Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

पुलिस ने पत्नी सहित चार लोगों को भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत जिस युवक का शव पड़ा मिला था। उसकी हत्या उसके ही ममेरे भाई व पत्नी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपी ममेरे भाई, पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत सांती रोड़ बाईपास पर एक युवक का शव 16 जुलाई को पड़ा मिला था। जिसके हाथ पर प्रमोद यादव गुदा था। परिजनों ने इसकी पहचान सत्यशील उर्फ प्रमोद यादव पुत्र महेश चन्द्र निवासी जेवड़ा मक्खनपुर के रूप में करते हुये मृतक के ममेरे भाई मोहन सिंह उर्फ कल्लू व मृतक की पत्नी प्रियंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों ने दोनों के बीच अबैध सम्बंध होने के कारण प्रमोद की हत्या का आरोप लगाया था। मंगलवार को थाना प्रभारी मक्खनपुर विनय कुमार मिश्र ने पुलिस टीम के साथ मुखविर की सूचना पर हत्याकांण्ड़ को अंजाम देने वाले आरोपी मोहन उर्फ कल्लू पुत्र रनवीर यादव बनकट नगला सिंघी, प्रियंका पत्नी स्व. सत्यशील उर्फ प्रमोद यादव जेवड़ा मक्खनपुर, जयवीर पुत्र बालकिशन कुतकपुर नारखी व नीरज मिश्रा पुत्र रमेश चन्द्र नगला सदा नगला सिंघी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कार, खून से सना अगोंछा, मृतक की चप्पल व मोबाइल आदि बरामद किया है। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि 15 जुलाई को योजनाबद्व तरीके से मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी मोहन के सहयोग से प्रमोद को नशे में करने के बाद उसकी अगोंछे से फंदा लगाने व कार चढ़ाकर हत्या की थी। शव को सर्विस रोड़ पर फेंक दिया था। जिससे हत्या को सड़क हादसे में बदला जा सके। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजा है।