Thursday, May 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाथरस जंक्शन पुलिस अपराधियों पर टूटी कहर बनकर

हाथरस जंक्शन पुलिस अपराधियों पर टूटी कहर बनकर

अपराधी को किया गिरफ्तार जिससे 1 तमंचा और 1 किलो नशीला पाउडर किया बरामद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आपको बता दें की हाथरस की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों का वांछित अपराधी राजकुमार था जो काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। जंक्शन कोतवाल विनोद यादव ने देर रात चेकिंग के दौरान अपराधी को पकड़ा जिसके 2 साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिसके पास से तलाशी के दौरान अभियुक्त से एक देसी पिस्टल और 1 किलो नशीला पदार्थ बरामद हुआ। एएसपी हाथरस प्रकाश कुमार ने किया पूरे मामले का खुलासा और भेजा उसे जेल।

https://www.youtube.com/watch?v=IOzltQNF-PU&feature=youtu.be