Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने तहसील जसराना का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

डीएम ने तहसील जसराना का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी ने तहसील जसराना क्षेत्र में कार्यरत कम्युनिटी किचन, आइसोलेशन वार्ड़ एवं क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बुधवार को डीएम चंद्र विजय सिंह ने तहसील जसराना में कम्युलिटी किचन, आइसोलेशन वार्ड एवं क्वारंटाइन सेंटरो का निरीक्षण एसडीएम एवं सीओ जसराना के साथ किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों से जानकारी ली। वहीं कम्यूनिटी किचिन में बन रहे भोजन आदि व्यवस्थाओं को देखा। इसके अलावा आईसोलेशन वार्ड में मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही अधीनस्थों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जसराना के अलावा पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।