कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के आर्थिक उत्थान हेतु उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा अनु0 जाति के व्यक्तियों/परिवार जिनकी ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय-46080.00 रूपये एवं नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय-56460.00 रूपये से कम है, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनायें संचालित है। सभी योजनाओं में आधार कार्ड, पहचान प्रपत्र, दो फोटो तथा तहसील स्तर से प्राप्त आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्न करना आवश्यक है।
उपरोक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास) अनिल कुमार ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना (स्वतः रोजगार योजना) के योजना के बारे में बताया कि इस योजनान्तर्गत अनु0 जाति के पात्र व्यक्तियों को उद्योग/व्यवसाय संचालित करने हेतु राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से रूपये-20000.00 से लेकर रूपये-1500000.00 तक की योजनाएं स्वीकृत करायी जाती हैं, जिसमें रूपये-10000.00 अनुदान व रूपये-50000.00 से अधिक की योजनाओं में योजना लागत का 25 प्रतिशत भाग 04 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर मार्जिन मनी ऋण के रूप में दिया जाता है।
समय से निर्धारित लक्ष्य की करें पूर्ति: डा0 रणजीत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। निदेशालय मत्स्य के निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड जनपद में आवंटित 64 लक्ष्यों के विरूद्ध मत्स्य निरीक्षक शशांक नमन व रमाकान्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 32-32 किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य आपूर्ति हेतु दिया है। उन्होंने आदेशित किया है कि प्रतिमाह 4-4 का प्रेषण करते हुए बैंकों से स्वीकृति सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने बताया कि केसीसी प्रस्ताव का प्रेषण सम्बन्धित सर्विस एरिया एप्रोच वाले बैंक में ही प्रेषित करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया है कि समय से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रेषण करना चाहिए ताकि लक्ष्य पूर्ति में कोई कोताही न हो अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
Read More »प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनान्तर्गत कृषक मिसमेच करायें संशोधन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसान भाईयों प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनान्तर्गत इनवैलिड आधार, मिसमैच आधार, हिन्दी नाम, नेम मिसमेच (Stopped by State), अपात्र, इनवैलिड खाता नं0, पी0एफ0एम0एस0 रिजेक्ट डाटा का कार्य न्याय पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी, बी0टी0एम0, ए0टी0एम0 संशोधन का कार्य कर रहें हैं। इनसे सम्पर्क कर आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम सही करा लें।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि माह दिसम्बर 2019 से किसानों को बिना आधार एथेंटीकेशन के भुगतान नहीं किया जा रहा है। तथा राज्य सरकार ने त्रुटिपूर्ण बैंक खातों को सुधार न कराकर लाभार्थी के आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान करने हेतु भारत सरकार को संस्तुति किया है। जिससे बैंक खाता गलत है, किन्तु पात्र हैं, उनके आधार लिंक खाते में भुगतान स्वतः जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी पी0एम0 किसान के खाते को आधार लिंक अवश्य करा लें।
गरीबों को भोजन सामग्री नगर पंचायत कर्मियों द्वारा घर-घर पहुँचाई जा रही है-अधिशाषी अधिकारी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। कोरोना महामारी के चलते गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए तहसील मुख्यालय रसूलाबाद में तहसील प्रसाशन व नगर पंचायत रसूलाबाद की ओर से चल रहे सामुदायिक भोजनालय में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को चेक करने के लिए नयाब तहसीलदार मनोज रावत व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल ने आकस्मिक निरीक्षण कर भोजनालय में लगे सभी कर्मचारियों को चेताया कि गरीबो के भोजन में अगर गुणवत्ता में कोई कमी पाई गई तो दोषी लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नयाब तहसीलदार मनोज रावत व अधिशासी अधिकारी संजय पटेल ने भोजनालय में जाकर देखा कि कर्मचारी मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है कि नहीं दोनो अधिकारियों को सभी लोग हाथों में ग्लब्स पहने मास्क लगाए मिले।
अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल ने बताया कि लगभग एक हजार पैकेट भोजन के बनकर क्षेत्र के सभी क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के लिए भेजे जा रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पंचायत व तहसील प्रसाशन के द्वारा वैसे भी क्षेत्र के गरीबों को सूखा भोजन सामग्री भी बांटी जा रही है यह सामग्री देहा लेखपालों द्वारा व नगर में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा घर-घर पहुँचाकर मदद की जा रही है।
मुख्य सचिव को पेटीएम की ओर से कैटेगरी हेड ने स्वच्छता उत्पाद किट भेंट की
स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कर्मियों के उपयोगार्थ पेटीएम द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को 3 लाख स्वच्छता उत्पाद कराये जा रहे हैं उपलब्ध
संकट की इस घड़ी में सबको आगे बढ़कर जरूरतमंद लोगों का सहयोग करना चाहिये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को आज लोक भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में पेटीएम की ओर से कैटेगरी हेड श्री प्रियांशु मिश्रा ने स्वच्छता उत्पाद किट भेंट की। श्री मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 महामारी से राहत एवं बचाव कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कर्मियों के उपयोगार्थ पेटीएम द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को 3 लाख स्वच्छता उत्पाद उपलब्ध कराये जा रहे हैं। पेटीएम द्वारा केवीएन फाउण्डेशन के सहयोग से नोएडा में दैनिक मजदूरी पर आश्रित परिवारों जिनके पास लाॅकडाउन के दौरान आजीविका के साधन उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे 10,000 लोगों को फ्रेश कुक्ड फूड उपलब्ध कराया जा रहा है।
भेंट के दौरान राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश के नागरिकों को इस महामारी से बचाव हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। संकट की इस घड़ी में सबको आगे बढ़कर समाज के जरूरतमंद लोगों का सहयोग करना चाहिये। इस वैश्विक संकट के दौरान पेटीएम द्वारा किया जा रहा प्रयास प्रशंसनीय है।
पेटीएम द्वारा उपलब्ध कराये स्वच्छता उत्पादों में 1,20,000 ट्रिपल लेयर मास्क, 75,000 ग्लव्स, 1,15,000 लाइफबाॅय सोप, 400 लीटर लाइफबाॅय लिक्विड हैण्डवाश, 800 लीटर लाइफ हैण्ड सेनेटाइजर शामिल है।
बौद्ध विरासत पर होगा राम मंदिर का निर्माण !
वीकेएस विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डाक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीएचयू के प्रोफ़ेसर राहुल राज, प्रोफ़ेसर एमपी अहिरवार, जेएनयू प्रोफ़ेसर विवेक कुमार बोले इतिहास आस्था पर नहीं चलता, साक्ष्य ही इतिहास गढ़ते है.
>अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए की जा रही समतलीकरण की खुदाई में मिल रहे बौद्धकालीन अवशेष
>बुद्ध प्रतिमाओं के अवशेष और गुप्तकालीन कलाकृतियों ने बढाई हलचल, बड़ी बहस- अयोध्या ही बौद्ध नगरी साकेत है
पंकज कुमार सिंह-
कानपुर। सूरा रत्ना की दास्तां हो या ह्वेनसांग का दर्शन, प्रोफ़ेसर आग्नेय लाल का शोध या खुदाई में मिले सबूत, अयोध्या यानि बौद्ध नगरी साकेत किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है। तभी तो वरिष्ठ प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह कहते है की किसी के कहने या मानने भर से इतिहास बदल नहीं जाता। साक्ष्य खुद चीख-चीख कर अपने इतिहास को बयां करते है। आखिर में अयोध्या में यही तो दिख रहा है। अयोध्या की भूमि पर पगपग खुदाई के लिए जितने फावड़े चलेंगे, फांवड़े की हर चोट पर बुद्धकाल जी उठेगा।
अयोध्या ही साकेत है यह बात पौराणिक ग्रंथों और प्राचीन इतिहासकारों द्वारा दर्ज दस्तावेजों में देखने को मिलता है। और यह ज़ाहिर होता है कि यही ‘साकेत’ बौद्ध नगरी है जो छठी शताब्दी पूर्व बसी थी। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए की जा रही समतलीकरण की खुदाई के दौरान यह बात पुख्ता सबूतों के साथ उभर कर सामने आ रही है। लेकिन भारत सरकार का पुरातत्व विभाग मौन है। हालांकि अभी तक देश-विदेश के किसी भी पुरातत्वविद और प्राचीन इतिहासकार ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि अयोध्या बौद्धकालीन नहीं है। और न ही कोई ऐसा साबूत पुरातत्वविदों के पास है जो अयोध्या के बौद्ध स्थल होने का विरोध करता हो।
मनरेगा रोजगार दिवस जनपद में एक जून को मनाया जायेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 जून 2020 को समय 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत सामाजिक दूरी एवं निर्देशों का पालन करते हुए मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा जोगिन्दर सिंह ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जांब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य का आवंटन, दिनांक 1 अप्रैल 2020 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 201/- प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जाबकार्ड पर अंकित करना, ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अन्तर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना।
जिलाधिकारी ने किसानों को टिड्डी दल से सतर्क रहने के निर्देश दिये
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की फसलों को टिड्डी दल के प्रभाव से बचाने हेतु निम्नलिखित आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये के निर्देश दिये।
उन्होंने विशेष कर घाटमपुर, नर्वल, बिल्हौर तहसील क्षेत्रों के किसानों को टिड्डी दल से सतर्क रहने के निर्देश दिये। कृषि ग्राम्य विकास विभाग, प्रशासन एवं पुलिस की टीमों को सतर्क करते हुये टिड्डी दल से बचने हेतु परम्परागत उपायों की जानकारी दिये जाने के निर्देश दियेे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह टोली बनाकर टीन/कनस्टर/थाली/ढोल आदि को बजाकर टिड्डियों को भगाये जाने संबंधी उपाय किये जायें। ट्रैक्टर, व्हीकल माउटेंट पावर स्प्रेयर की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।
राम मन्दिर मुबारक हो पर बुद्ध की विरासत को सहेजो
बौद्धाचार्य शान्ति स्वरूप बौद्ध बोले सरकार म्यूजियम बना संरक्षित करे अयोध्या की बौद्ध विरासत
भारतीय बौद्ध महा सभा विदर्भ प्रदेश महासचिव शंकर राव ढेगरे की मांग, खुदाई में मिले अवशेषों का पुनर्निमाण हो
कानपुर/नईदिल्ली। अयोध्या में कहीं भी किसी भी स्थान पर खुदाई करवा के देख लो वहां बुद्ध विरासत ही मिलेगी हम यह लिख कर दे सकते है। यह बात बौद्धाचार्य शान्ति स्वरूप बौद्ध ने कही और सरकार से मांग की है कि अयोध्या के समतलीकरण के दौरान खुदाई में निकली बौद्ध विरासत के अवशेषों को सहेजा जाना चाहिए। उन्होंने एक वार्ता में कहा कि राम मन्दिर मुबारक हो लेकिन अयोध्या बौद्ध नगरी है। खुदाई में निकले साक्ष्य इसके प्रमाण है। राम मन्दिर परिषर की जगह जगह खुदाई कराकर वहां के बौद्धकालीन अवशेषों को और बौद्ध विरासत को म्यूजियम में सहेजा जाना चाहिए। इलाहबाद के किले में कैद बुद्ध विरासत को भी सहेजें। इधर भारतीय बौद्ध महासभा ने सचिव सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार व महानिदेशक पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखकर अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण हेतु समतलीकरण की खुदाई में मिले अवशेषों के संरक्षण सहित प्रचीन अवशेषो की जमीन को अधिगृहित करें और उसकी सम्पूर्ण खुदाई कराई जाए। अवशेष नष्ट करने वालों पर दण्डात्मक कर्यवाही हो। खुदाई के दौरान संस्था के पुरातत्वविद चार प्रतिनिधि नियुक्त करने की मांग की है।साथ ही खुदाई मे मिले अवशेषों का पुनर्निमाण कराने की मांग है। इसके लिए सरकार को संस्था मदद करेगी। संस्था के विदर्भ प्रदेश महासचिव शंकर राव डेगरे ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय जाने को मजबूर न करते हुए उनके निवेदित मांगो पर कार्यवाही की जाएगी। उधर भिक्खु सुमित रत्न ने साकेत मुक्ति आंदोलन छेड़ा है उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमत्री सहित मुख्यमंत्री और पुरातत्व विभाग के महानिदेशक को बौद्ध विरासत के सरक्षण को ज्ञापन भेजा है। भिक्खु सुमित की अगुवाई में अब तक 123 जनपदों के जिलाधिकारियों की मार्फ़त ज्ञापन दिए गए है।
संतोष गंगवार ने ट्विटर हैंडल @LabourDG का उद्घाटन किया
हैंडल श्रम कल्याण संबंधी नवीनतम आंकड़े प्रदान करेगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। श्रम कल्याण से संबंधित अद्यतन नवीनतम आंकड़ों की आपूर्ति करने के प्रयास में, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार ने कल श्रम ब्यूरो के लिए ट्विटर हैंडल @LabourDG का उद्घाटन किया। इस अवसर पर, श्रम और रोजगार सचिव श्री हीरालाल सामरिया,एसएलईए औरश्रम ब्यूरो में महानिदेशक श्री डीपीएस नेगी भी उपस्थित थे। मंत्री ने ट्वीट किया कि यह हैंडल भारतीय श्रम बाजार के संकेतकों पर स्नैपशॉट का एक नियमित और अद्यतन स्रोत होगा।
श्रम ब्यूरो, श्रम और रोजगार मंत्रालय का एक संलग्न कार्यालय श्रम कानूनों के विभिन्न पहलुओं जैसे मजदूरी, कमाई, उत्पादकता, अनुपस्थिति, श्रम-परित्याग, औद्योगिक संबंधों, काम करने और रहन-सहन की स्थिति और विभिन्न कार्यों के मूल्यांकन के बारे में जानकारी एकत्र करता रहा है और उसका प्रसार किया है। श्रम ब्यूरो द्वारा प्रसारित सूचना देश में रोजगार नीतियों और प्रक्रियाओं के निर्माण और कार्यान्वयन के लिए सरकार को सलाह देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।