फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आगरा में तैनात चौकी प्रभारी सब सबइंस्पेक्टर विजय सिंह की सड़क हादसे में उस समय मौत हो गयी जब वह अपनी कार के द्वारा आगरा से फर्रुखाबाद की तरफ जा रहे थे।
बुधवार की देर रात एक्सप्रेसवे पर थाना मटसेना क्षेत्र के गाँव दतावली के पास आगरा की तरफ से आ रही कार को आशंका जताई जा रही है कि कार नीलगाय से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस एवं यूपीडा की गाड़ी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने घायल दरोगा को जिला अस्पताल भिजवायां। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
छ: दिन पूर्व गायब हुए युवक का क्षत विक्षत शव मिला
मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। अहरौरा थाना क्षेत्र में गुम हुआ युवक का क्षत-विक्षत शव जंगल में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार गत छ: दिन पूर्व 17 अप्रैल को थाना अहरौरा अहरौरा नगर क्षेत्र के ग्राम कटरा निवासी 25 वर्षीय दीपक चौहान पुत्र जगदीश चौहान ने अपने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और इस दौरान वह घर से बिना बताए चला गया तो परिजनों को काफी चिंता हुई और परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका पता नही चला तो बुधवार को स्थानीय थाना अहरौरा में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी जिसका परिणाम आज गुरुवार को मिला जिसमें थाना अहरौरा के कपसा पहाड़ी पर दीपक का मोबाईल व क्षतविक्षत शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा व सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया पुलिस के अनुसार परिजनों नें उक्त संबंध में आत्महत्या की तहरीर देकर इत्तेफाकिया दर्ज कराया है, तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Read More »कुष्ट रोग से प्रभावित मरीजों को दवा देने के साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक
कंटेनर में भरकर प्रवासी मजदूर पहुंचे कौशाम्बी
ड्राइवर के खिलाफ सुसंगत धाराओं से मुकदमा दर्ज
अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। वैश्विक महामारी केविड कोरोना वायरस में संक्रमण से बचाने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन -2 किया गया है जो जहां है वहीं रहे इसके लिए शासन सरकार बारंबार अनुरोध और आदेश कर रही परंतु दूसरे प्रदेश और शहरों मे काम करने वाले कामगार श्रमिक ये अपने घर पहुंचना चाहते हैं।
बीती रात कनवार बॉर्डर पर एक कंटेनर भरकर प्रवासी मजदूर पहुंच गए पूंछने पर बताया अपने वतन स्थान पहुंचने के लिए सभी ने लगभग 200 किमी पैदल यात्रा की ततपश्चात एक कंटेनर में बैठकर अपने जिले की सीमा तक पहुंच गए जहां पर तैनात कोतवाली सैनी पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी जिस पर सर्किल ऑफिसर सिराथू रामवीर सिंह के आदेशानुसार थाना प्रभारी ने कंटेनर ड्राइवर सहित प्रवासी मजदूरों को बाबू सिंह डिग्री कालेज संयारा में 14 दिनों के लिए कवारन्टीन कर दिया।
दुकानदारों के पास ग्राहक बनकर पंहुचे एसडीएम और कोतवाल
लॉकडाउन का उलंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ की कार्यवाही
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉकडाउन का उलंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करने लिए ग्राहक बनकर पंहुचे सादाबाद एसडीएम राजेश कुमार और थाना सादाबाद प्रभारी जगदीश चंद्र। लॉकडाउन समय सीमा के बाद भी अपनी दुकानों को खोलकर दुनकदारी कर रहे दुकानदारों पर एसडीएम राकेश कुमार ने थाना कोतवाली सादाबाद प्रभारी जगदीश चंद्र के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुए कई दुकानदारों को हिरशत में लिया।
आपको बतादे गुरुवार को तहसील सादाबाद एसडीएम राकेश कुमार और थाना कोतवाली सादाबाद प्रभारी जगदीश चंद्र सादा कपडे पहनकर मुँह पर गमछा बांधकर एक बाइक पर सवार होकर ग्राहक बनकर सामान खरीदने के लिए ऐसे दुकानदारों के पास पंहुच गए जो लॉकडाउन का उलंघन करते हुए। लॉकडाउन समय सीमा के बाद भी दुकानों को खोलकर दुकानदारी कर रहे थे। सादाबाद एसडीएम राकेश कुमार और थाना सादाबाद कोतवाल जगदीश चंद्र ने कई दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जो लॉकडाउन का उलंघन करते हुए दुकानों को खोलकर दुकानदारी कर रहे थे।
मीडिया कर्मी के ऊपर हुए हमले के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन
कानपुर, अर्पण कश्यप। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी व उनकी पत्नी पर हुए हमले को लेकर कानपुर प्रेस क्लब ने घोर निंदा करी है। कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व समस्त कार्यकारणी सदस्यों ने पीएम व सीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करी।
कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का कहना है कि पत्रकार चौथा स्तम्भ है और इस तरह का हमला निंदनीय है। पत्रकारों पर हमेशा हमले होते रहते है फिर भी पत्रकार अपने कर्तव्यों को बखूभी निभा रहे है। ज्ञापन के माध्यम से पीएम व सीएम से मांग करी गयी है कि हमलावरों को तलाश कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय जिससे पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस करे।
वही सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि कहा कि जिस तरह से पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है ऐसे समय में सही सूचनाए जनता तक पत्रकार उपलब्ध करा रहे है। ऐसे समय में पत्रकार पर हुए हमले को कठोर रूप में लिया जा रहा है। पत्रकारों द्वारा दिये गए ज्ञापन को जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।
कानपुर के थाने में तैनात सिपाही निकला पॉजिटिव
कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना हॉटस्पॉट कहे जाने वाला इलाका कुली बाजार अब अपने आस-पास भी असर दिखाने लगा हैं। ताजा मामला अनवरगंज थाने का हैं। जहाॅ एक हेड कांस्टेबल में भी कोरोना संक्रमण पाया गया हैं। जिसकी जानकारी मिलने पर पूरा प्रशासन सकते में हैं।
इस मामले की जानकारी मिलने पर एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया की स्टाफ को सर्तकता के साथ काम करने को कहा गया हैं। साथ ही संक्रमित व्यक्ति के सभी सम्पर्की लोगों की तलाश कर जांच करने कयावाद शुरू कर दी गयी हैं। साथ ही पूरे थाने को भी क्वारंटाइन कराया गया हैं।
कोल इंडिया लिमिटेड चालू वित वर्ष में 710 एमटी कोयला का उत्पादन करेगी: प्रल्हाद जोशी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) 710 मिलियन टन (एमटी) कोयला का उत्पादन करेगी और कंपनी का कोयले की कुल खरीद (आफटेक) का लक्ष्य भी इस वित वर्ष के लिए 710 एमटी बना रहेगा। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने 22 अप्रैल 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी के प्रदर्शन की समीक्षा करने के दौरान ये लक्ष्य निर्धारित किए।
श्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, ‘कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद कोयले की मांग एक बार फिर से बढ़ेगी, इसलिए मैंने सीआईएल को वर्ष 2023-24 तक 1बिलियन टन कोयला उत्पादन के अपने लक्ष्य को अर्जित करने की तर्ज पर वित वर्ष 2020-21 के लिए 710 एमटी के उत्पादन और कुल खरीद का लक्ष्य बनाये रखने का निर्देश दिया है।
वेबिनार ने भारत में सुगम्य यात्रा के लिए अनंत संभावनाओं को प्रदर्शित किया
पर्यटन मंत्रालय ने ‘ सभी के लिए भारत को एक समावेशी यात्रा गंतव्य बनाना ‘ पर देखो अपना देश श्रृंखला के छठे वेबिनार का आयोजन किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय ‘देखो अपना देश‘ की समग्र थीम पर वेबिनारों की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। इन वेबिनारों का उद्वेश्य अल्प ज्ञात गंतव्यों एवं लोकप्रिय गंतव्यों के कम ज्ञात पहलुओं सहित भारत के विभिन्न पर्यटन गंतव्यों के बारे में जागरूकता फैलाना और उन्हें बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त, थीम आधारित वेबिनारों का आयोजन सुगम्य पर्यटन जैसे विषयों पर भी किया जा रहा है। श्रृंखला का छठा वेबिनार ‘ सभी के लिए भारत को एक समावेशी यात्रा गंतव्य बनाना ‘ विषय पर 22 अप्रैल, 2020 को आयोजित किया गया। इस वेबीनार को विश्व भर में 1700 से अधिक लोगों द्वारा लाइव सुना गया।
दिल्ली के दो पत्रकारों को विनम्र श्रद्धांजलि : डीजेए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वैश्विक महामारी करोना संक्रमण के इस लॉकडाउन की घड़ी में आज राष्ट्रीय राजधानी के पत्रकार बिरादरी से दो अत्यंत दुखद सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। वरिष्ठ हिंदी पत्रकार प्रमोद कुमार की पत्नी नीलिमा का निधन हुआ है। वह स्वयं भी यूनीवार्ता में पत्रकार थीं। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान कई ब्रेकिंग खबरें अपने पत्रकारिता के जीवन में दी है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं।
दूसरी मृत्यु हिंदी दैनिक पंजाब केसरी से अपना कैरियर कैमरामैन के रूप में शुरू करने के बाद फ़ोकस न्यूज के संपादक के सम्मानित पद पर पहुंचे चंद्रशेखर अग्रवाल की हुई है। चंद्रशेखर जी एक होनहार पत्रकार थे और लगातार संसद से लेकर तमाम राजनीतिक गलियारों में उनका आना-जाना था। वह लगातार मधुमेह (शुंगर) की बीमारी से जूझ रहे थे और अंततः मधुमेह बहुत बढ़ जाने के कारण उनका निधन कल शाम को हो गया। ‘दिल्ली पत्रकार संघ’ दोनों पत्रकार साथियों के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।