रायबरेली। जिला पंचायती राज अधिकारी गिरीश चंद्र ने कहा कि अगर पात्र व्यक्ति के घर में शौचालय नही है तो शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्राo) के तहत गांवों में घर-घर शौचालय बनवाये गये है। बावजूद इसके कई पात्र लोग है, जिनके घर में शौचालय नही है तथा ऐसे परिवार जिनको मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है ऐसे लोगों को शौचालय उपलब्ध कराने के लिए शासन ने पहल की है। इसके तहत वंचित लोग मिशन के पोर्टल या वेब लिंक https://sbm.gov.in/sbmphaseve/homenew.apx पर application from for IHHL पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जाँच के बाद आवेदन सही पाया जाता है तो आवेदक को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जायेगी।
Read More »मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि बारिश के कारण प्रदेश की विभिन्न नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ-साथ राहत एवं बचाव से जुड़े सभी विभाग अलर्ट मोड में रहें।
कार्मिक विभाग ने जारी किया कार्यवृत्त
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज लखनऊ में एक प्रेस विज्ञप्ति अवगत कराया है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल की अपर मुख्य सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में 16 जून को बैठक हुई थी।
बैठक में व्यवसायिक शिक्षा के प्रमुख सचिव शनमुगा सुंदरम, परिवहन विभाग के प्रबंध संचालक आरके उपाध्याय, विशेष सचिव राजस्व राम रतन, सूक्ष्म मध्यम एवं लघु उद्योग विभाग के उप सचिव सुभाष बाबू, खाद्य रसद विभाग के विशेष सचिव अतुल सिंह, अपर आयुक्त अटल कुमार राय के अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, उपाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, सचिव अरुणा शुक्ला, महेंद्र सिंह एवं नितिन गोस्वामी उपस्थित थे।
कार्मिक विभाग ने 16 जून 2023 को संपन्न हुई बैठक का कार्यवृत्त जारी कर दिया है।
कुछ भी कर लो हम नहीं सुधरेंगे
सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। स्थानीय गजनेर थाना पुलिस के रहमोकरम से शासन के कडे निर्देशों के बावजूद गजनेर नबीपुर व गजनेर रायपुर मार्ग पर अवैध आटो स्टैंड संचालको द्वारा मार्ग पर कुछ इस तरह आडा-तिरछा आटो खडा कर मार्ग अवरुद्ध करने से बाज नही आ रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। इसी तरह से सरवनखेड़ा मे गजनेर रायपुर मार्ग पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार आज सोमवार को अवैध आटो स्टैंड व मार्ग से सटाकर दुकानदारों का अतिक्रमण परेशानी का शबब बन चुका है।
संतुलन बनाना सीखोः आचार्य विशुद्ध सागर
बागपत। जैन धर्म नगरी बड़ौत में प्रवचन करते हुए दिगम्बराचार्य विशुद्धसागर जी महाराज ने धर्मसभा में कहा कि घर परिवार का कुशल-संचालन करना है, तो संतुलन होना चाहिए। जिसके घर में आय अधिक होगी, व्यय कम होगा, वही अशांति और कलह से बच जाता है। देश, राष्ट्र और परिवार की समृद्धि के लिए आय-व्यय का संतुलन आवश्यक है। जीवन में शांति से जीना चाहते हो तो संतुलन सीखो। संतुलन के अभाव में जीवन अशांत हो जाता है। संतुलित बोलो, समय पर बोलो, काम का बोलों, संतुलित भोजन करो। असंतुलित जीवन प्लास्टिक पुष्पवत् व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि साधुओं की सेवा भी करो।
अमरोहा की आम प्रदर्शनी में बागपत के आम को मिला प्रथम स्थान
बागपत। दो दिन पहले अमरोहा के कृषि विज्ञान केंद्र, गजरौला पर प्रदेश स्तरीय आम प्रदर्शन व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों बागपत, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, हापुड़, गाजियाबाद, संभल, बुलंदशहर, सहारनपुर व गौतमबुद्ध नगर के आम उत्पादक पहुंचे और 63 किस्मों के लगभग 750 नमूनों की प्रदर्शनी लगाई गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र, बागपत के माध्यम से जनपद के 09 किसानों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
यज्ञ भारतीय संस्कृति एवं पर्यावरण शुद्धि का प्राणः रवि शास्त्री
बागपत। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद बागपत के द्वारा समाज में जन जागृति लाने हेतु हरिजन चौपाल ग्राम नेथला में यज्ञ संपन्न हुआ।
यज्ञ में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा यज्ञ भारतीय संस्कृति का प्राण है। पर्यावरण शुद्धि का आधार है। वातावरण शुद्ध करने के लिए दुनिया का प्रथम सैनिटाइजर यंत्र है।
स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर जिला सभा के द्वारा वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत 2000 पौधों को लगाने की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया।
मैथा तहसील में उपनिबंधक कार्यालय का हुआ उद्घाटन
मैथा, कानपुर देहात। मैथा तहसील के सृजन होने के करीब सात वर्ष बाद बुधवार को उपनिबंधक कार्यालय का विधिवत उद्घाटन होने के बाद कामकाज की शुरुआत हुई। मैथा तहसील की शुरुआत सपा की सरकार में 15 अगस्त 2015 को शोभन सरकार के अथक प्रयासों से उनके द्वारा ही दिये गये अस्थाई भवन में हुई थी तथा 13 दिसंबर 2020 को तहसील के नव निर्मित स्वयं के भवन में वर्चुअल तरीके से लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया था।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आईटीआई डेरापुर का किया निरीक्षण
कानपुर देहात । पूर्व राष्ट्रपति के क्षेत्र तहसील डेरापुर में निर्माणाधीन आई0टी0आई0 में पठन-पाठन का कार्य जल्द शुरू करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली। इसीक्रम में वहां हो रहे मिट्टी के कटाव, कार्य की कम प्रगति आदि के सम्बन्ध में नाराजगी प्रकट की और सख्त निर्देश दिये गये कि कार्य को न केवल जल्द से जल्द पूरा कराया जाये, बल्कि गुणवत्ता एवं मानक का भी विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने शिक्षण कार्य के लिए बनाये जा रहे भवन, शौचालय, रैम्प, लैब आदि में जाकर कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसी दौरान उन्होंने परिसर में सोलर पैनल लगाये जाने के भी निर्देश दिये।
वृंदावन के टीवी हॉस्पिटल परिसर में चला एमवीडीए का बुल्डोजर
मथुरा। वृंदावन में टीवी हॉस्पिटल में विकसित की जा रही आवासीय कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के लिए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची। जहां कॉलोनी में विकसित हो रही सड़क को तोड़ने की कार्यवाही की। प्राधिकरण के अवर अभियंता एसडी पालीवाल ने बताया कि टीवी हॉस्पिटल के पीछे स्थित परिसर में अवैध कॉलोनी निर्माण की सूचना मिली। जिस पर प्राधिकरण कार्यवाही करने पहुंचा है। वही प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर श्री ब्रज सेवा समिति टीवी सैनिटोरियम ट्रस्ट द्वारा ही संचालित ब्रज हेल्थ केयर हॉस्पिटल के मार्ग से निर्माणाधीन परिसर में दाखिल हुई। क्योंकि अभी विकसित की जा रही कॉलोनी का रास्ता अलग से नहीं दिया गया है। टीवी हॉस्पिटल के सचिव राधा कृष्ण पाठक ने बताया कि यहां कॉलोनी निर्माण नहीं किया जा रहा है, बल्कि हॉस्पिटल का विस्तारीकरण योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। जिससे भविष्य में टीवी सेनेटोरियम द्वारा और अधिक रोगियों को सेवाएं और सुविधाएं प्रदान की जा सके।