Thursday, December 26, 2024
Breaking News

सत्ता को हथियार बना लिखाया झूठा मुकदमा-राजीव शर्मा

डांस पार्टी चलाने का कुचक्र सफल बनाने को रचा षडयंत्र
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिवसेना के जिला प्रमुख पंडित राजीव शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने डांस पार्टी, नौटंकी पर तमाम रोक सिर्फ कागजों में ही लगायी है।
आगे कहा कि अपने आदेशों को अपने अधीनस्थों द्वारा लागू न करवाकर अपने लचर रवैये का परिचय दिया है, क्योंकि डान्सपार्टी, नौटंकी पर रोक है फिर भी रोज डान्स पार्टी, नौटंकी का लगातार चलना जनभावनाओं का अनादर है और उन पर फर्जी मुकदमा लगाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मेले में डांस पार्टी चलने का कुचक्र सफल हो। जबकि मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला भी अपने धर्म ईमान की कसम खाकर यह नहीं कह सकती कि उन्होंने रामलीला मेला में आकर प्रदर्शन में भाग लिया।

Read More »

महिला मजिस्ट्रेट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

2016-10-09-6-sspjs-chandanमहिला मजिस्ट्रेट के हाथों की नसें कटी हुई थी और फंदे से लटका था शव।
दिल्ली से आए पति का फोन नहीं उठाने पर पति ने तोड़ा दरवाजा।
किस बात को लेकर थी परेशान थी जो एक मजिस्ट्रेट ने इतना बड़ा कदम उठाया।
जिस दरवाजे को पति तोड़ने की बात कर रहा है उसके तोड़े जाने के साक्ष्य बहुत कमजोर लग रहे हैं।
परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझी। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी।
कानपुर, चन्दन जायसवाल। कानपुर देहात में तैनात महिला मजिस्ट्रेट का शव कैंट स्थित सर्किट हाउस में सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला। दोनों हाथों की नसें कटी हुईं थी, हत्या है या आत्महत्या…. ? पुलिस के लिए जांच का विषय है। डीआइजी, एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन में जुट गए। हालांकि मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
2013 बैच की पीसीएस प्रतिभा गौतम ने 2015 में कानपुर देहात में जुडिसल मजिस्ट्रेट के पद पर ज्वाइनिंग की थी। आज सुबह प्रतिभा गौतम का शव कैंट क्षेत्र में सर्किट हाउस कैम्पस में उनके सरकारी आवास में फंदे से पंखे से सहारे लटका हुआ मिला। हाथ की नसे कटी हुई थीं। दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए पति मनु अभिषेक ने कैंट थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी। कैंट थाने के साथ ही आसपास थाने की पुलिस के साथ एसएसपी शलभ माथुर, एसपी भी पहुंचे और कुछ देर बाद डीआइजी। फोरेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुँच कर जांच की और सैंपल लिए हैं। प्रतिभा ने आत्महत्या की है या फिर हत्या हुई है, यह बड़ा सवाल है। प्रतिभा के ड्राइवर के बारे में पता नहीं चल सका है। नौकर अनुज छुट्टी पर है। पूछतांछ के दौरान मनु अभिषेक ने बताया कि उरई के रहने वाले बैंक से रिटायर्ड राजाराम की बेटी प्रतिभा गौतम पीसीएस की तैयारी कर रही थी, उसी के साथ वह भी तैयारी कर रहा था।

Read More »

माता जी का विशाल चैकी जागरण किया

2016-10-09-5-sspjs-jitendraकानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी स्थित बनिया बाजार में चल रही माँ दुर्गा पूजा के पावन पर्व पर भक्तों द्रारा माता जी का विशाल चैकी जागरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर माता जी के जागरण में भारी संख्या में भक्तगणों का तांता लगा रहा। सुनील जागरण पार्टी ने माता जी के गीतों को एक से एक सुन्दर आवाज में गाया। माता जी के भक्तगण सुन्दर गीतों को सुनकर झूम उठे। इस मौके पर माता जी के भक्तो की कमेटी के सभी भक्तगण मौके पर मौजूद रहे।

Read More »

सपा का असली चरित्र आया सामने-भाजपा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भाजपा महामंत्री प्रेमवीर सविता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कप्तान सिंह राजपूत, पिंकी बघेल आदि ने संयुक्त बयान में सपा पर चुटकी लेते हुये कहा है कि पूर्वांचल का कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी अफजल अंसारी को कौमी एकता दल का विलय सपा के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी तथा विलय से सपा का असली चरित्र जनता के सामने आ गया।
आगे कहा कि सारा हत्याकांड का आरोपी अमनमणि त्रिपाठी को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर व गायत्री प्रसाद प्रजापति को पुनः मंत्रिमण्डल में लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कि राजनीति में सुचिता आनी चाहिये की हवा निकाल करके अपराधियों, भूमाफियाओं, खनन-माफियाओं को सपा का टिकट देकर चाचा भतीजे को नीचा दिखाने का काम किया है।

Read More »

दर्शकों ने देखी काली की तलवार वाजी

2016-10-09-4-sspjs-ncकाली मेला में भव्य झांकियो ने दर्शको का मोहा मन
सासनी, नीरज चक्रपाणि। नगर में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव के दौरान इसकी कडी में शनिवार को भव्यता के साथ काली मेला का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनो सुन्दर झाकिंयो एंव आर्कषक बैन्ड वाजो ने भव्यता प्रदान करते हुए काली मेला में चार चाॅद लगा रहे थे।
इस अवसर पर शहर में कई स्थानो पर काली की अद्भुत तलवार वाजी देखने के लिए दर्शको की अपार भीड जमा थी। कई जगह काली माॅ के भक्तों ने काली की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। काली मेंले का शुभारम्भ श्रीरामलीला मैदान में सपा प्रत्याशी मूलचन्द्र निम द्वारा फीता काटकर किया गया। तथा माॅ काली की आचार्य राजकुमार शर्मा, अतुल शर्मा के सानिध्य में पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। जो कि रामलीला मैदान मैदान से चलकर मोहल्ला विष्णुपुरी ,आगरा अलीगढ रोड, जामा मस्जिद, नगर पंचायत कार्यालय, बस स्टैन्ड, कमला बाजार, गांधी चैक, मोहल्ला पथवारी, मोहल्ला चावड, बजरिया,रेलवे रोड, अयोध्या चैक, ठन्डी सडक से होती हुई रामलीला में पहुचकर श्री राम बारात का देर रात समापन किया गया। श्री राम की बारात में दर्जनो सुन्दर झाकिंयो एंव आर्कषक बैन्ड वाजो ने भव्यता प्रदान की। । देर रात तक ये कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। नगर पंचायत अध्यक्षा राजकुमारी कुशवाहा द्वारा शहर में राम बारात के दौरान साफ सफाई कराने की सहभागिता की है। थानाध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी, एसआई जितेन्द्र सिंह ने अपने दलबल के साथ मेंले में शातिं व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Read More »

चेतना सेवा समिति ने शुुरू किया गौ सेवा अभियान

2016-10-09-3-sspjs-skcफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति जनपद फिरोजाबाद द्वारा अष्टमी के पर्व पर गौ सेवा अभियान का राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला फिरोजाबाद में गौ माता को पालक खिलाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गौमाता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। गौ सेवा एक पुनीत सेवा है। समिति द्वारा भारतवर्ष में हर जनपद में एक गौमाता गोद ली जायेगी। इसी श्रंखला में फिरोजाबाद में एक गौमाता की सेवा का संकल्प लिया गया। मनीष गुप्ता ने बताया कि दस अक्टूबर 2016 को आगरा इकाई द्वारा बल्केश्वर गौशाला, आगरा में भी गौमाता की सेवा का कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।

Read More »

प्रादेशिक सेना ने मनाया 67वां स्थापना दिवस

2016-10-09-2-sspjs-pibनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रादेशिक सेना ने अपना 67वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए आर्मी परेड ग्राउंड में एक प्रभावशाली परेड का आयोजन किया गया। एक भव्य समारोह में सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने परेड का अवलोकन किया और राष्ट्र के प्रति अटूट सेवा के लिए प्रादेशिक सेना के जवानों को बधाई दी।
परेड के दौरान प्रादेशिक सेना ने अपनी क्षमताओं का एक प्रभावशाली प्रदर्शन प्रस्तुत किया। जिसकी कमान कर्नल कृष्णनंदुबारकर के पास थी एवं इसमें 10 मार्चिंग टुकड़ियां, 15 बैंड और रेलवे इंजीनियरों, तेल क्षेत्र एवं पारिस्थितिकी प्रादेशिक सेना इकाइयों की तीन झांकियां शामिल थी।
अपने रेजीमेंट के चमकदार पोशाकों से सुसज्जित प्रादेशिक सेना के जवानों ने अपने शानदार मानदंडों और उत्साह एवं हौसले की भावना के साथ सैन्य उत्कृष्टता के साथ सेना की धुन पर मार्च किया। पारिस्थितिकी कार्य बल, रेलवे इंजीनियरों, तेल क्षेत्रीय इकाईयों की झांकियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं रेलवे एवं तेल उत्पादन तथा आपूर्ति जैसी सेवाओं के रखरखाव के क्षेत्र में राष्ट्र के प्रति विभागीय प्रादेशिक सेना इकाइयों के बहुमूल्य योगदान को प्रदर्शित किया।

Read More »

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी नारखी के दक्षिणी मण्डल कार्यकर्ताओं ने जलेसर रोड चैराहा पर मण्डल अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व महानगर किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान जय सिंह प्रजापति ने कहा कि जिस भाषा का प्रयोग राहुल गांधी ने किया है उसकी हम घोर निंदा करते हैं। मण्डल महामंत्री धुु्रव शर्मा ने कहा कि दलाली जैसे शब्दों का प्रयोग राहुल गांधी को शोभा नहीं देता। उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिये।

Read More »

एटीएम पिन जारी करने के नाम पर सिपाही के खाते से उड़ाये रूपये

2016-10-09-1-sspjs-chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। एक सिपाही से उसके एटीएम का पिन पुनः जारी करने व पुराना पिन बन्द करने की बात कर ठगी कर ली गई। सिपाही को उसके ठगे जाने का अहसास तब हुआ जब उसके खाते से रूपये निकाल लिए गए। जानकारी के अनुसार, विपिन कुमार पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। विपिन कुमार ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक बुलन्द शहर में है, उसी में उसका वेतन आता है। आज सुबह उनके फोन पर एक काल आया फोन करने वाले ने कहा कि मैं भारतीय स्टेट बैंक की हेड ब्रांच मुम्बई से बोल रहा हूँ। आप के एटीएम का पिन ब्लाक कर दिया गया है जिसको जिसको पुनः चालू करने के लिए जानकारी चाहिये। कांस्टेबल विपिन ने जैसे ही जानकारी फोन करने वाले को दी तो महज पन्द्रह मिनट में खाते से चालीस हजार नौ सौ सत्तानबे रूपये निकल गये। रूपये निकलने की सूचना सिपाही ने शहर पुलिस को दी।

Read More »

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन हेतु संजय कटियार बने भाजपा प्रभारी

2016-10-09-7-sspjs-chandanभाजपा दक्षिण में पदाधिकारियों को दी अहम जिम्मेदारी
कानपुर, चन्दन जायसवाल। भाजपा दक्षिण भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ0 अनिता गुप्ता ने जानकारी दी है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी जिलों में होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन हेतु दक्षिण जिला भाजपा के जिलामंत्री संजय कटियार को दक्षिण जिला भाजपा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अय अवगत कराया कि डॉ0 एसके सचान जो पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के जिला संयोजक है के साथ जिम्मेदारी वहन करेंगें। बताते चलें कि जिला युवा सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्मेलन हेतु पहले ही नियुक्ति हो चुकी है।

Read More »