टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के तेलमिल रोड पर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव कमरे में पड़ा देख ससुरालीजन फरार हो गये। मायका पक्ष ने पति सहित आठ ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेजा है।
आगरा के थाना पिनाहट अंतर्गत गांव रघुनाथपुरा निवासी रविन्द्र सिंह की बहन ममतेश की शादी विगत 13 वर्ष पूर्व टूंडला के तेल मिलरोड निवासी लालता प्रसाद पुत्र ओमीशंकर के साथ की थी। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आए दिन ममतेश को परेशान करते थे। इतना ही नहीं मारपीट भी करते थे। कई बार ससुरालियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला झुलसी
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक विवाहिता अधजली हालत में मिली। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों के मुताबिक फीरोजाबाद के नगला मिर्जा निवासी मोहिनी की शादी दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर निवासी बालकिशन के साथ हुई थी। बुधवार सुबह महिला अधजली हालत में घर के अंदर पड़ी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में चैकी इंचार्ज हिरनगांव गौरव शर्मा का कहना है कि सूचना पर पुलिस गई थी। वहां महिला अधजली हालत में मिली थी, ससुरालीजन फरार थे। मामले की जानकारी की जा रही है।
Read More »डीएम ने तहसील जसराना का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी ने तहसील जसराना क्षेत्र में कार्यरत कम्युनिटी किचन, आइसोलेशन वार्ड़ एवं क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बुधवार को डीएम चंद्र विजय सिंह ने तहसील जसराना में कम्युलिटी किचन, आइसोलेशन वार्ड एवं क्वारंटाइन सेंटरो का निरीक्षण एसडीएम एवं सीओ जसराना के साथ किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों से जानकारी ली। वहीं कम्यूनिटी किचिन में बन रहे भोजन आदि व्यवस्थाओं को देखा। इसके अलावा आईसोलेशन वार्ड में मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही अधीनस्थों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जसराना के अलावा पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।
उपराष्ट्रपति ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। “भगवान बुद्ध की जन्म जयंती, बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।
सम्यक आचरण में भगवान बुद्ध द्वारा प्रतिपादित अष्टांग मार्ग तथा व्यवहार में पंचशील के अनुसरण से ही मानवता संसार के चार आर्य सत्यों का समाधान कर, आध्यात्मिक उत्कर्ष प्राप्त कर सकती है। भगवान बुद्ध का सत्य, शांति और करुणा का संदेश सदैव मानवता का मार्गदर्शन करता रहेगा।
कोविड महामारी की अवधि में भगवान बुद्ध का स्नेह और करुणा का शाश्वत संदेश कहीं अधिक प्रासंगिक है, कि हम सहिष्णुता से समाज को संगठित रखें, सहानुभूति के भाव से जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करें। इस महामारी में अपनी चिंता किए बिना समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रहरियों के प्रति कृतज्ञता का भाव रखें।
आपदा से लड़ने के लिए केमिस्ट ड्रगिस्ट एसो० ने सरकार के हाथों को किया मजबूत
बाज लैबोरेट्रीज व श्रीराम सार्वजनिक सेवा समिति ने मंडलायुक्त 10 लाख का चेक सौंपा
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। “बात है कुछ ऐसी, कि हस्ती मिटती नहीं हमारी” यह पंक्तियाँ जिस संदर्भ में भी लिखी गई हों किन्तु आज संकट/महामारी के दौर में यह पंक्तियाँ उन विशाल हृदय वालों पर भी चरितार्थ हो रहीं हैं, जो लोग तन, मन व धन से आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। ऐसा एक नाम है बाज लैबोरेट्रीज के मालिक व श्रीराम सार्वजनिक सेवा समिति पशुपति नगर, किदवई नगर के मुख्य संरक्षक पी0 के0 बाजपेयी एवं शुभम त्रिवेदी S/O महेश त्रिवेदी (विधायक) का है। इन्होंने आज मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे को रु0 10 लाख के 02 चेक (प्रत्येक चेक रु 05 लाख) PM care फण्ड/PM नेशनल रिलीफ फण्ड के लिए दिए।
श्री बोबडे ने तारीफ करते हुए कहा है कि पूरे जनपद में ऐसे दरियादिल वालों के सहयोग से लॉक डाउन के दौरान गरीबों को भोजन दिया जा रहा है तथा CM/PM फण्ड में सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।
संजीव झुनझुन वाला ने जिलाधिकारी को ₹800000 की चेक दी
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है देश में इस समय कोविड-19 कोरोना वायरस की वजह से महामारी फैली है, इस महामारी में सभी लोग अपनी क्षमता जैसे आर्थिक रूप, शारीरिक रूप से देश में जी जान से लोग लगे हैं, हमारे पुलिस जवान, मेडिकल स्टाफ, विभिन्न स्वयंसेवी संगठन द्वारा प्रतिदिन सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने तक वयक्त की। इस महामारी से निपटने के लिए आज विनोद अवस्थी जो पेशे से व्यवसायी रहे अब वर्तमान समय में वह केवल समाज सेवा कर रहे हैं ने जिलाधिकारी को ₹51001 रुपये सहायता राशि के तौर पर जिलाधिकारी सद्भावना समिति कलेक्ट्रेट के नाम की चेक दिया। उन्होंने कहा कि सभी सच्चे देशवासी इस मुश्किल की घड़ी में आगे बढ़कर देश करे सभी नागरिक तन मन धन से देश सेवा कर भी रहे है। इसी क्रम आज मॉर्निंग ग्लोरी इंफा लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव झुनझुन वाला ने जिलाधिकारी को ₹800000 की चेक सद्भावना समिति कलेक्ट्रेट के नाम से दिया इस अवसर पर डायरेक्टर संजय दुबे उपस्थित रहे।
Read More »अमेज़न ने ‘लोकल शॉप्स ऑन अमेज़न’ प्रोग्राम लॉन्च किया
भारत के 5000 से अधिक स्थानीय दुकानें और रिटेलर इस प्रोग्राम के लिये एनरोल हो चुके हैं; उनमें से सैकड़ों लोग इस चुनौतीपूर्ण समय में ग्राहकों को जरूरी उत्पाद दे रहे हैं
स्थिति सामान्य होने के बाद, ग्राहक अपने घरों से इन स्थानीय दुकानों द्वारा खरीदारी कर सकेंगे और व्यापक संग्रह, तेज आपूर्ति तथा इन-बिल्ट मूल्यवर्द्धित सेवाओं का लाभ ले सकेंगे
इस प्रोग्राम के विस्तार के लिये अमेज़न 10 करोड़ रू. का निवेश करेगा
अमेज़न ने ‘लोकल शॉप्स ऑन अमेज़न’ के लॉन्च की घोषणा की है। यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो ईकॉमर्स के लाभ लोकल दुकानदारों और सभी आकारों के रिटेलरों को प्रदान करता है। यह मौजूदा ग्राहकों के अलावा अतिरिक्त पूर्ति के लिये डिजिटल उपस्थिति का सहारा लेता है और उनकी पहुँच को सामान्य क्षेत्र से आगे ले जाता है। इस प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर अमेज़न अपनी प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण और योग्यतावर्द्धक क्षमताओं का उपयोग कर भारत की लोकल दुकानों और सभी आकारों के रिटेलरों को ऑनलाइन बिक्री की शक्ति देगा। ‘‘लोकल शॉप्स ऑन अमेज़न’’ में शामिल होने वाले दुकानदार शहर के भीतर तेज आपूर्ति के लिये अपने मौजूदा डिलीवरी सेटअप का उपयोग कर सकेंगे और अमेज़न की फुलफिलमेन्ट सेवाओं का उपयोग कर अपने सेवा योग्य क्षेत्रों का विस्तार भी कर सकेंगे।
प्रतिदिन निःशुल्क देते है सेनेटाइजर: जे.एन. कटियार
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा का है जुनून, दामोदर नगर निवासी जे.एन. कटियार प्रदेश महासचिव, अपना दल (एस) केमिकल का अपना व्यवसाय है। इसी के चलते इन्होंने सोचा और निर्णय लिया कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 जो पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है, जो वायरस कहीं भी छिपा रह सकता है। तो क्यों न हम अपने व्यवसाय से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल करके एक छोटा सा प्रयास करें और अपने आस-पास में रहने वाले क्षेत्रीय लोगों की सेवा करें जिससे लोगों को अपने अन्दर बैठे डर को निकलने में मदद भी मिलेगी। जे.एन. कटियार बताते है कि जब से लॉक डाउन हुआ है तब से प्रतिदिन हमारे यहाँ से बना हुआ सेनेटाइजर लोग ले जाते हैं जो बिल्कुल निःशुल्क है। अब तक दो सौ पचास लीटर सेनेटाइजर बाँट चुके है, इसके साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में केमिकल डाल कर मशीन द्वारा छिड़काव भी कराया जा रहा है। स्वयं भी सुबह हाथ वाली बोतल स्प्रे लेकर आस-पास मकानों के मेन गेटों पर स्प्रे करते है इससे आनंद की प्राप्ति होती है।
Read More »शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले के बाद ही शुरू होंगे जिले के अंदर के तबादले
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। परिषदीय शिक्षकों के बहुप्रतीक्षित अंतर्जनपदीय तबादले पर संकट के बादल मडराने लगे हैं। अंतर्जनपदीय तबादले में शिक्षकों के आवेदन से लेकर सत्यापन तक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन तबादले की अंतिम सूची प्रकाशन होने में अभी कितने दिन और लगेंगे इस पर स्थिति साफ नहीं है। बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय व पारस्परिक स्थानान्तरण पूरे होने के बाद ही जिले के भीतर तबादलों का दौर शुरू होगा, लेकिन जब तक अंतर्जनपदीय और पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया लटकी रहेगी तब तक जिलों के भीतर भी तबादले लटके रहेंगे। जिले के अंदर तबादले अंतर्जनपदीय तबादले के बाद ही होते हैं क्योंकि रिक्त पदों की जानकारी तभी ही स्पष्ट हो पाती है। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते 14 मार्च से सभी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल बंद हैं।
Read More »