Wednesday, December 25, 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का किया शुभारम्भ

2016-10-04-2-ssp-jsकानपुर, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मेट्रो रेल परियोजनाएं    समाजवादियों के चुनाव घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं थीं। फिर भी जनहित को ध्यान में रखकर ऐसे विकास कार्यों के लिए समाजवादी सरकार ने तत्परता से काम किया, जिनके दूरगामी लाभ मिलेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि कानपुर में मेट्रो रेल के निर्माण में केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा तथा यहां पर भी मेट्रो रेल परियोजना उसी रफ्तार से आगे बढ़ेगी, जिस रफ्तार से लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में प्रदेश सरकार द्वारा मेट्रो रेल परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहर में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के शुभारम्भ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 352 करोड़ रुपए की लागत से अधिक की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 14,920 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 62 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। शिलान्यास की गई परियोजनाओं में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अतिरिक्त विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी के अन्तर्गत बहुमंजिले आवासीय व व्यावसायिक भवन तथा बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य, फूलबाग से अण्डर ग्राउण्ड पार्किंग का कार्य, नवीन मार्केट सौन्दर्यीकरण का कार्य, तात्याटोपे नगर पार्क का विकास कार्य, चकेरी में पार्क एवं कम्युनिटी सेण्टर का निर्माण कार्य, माती मुख्यालय में इको पार्क का निर्माण एवं विकास कार्य, पनकी भाऊ सिंह के निकट कालपी नगर योजना में बाह्य विद्युतीकरण का कार्य तथा ग्राम बारासिरोही में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य शामिल है।

Read More »

आजाद पीजियन फ्लाइंग कलब की ओर से कबूतरबाजों को मिले पुरस्कार

2016-10-04-1-ravi-aldआज भी जीवित है, नवाबी शौक….
इलाहाबाद, रवि कुमार राठौर। पहले कबूतरबाजी या कबूतर उड़ान मनोरंजन का मुख्य माध्यम हुआ करता था। परंतु जबसे मनोरंजन के आधुनिक साधन आए हैं तब से कबूतरबाजी की परंपरा खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। ऐसे दौर में यह प्राचीन परंपरा शहर में आज भी जीवित है। कबूतरबाजी इलाहाबाद का कदीमी शौक है। हालांकि इसकी शुरूआत के बारे में ठीक तौर पर कुछ कहना मुश्किल है लेकिन बुजुर्ग कबूतरों की मानें तो शाहजहां के जमाने में हिन्दुस्तान में कबूतरबाजी का शौक पला, बढ़ा। उन्होंने ईरान से बैलगाड़ी से कबूतर मंगवाए थे। प्रतियोगिता में शामिल ऊंची उड़ान वाले बुलंद परवाज के कबूतरों में गिरहबाज यानी कलाबाजी वाले कबूतर ही खास रहते है। रंगों के आधार पर ही इनके नाम रखे जाते हैं। इसमें सिर पर फूल वाले को फुलसिरा, काले रंग वाले को कलसिरा, लाल रंग वाले को ललसिरा, काली दुम वाले को कलदुमा, हरे को सब्ज और सफेद को नेखा कहते हैं।

Read More »

मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग

2016-10-02-5-sspjsकानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में कानपुर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों के हितों में मांग की गयी। इस मौके पर मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए धरना दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया। अपने अपने विचार व्यक्त किये, इस मौके पर ओम बाबू मिश्रा ने कहा कि हम पत्रकारों के हितों के लिए आजीवन लड़ाई करेंगे, वहीं श्याम तिवारी ने आयोग की सिफारिशों की विस्तृत जानकारी दी। राजीव मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों की भी पारिवारिक जिम्मेवारी है, अतः जीवकोपार्जन के लिए उचित हक मिलना ही चाहिए।

Read More »

होप फाउंडेसन ने ‘सहयोग’ में बांटी शिक्षण सामग्री

2016-10-02-4-sspjsकानपुर। गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर आकर्षण गेस्ट हॉउस में होप फाउंडेसन संस्था के द्धारा सहयोग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एमके चांदनी, विधायक अजय कपूर व अतिथि डॉ अवध दुबे रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्धारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। तदुपरांत स्कूली बच्चों बच्चों के द्वारा श्री गणेश व माँ वीणावादनी के भक्ति गीत की सुन्दर प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम में कानपुर नगर व देहात के 25 मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत 250 विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूली ड्रेस व शिक्षण शुल्क होप फाउंडेसन के सौजन्य से मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष दीपक सिंह द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया इस मौके पर शलभ माथुर ने कहा कि देश के भविष्य की नींव हैं ये बच्चे और इनके बचपन को सवारने का जिम्मा सर्व प्रथम माता पिता का होता है उसके बाद होप फाउंडेसन जैसी संस्थाए कर रही हैं।

Read More »

झाड़ू लगाकर गांव को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

2016-10-02-3-sspjsकानपुर, चन्दन जायसवाल। गाँधी जयंती के अवसर पर करौली गांव के मिट्टी से जुड़े सैकड़ों किसानों, नन्हें-मुन्हें बच्चों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस मौके पर झाडू लगा कर अपने गांव व आस पड़ोस को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर कहा गया कि अगर सभी लोग अपने अपने शहर या गांव को स्वच्छ बनाने का काम करें तो पूरा देश स्वच्छ हो जायेगा। इस अवसर पर पूर्वी भदौरिया ने बच्चों साथ झाडू लगाकर पूरे गांव को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।

Read More »

महानगर में रामलीला के मंचन का दौर शुरू

कानपुर, जन सामना संवाददाता । महानगर में रामलीला के मंचन का दौर शुरू हो गया है। विभिन्न इलाकों में होने वाली रामलीला में कलाकार अपनी अभिनय कला के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श और चरित्र को आम जनमानस के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर भारत की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी परेड में भी रामलीला का मंचन शुरू हुआ। पहले दिन भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के जन्म की लीला प्रस्तुत की गई।
दरअसल कानपुर की परेड रामलीला कमेटी उत्तर भारत की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी में से एक है। यहां राम चरित मानस की चैपाइयों के आधार पर रामलीला का मंचन किया जाता है।

Read More »

शहर में खुली ‘कपड़ा बैंक’

2016-10-02-2-sspjsगरीबों को मिलेगा मुफ्त कपड़ा
पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन की पहल
शहरवासियों से अपील पुराने अनुपयोगी कपड़े जमा करें कपड़ा बैंक में
कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर की पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन ने कपड़ा बैंक की स्थापना की है। जहां शहरवासी अपने पुराने-अनुपयोगी कपड़ों को दान कर सकते हैं। कपड़ा बैंक में जमा किए गए आपके कपड़े गरीब जरूरतमंदों को वितरित कर दिए जाऐगे। इसके तहत पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक टीम गठित की गई है जो शहर के विभिन्न स्थानों से दानदाताओं से कपड़ा प्राप्त कर कपड़ा बैंक में जमा करेीगे।
शनिवार को पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव इंजीनियर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को कपड़ा बैंक का शुभारम्भ किया जाएगा। कपड़ा बैंक की स्थापना कल्याणपुर पुराना शिवली रोड के गायत्रीपुरम गली नम्बर चार में की गई है। जहां पर शहरभर से दान में प्राप्त कपड़ों को जमा किया जाएगा और यहीं से कपड़ों को वितरित किया जाएगा।

Read More »

राज लक्ष्मी ज्वैलर्स के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ

2016-10-02-1-sspjsकानपुर, चन्दन जायसवाल। आज काकादेव के चैराहे पर राज लक्ष्मी ज्वैलर्स के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रतिष्ठान के मालिक व कानपुर के बप्पी लहरी कहे जाने वाले मनोज सिंह सेंगर ने बताया कि मेरे यहाँ लाइट वेट, कलात्मक व आधुनिक आभूषण तैयार मिलते हैं। ग्राहकों की संतुष्टि पहला लक्ष्य है। शुभारम्भ के अवसर पर पनकी दरबार के महंत, भाजपा दक्षिण के मंत्री संजय कटियार, विधायक सलिल विश्नोई, बीजेपी नेता कमला वती सिंह, कांग्रेसी नेता अभिजीत सिंह सांगा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

आईबी के इनपुट के बाद खलबली,चैकिंग अभियान चलाया

2016-09-28-7-sspjsकचहरी छावनी में तब्दील तो एसपी ने ली क्लास
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन के निर्देश पर अपराधियों व संदिग्ध लोगों की धरपकड व अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस कप्तान ने जहां कोबरा मोबाइल पुलिस टीमों की जमकर क्लास ली वहीं जनपद न्यायालय प्रांगण में विशेष सघन चैकिंग अभियान चलाया गया और पूरा किला प्रांगण छावनी में तब्दील नजर आया।
देश व प्रदेश में बढती आतंकवादी घटनाओं को लेकर खूफिया विभाग (आईबी) द्वारा उ.प्र. पुलिस को दिये गये इनपुट से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है और सभी जिलों को जारी किये गये विशेष निर्देशों व सघन चैकिंग अभियान के तहत आज जहां अपर पुलिस अधीक्षक राममूरत यादव के नेतृत्व में जनपद न्यायालय प्रांगण में सघन चैकिंग की गई वहीं डाॅग स्कवायड, बम स्कवायड दस्तों ने भी चैकिंग की और जिला प्रांगण पूरी तरह से छावनी में तब्दील नजर आया।

Read More »

सीडीओ के औचक निरीक्षण में मिली खामियां

2016-09-28-6-sspjsकानपुर नगर, चन्दन जायसवाल। जिले के सीडीओ अरुण कुमार ने आज डीपीआरओ के कार्यालय का 11 बजे निरीक्षण किया। जिसमें डीपीआरओ और उनके 4 कर्मचारियों को अपने ऑफिस में न मिलने पर कारण बताओ नोटिस और वेतन काटने के आदेश दिए गए। इसके आलावा जीपीएफ पास बुक और सलाना चरित्र पंजिका में पास बुक और इंट्री न करने वाले बाबू का वेतन काटने के आदेश दिए वर्ष 2012- 13 के बाद से कोई इंट्री न होने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की और 14 वित्त आयोग की आई डी नहीं बनने में 85 सचिवों के वेतन रोकने के भी आदेश दिए गए।

Read More »