Friday, May 2, 2025
Breaking News

आई0टी0आई0 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सि0 राऊ ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, इलाहाबाद द्वारा इण्टरमीडिएट परीक्षा अधिनियम-1921 के अन्तर्गत निर्मित अध्याय-12 के विनियम 17(7) अध्याय चौदह के विनियम-2 में किये गये संशोधन की दिनांक 19 मार्च, 2016 के राजकीय गजट में प्रकाशित करायी गयी विज्ञप्ति संख्याः परिषद-9/1103, दिनांक 18 मार्च, 2016 में यह व्यवस्था स्थापित कर दी गयी है कि कक्षा-8 उत्तीर्ण अभ्यर्थी आई0टी0आई0 (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) उत्तीर्ण करने पर कक्षा-10 के समकक्ष, कक्षा-10 उत्तीर्ण अभ्यर्थी आई0टी0आई0 (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) उत्तीर्ण करने पर कक्षा-12 के समकक्ष होगा। यदि अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से हिन्दी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने पर परिषद की कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के समकक्ष उत्तीण माने जायेंगे। उपरोक्त प्रभावी व्यवस्था से प्रशिक्षार्थी को आई0टी0आई0 के साथ-साथ कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की शैक्षिक योग्यता का लाभ प्राप्त होगा। जिससे भविष्य में उच्च शिक्षा की ओर अथवा रोजगार की ओर जैसा उचित समझे जाने का विकल्प चुन सकते हैं।

Read More »

ईद और रक्षाबंधन की एक साथ खरीददारी शुरू

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। इस बार ईद और रक्षाबंधन दोनों ही त्यौहार एक साथ हैं जिसके लिए लोगों ने पहले से ही खरीदारी शुरू कर दी हैं बाजार में एक ओर ईद की और दूसरी ओर रक्षा बंधन की खरीदारी ने बाजार में गंगा जमुनी तहजीब को जन्म दे दिया हैं यहां सभी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए खरीदारी कर रहे है।
कोरोना वायरस की महामारी के के चलते मात्र एक दिन के आगे पीछे दोनों त्यौहार मनाए जायेंगे। इस ओर सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने तथा कम से कम आपस में मिलने की अपील की है, साथ ही सेनेटाइजर फेस मास्क एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। एक ओर तो ईद पर कुर्बानी तो दूसरी ओर मीठी सेवईंया और पकवानों का लुफ्त उठाया जाएगा। यह सब अपने-अपने तरीके से प्रयोग में लायेंगें। बाजरों में इस खरीददारी को लेकर काफी भीड़ और लोगों में उत्साह है। क्योंकि शनिवार को ईद और इतवार को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। जिससे बाजारों में भीउ का उमडना स्वाभाविक है।

Read More »

राशन विक्रेताओं का विद्युत कनेक्शन कमर्शियल के होने पर रोष

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। राशन विक्रेताओं के सासनी में घरेलू कनेक्शन कमर्शियल कराए जाने को लेकर राशन विक्रेताओं में रोष व्याप्त हैं, अपने काॅमर्शियल कनेक्शनों को पुनः घरेलू कनेक्शन में बदलवाने के लिए राशन डीलरों ने एक्सईएन को एक ज्ञापन दिया है।
शुक्रवार को सौंपे ज्ञापन में राशन डीलरों ने कहा है कि विद्युत विभाग द्वारा खुलेआम राशन डीलरों का शोषण किया जा रहा है। सासनी में राशन विक्रेताओं के घरेलू कनेक्शनों को काॅमर्शियल कर दिया गया हैं जब कि उत्तर प्रदेश में कहीं और ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई है। ज्ञापन में कहा है कि इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से मुख्मंत्री को भी अवगत करा दिया गया था। उसके बाद आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। डीलरों ने कहा है कि आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसियेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ इस का भरजोर विरोध करती है। डीलरों ने ज्ञापन में कहा है, कि यदि उनकी समस्या का समाधान 15 दिन में नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान भगवान सिंह, मनालपाल सिंह, श्रीकृष्ण वर्मा, अमीना बानो, कैलाश चंद्र, मलखान सिंह, विजय यादव, गीतम सिंह, वेदपाल कनाडिया, प्रेमशंकर, राजू सिंह, शिवराज सिंह, रामबाबू, उपेन्द्र सिंह, बाबूलाल, फूलवती, सुमन देवी आदि दर्जनों राशन डीलर मौजूद थे।

Read More »

मेरी उड़ान प्रतियोगिता में दो का चयन

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। मेरी उड़ान ऑनलाइन प्रतियोगिता में माॅडल प्राईमरी स्कूल बसईं काजी के दो बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा दिया।
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर भारी सतर्कता बरती जा रही है। इसके चलते मेरी उडान ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सासनी से बसंई काजी के माॅडल प्राईमरी विद्यालय से मोहित कुमार कक्षा छह ने मेरा गांव निबंध प्रतियेागिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो सत्येन्द्र कुमार ने चित्रकला में चैथा स्थान प्राप्त किया। दोनो बच्चों की तैयारी प्रधानाध्यापिका  मीना कुमारी ने स्वयं गांव जाकर व मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन कराई। बच्चों की इस जीत से परिजनों के साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है।

Read More »

घायल पति का ठेकेदार नहीं करा रहा उपचार

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। नगला सिंह के एक युवक का टैक्टर से गिरने के कारण पैर टूट जाने के बाद उपचार न कराने पर पीडित की पत्नी ने कोतवाली में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की है।अपनी शिकायत में नगला सिंह निवासी रामखिलाडी के पुत्र राजू की पत्नी राधा ने कहा है, कि गांव का ही ठेकेदार उसके पति केा लेंटर डलवाने के लिए 24 जनवरी 2020 को अपने साथ ले गया था। जहां उसने राजू को टैक्टर पर बैठाकर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाया, जिससे उसका पति टैक्टर से गिरकर घायल हो गया।इसी बीच राकेश मौके से भाग गया। किसी प्रकार ग्रामीण उसे अस्पताल ले गये। जहां उपचार में काफी रूपया खर्च हो गया। इसकी शिकायत करने पर राकेश ने पहले से उपचार कराने का आश्वान दिया फिर मना कर दी। इससे आहत राकेश की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए राकेश से उपचार कराने की मांग की है।

Read More »

गो तस्करों से कराया गोवंश मुक्त

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गो तस्करों का काम धुमक्कड राजस्थानी कट्टीघर तक पहुंचाने की अहम भूमिका निभाते है। गायों को एकत्र कर कट्टघरों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है। ऐसे गोतस्करों से सैकड़ो की तादाद में गौवशों को पुलिस की मदद से गौभक्तों ने छुडवाकर अस्थाई रूप से बनाई गई गौशाला पराग डेयरी में पहुचाई गई। गोवंश प्रकोष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर गुलाठी ने बताया कि यह राजस्थानी कुछ गायों को लेकर प्रदेश में आते है। और ग्रामीणों द्वारा छोडी गई गायों को अपने गोवंश के साथ मिलाकर उन्हें कट्टीघर में बेच देते है। और अच्छी कमाई कर रहे है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की सूचना उन्हें सिकन्द्राराऊ की ओर से अपने वाले गोवंश के बारे में मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुलिस तथा लोगों की मदद से सासनी में गोवं पकडवा लिए। जिसमें काफी गोवंश पालने वालों लिखित में दिए और बाकी बचे गौवश आज जिला प्रशासन ने पराग डेयरी में बनाई गई गौशाला में 80 गौवशों को सड़क मार्ग से पैदल गौ भक्तों द्वारा भेजा गया, सिकन्दराराऊ से पैदल गौवशों को लाने वाले सभी गौ भक्तों का पराग गौशाला सासनी में स्वागत भी किया गया, इस दौरान कृष्णा यादव, हरिओम यादव, अतुल यादव, अवदेश यादव, सोनू यादव, अमन गुप्ता, शिव शंकर गुलाटी , विजय चौहान भट्टा वाले, डां हीरालाल, दीपक, योगशास्त्र कुमार आदि लोग मोजूद थे।

Read More »

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव भोजगढी के माजरा मदारगढ्डा के रहने वाला युवक को हाथरस के गांव लहरा के निकट बाइक पर मथुरा से लौटते वक्त अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से घायल होने के बाद उपचार के दौरान युवक ने दम तोड दिया। जिसका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। गांव भोजगढी के माजरा मदारगढ्डा का रहने वाला राजकुमार पुत्र कुंवर पालअपने मित्र जगवीर के साथ मथुरा मजदूरी करने गया था। मजदूरी का काम समाप्त करने के बाद शाम को लौटते वक्त गांव लहरा के निकट अज्ञात वाहन ने राजकुमार की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सडक पर गिर गई और बाइक पर सवार राजकुमार और उसका मित्र जगवीर सडक पर गिरकर घायल हो गये। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, घटना की जानकारी होने पर जुटी लोगों की भीड ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाइक को अपने कब्जे में ले लिया। लोगों की मदद से ऐंबुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया। इसी बीच अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। जहां उपचार के दौरान राजकुमार की मौत हो गई। राजकुमार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जिसका देर शाम परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

Read More »

नीलगाय से टकराई बाइक, बाइक सवार घायल

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। इगलास रोड पर गांव नगला गढू के निकट एक बाइक सवार से नीलगाय टकरा जाने के कारण बाइक सवार घायल हो गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव बसगोई निवासी रविंद्र कुमार पुत्र भजनलाल अपने पड़ोसी एक किशोर के साथ सासनी बाइक द्वारा सब्जी लेने मंडी आया था। लौटते वक्त जैसे ही वह गांव नगला गढू के निकट पहुंचा वैसे ही एक खेत से नीलगाय निकलकर भागी जिसकी टक्कर से बाइक सवार और उस पर बैठा उसका पड़ोसी   किशोर सडक पर गिरकर घायल हो गये। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और खेतों में काम कर रहे लोगों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।

Read More »

सेवानिवृत दरोगा को दी गई विदाई

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुलिस चौकी देदामई पर तैनात दरोगा रामबाबू शर्मा को सेवानिवृत होने पर ग्रामीणो एवं पुलिसजनों ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समरोह के दौरान सेवानिवृत हो रहे दरोगा रामबाबू शर्मा ने पुलिस स्टाफ से कहा कि नौकरी के दौरान काफी चैकन्ना रहने की जरूरत है। अपने काम को समय पर निवटा दें, जिससे यदि कोई अफसर आए तो कमी न निकाल सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपराध कभी समाप्त नहीं होता। चूंकि समाज के लोग और पुलिस का चोली दामन का साथ होता है, इसलिए लोगों को भी सजग होकर अपराधी के बारे में पुलिस को बताएं जिससे अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके, इसके अलावा लोगों को चाहिए कि आपस में भाईचारा और एकता का परिचय देते हुए आपस में न झगडें। ग्रामीणों ने  शर्मा को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी। वहीं पुलिस कर्मियों ने भी श्री शर्मा को पुष्पहार पहनाए और शाॅल पहनाकर विदाई दी। इस दौरान देदामई के प्रधान कांता पचौरी, भाजपा नेता कोमल सिंह तोमर, ठाकुर रघुराज सिंह, ठा०पूरन सिंह, शंकर लाल रावत, हरि कुमार रावत, रघुवीर सिंह, विष्णु स्वरूप, पुरुषोत्तम रावत, कैलाश चन्द्र रावत पुष्पेंद्र, पिंटा ठाकुर आदि मौजूद थे।

Read More »

बूथों को मजबूत करें-शरद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बूथ सत्यापन की श्रृंखला में सेक्टर खंदारीगढी के बूथ सत्यापन की बैठक सेक्टर संयोजक नारायण लाल के आवास पर शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई।
बूथ नंबर 264 से पवन वर्मा, बूथ नंबर 265 से शरद माहेश्वरी, बूथ नंबर 266 से राजीव अग्रवाल, बूथ नंबर 267 से विजय सिंह, बूथ नंबर 268 से नारायण लाल सभासद उपस्थित थे। शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बूथ अध्यक्षों से आग्रह किया कि संगठन का कार्य ही हम सबको सर्वोपरि मानना है। सभी बूथ अध्यक्ष 21 लोगों की एक-एक बूथ कमेटी का गठन करेंगे। जिसमें उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, सदस्य आदि बनाने हैं। जिसमें जातीय समीकरण को देखते हुए एससी, ओबीसी, महिला आदि को भी स्थान देना है। सभी लोग सेक्टर संयोजक नारायणलाल को अपने-अपने पत्र भरकर जल्द से जल्द जमा करेंगे।

Read More »