रोड स्थित गांधी पार्क के पास पहुंच गये और उन्होंने भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर से भरे टेंपो को पकड़ लिया और सिलेंडरों की जांच कराई तथा उनका वजन कराया गया तो गैस सिलेंडरों में एक से लेकर 2 किलो तक गैस कम पाई गई। जिसको एसडीएम सदर ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीएसओ व आपूर्ति अधिकारी को मौके पर बुलाकर उसके खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान एसडीएम सदर के साथ लेखपाल मदन मोहन शर्मा व टीम थी।

Read More »