छिवकी, प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में सरकार द्वारा किए गए विकास का बहाव इतना तेज है कि नदी नालों के साथ-साथ सड़कें भी अब लबालब भर चुकी हैं। बता दें कि सरकार के उप मुख्यमंत्री और चहेते मंत्रियों का ड्रीम प्रोजेक्ट था कि संगम नगरी प्रयागराज को स्वच्छ साफ सुथरा और विकसित बनाएंगे। परंतु चहुंमुखी विकास के दावे करने वाली सरकार और उनके मंत्रियों ने विकास के सारे दावे को खोखले साबित कर दिए हैं। आखिरकार जमीनी हकीकत उन नेताओं को कहां से दिखेगी जो कभी अपनी वीआईपी कार से नीचे उतरे ही नहीं और उतरे भी तो हेलीपैड पर। प्रयागराज के छिवकी स्टेशन के सामने सड़क किनारे दुकानदारों का सड़क पर बने जलाशय की वजह से व्यवसाय भी चौपट हो गया है। परंतु कोई भी समाज की समस्याओं को उजागर करने के लिए आवाज तक नहीं उठा पा रहा। जान पड़ता है कि विपक्ष भी अब पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुका है। आम जनमानस को अपने हक की लड़ाई स्वयं ही लड़नी पड़ेगी।