Saturday, May 10, 2025
Breaking News

आज तक के अज्ञानी ओली चीन की पाठशाला में अव्वल

कल तक भारत की छत्रछाया में सुरक्षित रहने वाला नेपाल, आज चीन की राग अलापने में मशगूल है। नेपाल के प्रधानमंत्री ओली आजकल चीनी की चाशनी पर इस तरह आकर्षित हैं कि उन्हें सही-गलत का ज्ञान ही नहीं रहा। उनकी बेतुकी बयान बाजियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओली ने कहा कि आज तक हम इस भ्रम में जी रहे थे कि भगवान् श्रीराम भारतीय हैं, जबकि हकीकत में वह नेपाली थे। अब प्रश्न यह उठता है कि आज तक के अज्ञानी ओली जो भ्रम में जी रहे थे, अचानक से कौन सी पाठशाला में उन्हें यह ज्ञान प्राप्त हो गया कि वह भारतीय संस्कृति का ज्ञान बांटने लग गए ? जिन्हें अपनी ही संस्कृति का ज्ञान नहीं, वह भारतीय संस्कृति का ज्ञान कैसे बांट सकते हैं ? उनकी पिछली हरकतें जगजाहिर है कि उन्होंने भारतीय सीमा के कुछ इलाकों पर किस तरह अवैधानिक तरीके से चीन के सह पर अपना हक जताने की कोशिश की है। अब उनकी इस बेतुकी बयान बाजियों में भी चीन की पाठशाला के अवैधानिक ज्ञान की बू आ रही है।

Read More »

मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी से 06 सप्ताह में रिपोर्ट माँगा, जय वाजपेयी की आशंका

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा विकास दूबे मामले में भेजी गयी शिकायत पर डीजीपी, यूपी से 06 सप्ताह में रिपोर्ट मानते हुए 02 सितम्बर 2020 को सुनवाई की तारीख नियत की है।
नूतन ने अपनी शिकायत में विकास के मामा प्रेम प्रकाश पाण्डेय तथा अतुल दूबे, उसके सहयोगी प्रभात मिश्रा तथा प्रवीण दूबे एवं विकास को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मारे जाने, विकास का घर बिना आदेश के गिराए जाने तथा उसकी पत्नी व बच्चे से किये गए बर्ताव की जाँच की मांग की थी।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि 07 जुलाई 2020 को एसटीएफ द्वारा कानपुर से लखनऊ एसटीएफ मुख्यालय लाये गए विकास दूबे के ख़ास जय वाजपेयी के साथ या तो कोई अनहोनी की जा चुकी है या होने वाली है। यह पूरी तरह गैरकानूनी तो होगा ही, साथ ही पारदर्शिता के दृष्टिगत भी बहुत घातक व खतरनाक होगा। अब एक जय ही बचा है जो विकास दूबे के सारे राज जानता है और इस मामले में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों एवं नेताओं की पोल खोल सकता है। ऐसे में जय के साथ कोई अनहोनी होने से सारा राज समाप्त हो जायेगा।
नूतन ने कहा कि वे सच जानने कल (15 जुलाई 2020) एसटीएफ मुख्यालय जाएँगी।

Read More »

सोनी सब के ‘भाखरवड़ी’ में आएगा 7 साल का लीप

समय गुजरता जाता है और जिंदगी चलती रहती है। सोनी सब के ‘भाखरवड़ी’ में जल्द ही 7 साल का लीप आएगा और इन 7 सालों में बहुत कुछ बदल जाएगा। सोनी सब ‘भाखरवड़ी’ समेत सभी शोज के नये एपिसोड्स के प्रसारण के साथ अपने दर्शकों को खुशियों वाला ज़ोन में ले जा रहा है। जी हां, सभी के पसंदीदा गोखले और ठक्कर परिवार एक नये प्यालरे सदस्य के साथ लौटेंगे, वह भी बिल्कुहल नई कहानी के साथ।
‘भाखरवड़ी’ एक हलका-फुलका पारिवारिक एंटरटेनर है और इस परिवार में एक नया सदस्य आ गया है। 7 साल के लीप के बाद अभिषेक और गायत्री के बेटे कृष्णा को दिखाया जाएगा, जिसकी भूमिका हरमिंदर सिंह निभा रहे हैं। दर्शकों ने अब तक अभिषेक और गायत्री की खूबसूरत प्रेम कहानी का आनंद उठाया है, लेकिन अब लीप के बाद उनके बीच का रिश्ता कुछ अलग होगा।

Read More »

हाथरस जंक्शन पुलिस अपराधियों पर टूटी कहर बनकर

अपराधी को किया गिरफ्तार जिससे 1 तमंचा और 1 किलो नशीला पाउडर किया बरामद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आपको बता दें की हाथरस की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों का वांछित अपराधी राजकुमार था जो काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। जंक्शन कोतवाल विनोद यादव ने देर रात चेकिंग के दौरान अपराधी को पकड़ा जिसके 2 साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिसके पास से तलाशी के दौरान अभियुक्त से एक देसी पिस्टल और 1 किलो नशीला पदार्थ बरामद हुआ। एएसपी हाथरस प्रकाश कुमार ने किया पूरे मामले का खुलासा और भेजा उसे जेल।

Read More »

महापौर ने 14वें वित्त आयोग निधि द्वारा 2 विकास कार्यों का शुभारंभ किया

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर फिरोजाबाद के वार्ड नं0 21 मौ0 सती नगर में ऊदल सिंह महाविद्यालय वाली रोड से लिंक राम प्रकाश से सत्य प्रकाश व शिवचरन से ओम प्रकाश तथा भिंड वाले से चन्द्रपाल दिवाकर के मकान से होते हुए ऊदल सिंह वाले रोड तक सतगुण शिक्षण संस्थान वाली गली व शेर सिंह वाली गली विगत काफी वर्षों से क्षतिग्रस्त थी, जिसके निर्माण हेतु क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा निरन्तर मांग की जा रही थी। क्षेत्रीय नागरिकों की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के संबंधित अवर अभियंता से आगणन तैयार कराने के पश्चात उपरोक्त गली में आर0सी0सी0 नाली एवं इ0लाॅ0 सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ नूतन राठौर महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा आज मंगलवार को किया गया। इस निर्माण कार्य पर नगर निगम द्वारा 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से लगभग 51.09 लाख रूपया की धनराशि व्यय की जाएगी। उक्त निर्माण कार्य के शुभारंभ के समय क्षेत्रीय पार्षद विमला देवी राठौर, पार्षदपति विनोद राठौर, नामित पार्षदगण सर्व आशीष यादव, बृजेश प्रधान, अमित कुमार अवर अभियंता, विपिन कुमार सफाई निरीक्षक, मण्डल अध्यक्ष सुरेश दिवाकर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, अजब सिंह शंखवार, धर्मेन्द्र गोस्वामी, सुनील कुमार, दीपक राठौर, दीपक झा, सुनील शर्मा, राजकुमार, विक्रम कुमार एवं क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Read More »

बिकरू कांड में पुलिस के लूटे हुए हथियारों की हुई बरामदगी पकड़ा गया आरोपी

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। 2 जुलाई की रात हुये बिकरू हत्या कांड के दौरान पुलिस से लूटे गये हथियारों की बरामदगी के लिये मुनादी तक कराई गई। फिर भी पुलिस के हाथ खाली रहे। टीमे लगा कर आरोपियों व लूटे गये हथियारों की बरामदी के लिये भरसक प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में 50 हजार का इनामी शशिकांत पुलिस के गिरफ्त में आया। जो की बिकरू कांड में उस रात घटना में सम्मलित था। जिसकी निशानदेही पर विकास दुबे के घर से एके 47 व 17 कारतूस बरामद हुये। वही शशिकांत के घर से भी लूटी गयी इंसास राइफल बरामद की गयी है।
एडीजी लाॅ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने आज प्रेसवार्ता के दौरान किया खुलासा।

Read More »

ये क्या! दरोगा हप्पू सिंह हुये ब्लैकमेल!

खुद उन्हें भी नहीं पता कि आखिर ब्लैकमेल करने वाला है कौन
डैशिंग दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) ने अपनी दमदार पर्सनैलिटी से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि, एण्ड टीवी के हप्पू की उलटन पलटन के बिल्कुल नये एपिसोड्स में हप्पू एक ब्लैमेलर के जाल में फंसता नजर आयेगा, जो उसकी जान लेना चाहता है। हप्पू को पहले एक रहस्यमयी मेडल मिलता है और उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी मिलती है। शो के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को एक-के-बाद-एक कई रोमांचक घटनायें देखने को मिलेंगी। हालांकि, इसके पीछे की सच्चाई दर्शकों को चैंका देगी। यह मेडल किसलिये है और हप्पू को ब्लैकमेल क्यों किया जा रहा है? जानने के लिये आगे पढ़ें!

Read More »

अमेरिका में रोक से परेशान हुए दुनिया भर के छात्र

क्या भारत को अब विदेशी शिक्षा के आकर्षण को थामने के नए अवसर प्राप्त होंगे? -डॉo सत्यवान सौरभ
हाल ही में कोविड-19 के चलते दुनिया भर के अलग-अलग देशों ने अपने शिक्षण संस्थानों में जो दूसरे देशों से आने वाले छात्रों हैं उनके लिए नियमों में बदलाव किया है, जिस से पूरे विश्व के छात्र तनाव में आ गए है जहाँ एक ओर अमेरिका जैसे देश में अब सिर्फ कुछ ही छात्रों को वीज़ा देने की बात कही जा रही है जिसके अंतर्गत वहां जो ऑनलाइन कोर्सेज मौजूद है, उनके लिए स्टूडेंट वीज़ा नहीं मिलेगा।
वही दूसरी ओर ब्रिटन जैसे देशों ने ये साफ कर दिया है कि वहां पर स्नातक और पीजी कोर्सेज के लिए अगर आप पीएचडी कर रहे है तो वहां पर आपको केवल 2 वर्ष रहने का वीज़ा ही मिल सकता है। और ऐसे ही अलग-अलग देशों में हो रहा है चाहे यूरोप के दूसरे देश हो या फिर चीन, वहां पर कोविड के चलते छात्रों के पढ़ाई पर भी असर पड़ा है. नियमों का यह बदलाव भारतीय छात्रों पर क्या असर डालेगा, क्या कोविड के इस दौर में भी विदेशी शिक्षा का उत्साह बरकरार रहेगा, और क्या इस वक्त बेहतर विकल्प छात्रों के सामने हैं और इनकी आगाम शिक्षा का क्या होगा आदि फिलहाल संशय कि स्थिति पैदा कर रहें है।

Read More »

कोख का एहसान…

कर गई पैदा तुझे, उस कोख का एहसान है।
सैनिको के रक्त से, आबाद हिन्दुस्तान है।
हर मोह को उसने है त्यागा, तभी तो सरहद पर आज वीर जवान है।
ममता के मोह को दबाकर, चूम लिया मस्तक तेराय
कहती है माँ तो हूँ मैं पर बाद में, बेटा पहले वतन तुम्हारा।
झुक गया है देश उसके, दूध के सम्मान मेय
पुत्र मोह त्याग कर जिसने, हमें वीर दिया।
चाहती हूँ आसुओ से, पाव उसकी पखार दूं
ए शहीद की माँ, आ मैं तेरी आरती उतार लू ।
कर गईं पैदा तूझे, उस कोख का एहसान है
सैनिकों के रक्त से, आबाद हिन्दुस्तान है।


-श्वेता सिंह
ग्राम-मेदनीपूर
गाजीपुर

Read More »

पूरी पढ़ाई अभिभावक करवाए और फीस वसूले स्कूल

तरह-तरह की तिकड़मबाजी से अभिभावकों को लूट रहें प्राइवेट स्कूल -प्रियंका सौरभ
देश भर में ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर दिनों दिन निजी स्कूलों में फीस वसूली का खेल धड़ल्ले से जारी है। यही नहीं वो इन सबके के लिए खुलेआम अपनी आवाज़ बुलंद कर रहें है, इसी बीच इस बात को लेकर स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच तनातनी के बहुत से मामले सामने आये है। फीस वसूलने के लिए निजी स्कूल अभिभावकों को लगातार मैसेज और फोन कर रहे हैं। यही नहीं फीस जमा करने के लिए अभिभावकों को छूट का ऑफर भी दिया जा रहा है। कई स्कूलों में तो अप्रैल महीने का भी फीस भी उगाही जा रही है, जबकि अप्रैल महीने में न तो ऑनलाइन क्लासेस लगी और न ही स्कूल खुले थे।
देश भर के प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर अभिभावकों से अप्रैल, मई और जून की बढ़ी हुई फीस वसूली कर रहे हैं। साथ ही स्कूली शिक्षकों को वेतन न देना पड़े, इसके लिए तरह-तरह की तिकड़मबाजी भी कर रहे हैं। इन सब समस्याओं को लेकर राज्यों के शिक्षा विभाग भी अनजान नहीं हैं, लेकिन वो कर कुछ नहीं पा रहे या फिर करना करना नहीं चाहते है। क्या ये शिक्षा का बाजीकरण कर माफिया तरह की हरकत नहीं है। तभी तो उलटा हो गया है क्योंकि होमवर्क ही नहीं, क्लासवर्क भी पेरेंट को करवाना पड़ रहा है। ऑनलाइन क्लास में टीचर्स इतने छोटे बच्चे को पढ़ाने में सक्षम नहीं है और वह बच्चे की बजाय बच्चे के पेरेंट्स को ही कहते हैं कि इसे एल्फाबेट और नंबर लिखना सिखाएं।

Read More »