फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर फिरोजाबाद के वार्ड नं0 21 मौ0 सती नगर में ऊदल सिंह महाविद्यालय वाली रोड से लिंक राम प्रकाश से सत्य प्रकाश व शिवचरन से ओम प्रकाश तथा भिंड वाले से चन्द्रपाल दिवाकर के मकान से होते हुए ऊदल सिंह वाले रोड तक सतगुण शिक्षण संस्थान वाली गली व शेर सिंह वाली गली विगत काफी वर्षों से क्षतिग्रस्त थी, जिसके निर्माण हेतु क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा निरन्तर मांग की जा रही थी। क्षेत्रीय नागरिकों की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के संबंधित अवर अभियंता से आगणन तैयार कराने के पश्चात उपरोक्त गली में आर0सी0सी0 नाली एवं इ0लाॅ0 सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ नूतन राठौर महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा आज मंगलवार को किया गया। इस निर्माण कार्य पर नगर निगम द्वारा 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से लगभग 51.09 लाख रूपया की धनराशि व्यय की जाएगी। उक्त निर्माण कार्य के शुभारंभ के समय क्षेत्रीय पार्षद विमला देवी राठौर, पार्षदपति विनोद राठौर, नामित पार्षदगण सर्व आशीष यादव, बृजेश प्रधान, अमित कुमार अवर अभियंता, विपिन कुमार सफाई निरीक्षक, मण्डल अध्यक्ष सुरेश दिवाकर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, अजब सिंह शंखवार, धर्मेन्द्र गोस्वामी, सुनील कुमार, दीपक राठौर, दीपक झा, सुनील शर्मा, राजकुमार, विक्रम कुमार एवं क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।
उपरोक्त के अतिरिक्त वार्ड नं0 47 दुर्गेश नगर हजीरा में नैनी रोड पर सरीफ के मकान से नीबू खान के मकान तक तथा अन्य आंतरिक कच्ची गलियों में आर0सी0सी0 नाली व सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ भी महापौर द्वारा आज किया गया। इस निर्माण कार्य पर नगर निगम द्वारा 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से 33.62 लाख रूपया की धनराशि व्यय की जाएगी। उपरोक्त निर्माण कार्य के शिलान्यास के समय काफी संख्या में महिलाऐं एवं पुरूष उपस्थित थे, जिनके चेहरे पर खुशी की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी क्योंकि अब तक उन्हें इन गलियों से आवागमन में जो परेशानी का सामना करना पड़ता था, गलियों के निर्माण के उपरान्त उन्हें उस परेशानी से निजात मिल जाएगी। उक्त निर्माण कार्य के शुभारंभ के समय क्षेत्रीय पार्षद संतोष राठौर, नामित पार्षदगण सर्व आशीष यादव, बृजेश प्रधान, अमित कुमार अवर अभियंता, विपिन कुमार सफाई निरीक्षक, जीतेश दिवाकर, सुनील शर्मा, राजकुमार, विक्रम कुमार एवं क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।
उपरोक्त दोनों ही निर्माण कार्यों के शिलान्यास के शुभारंभ के पश्चात महापौर द्वारा मौके पर उपस्थित सफाई निरीक्षक विपिन कुमार तथा क्षेत्रीय सुपरवाइजर कमल एवं कप्तान सिंह को वार्ड नं0 21 आसफाबाद बिजली घर के पीछे तथा वार्ड नं0 47 दुर्गेश नगर में ठीक प्रकार से साफ सफाई कराने के दिशा निर्देश भी दिए गये।
महापौर द्वारा उपरोक्त निर्माण कार्यों से सम्बन्धित ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए गये कि वह निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करंे। निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्बन्धित अवर अभियंता को भी महापौर द्वारा दिशा निर्देश दिए गये कि वह निर्माण कार्यों के सम्पन्न होने तक समय – समय पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहें, जिससे ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सके। इसके पश्चात भी यदि ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए पाया जाए तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।