Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले के बाद ही शुरू होंगे जिले के अंदर के तबादले

शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले के बाद ही शुरू होंगे जिले के अंदर के तबादले

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। परिषदीय शिक्षकों के बहुप्रतीक्षित अंतर्जनपदीय तबादले पर संकट के बादल मडराने लगे हैं। अंतर्जनपदीय तबादले में शिक्षकों के आवेदन से लेकर सत्यापन तक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन तबादले की अंतिम सूची प्रकाशन होने में अभी कितने दिन और लगेंगे इस पर स्थिति साफ नहीं है। बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय व पारस्परिक स्थानान्तरण पूरे होने के बाद ही जिले के भीतर तबादलों का दौर शुरू होगा, लेकिन जब तक अंतर्जनपदीय और पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया लटकी रहेगी तब तक जिलों के भीतर भी तबादले लटके रहेंगे। जिले के अंदर तबादले अंतर्जनपदीय तबादले के बाद ही होते हैं क्योंकि रिक्त पदों की जानकारी तभी ही स्पष्ट हो पाती है। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते 14 मार्च से सभी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल बंद हैं।जबकि अगर सब कुछ ठीक रहता तो शासन की मंशा 20 अप्रैल तक अंतर्जनपदीय तबादलों की अंतिम सूची का प्रकाशन करने की थी जोकि पूर्ण नहीं हो सकी है। इसी प्रकार 30 अप्रैल 2020 तक अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले पूर्ण किये जाने की मंशा थी लेकिन अब कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते शासन की प्राथमिकताएं भी बदल गईं हैं। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए हजारों की संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं तबादले की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। काउंसलिंग के दौरान प्रदेशभर में हजारों आवेदन पत्रों को निरस्त भी किया जा चुका है। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के साथ तबादले की फाइनल सूची तैयार करने की प्रक्रिया लॉकडाउन में अभी तक लटकी हुई है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही हैं कि अब तो लॉकडाउन हटने के बाद ही तबादला प्रक्रिया पूरी करने के कार्य में तेजी आयेगी। फिलहाल विभाग इसपर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है।