Friday, November 8, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज: अब तक की प्रगति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 33 करोड़ से भी अधिक गरीबों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली 10,025 करोड़ रुपये कुल 20.05 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को दिए गए 1405 करोड़ रुपये लगभग 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और दिव्‍यांगजनों को दिए गए पीएम-किसान की पहली किस्त: 16,146 करोड़ रुपये कुल 8 करोड़ किसानों को हस्तांतरित किए गए ईपीएफ में अंशदान के रूप में 162 करोड़ रुपये 68,775 प्रतिष्ठानों में हस्तांतरित किए गए, 10.6 लाख कर्मचारी लाभान्वित हुए 2.17 करोड़ भवन और निर्माण श्रमिकों को 3497 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्‍न योजना के तहत 39.27 करोड़ लाभार्थियों को खाद्यान्न का मुफ्त राशन वितरित किया गया 1,09,227 मीट्रिक टन दलहन विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में भेजी गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: 2.66 करोड़ मुफ्त उज्ज्वला सिलेंडर वितरित किए गए
डिजिटल भुगतान अवसंरचना का उपयोग करते हुए 33 करोड़ से भी अधिक गरीब लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत सीधे तौर पर 31,235 करोड़ रुपये (22 अप्रैल, 2020 तक) की वित्तीय सहायता दी गई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च, 2020 को कोविड-19 के कारण किए गए लॉकडाउन के प्रभाव से गरीबों को बचाने के लिए की है।

Read More »

धारदार हथियार से भतीजे ने की चाची की हत्या

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर के गुरैया गाॅव में गुरूवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब पैसे के लेन देन की वजह से रिश्ते कंलकित हो गये। जहाॅ सगे भतीजे ने अपनी ही चाची की गला रेत कर हत्या कर दी। जानकारी करने पर पता चला की गुरैया गाॅव का रहने वाला धीर सिंह खेेत पर काम करने गया था। पत्नी अर्चना अपने बेटे के साथ घर पर अकेली थी।
धीर सिंह के अनुसार भतीजा जयसिंह जो की ट्रक चालक हैं। उसका अक्सर घर पर आना जाना रहता हैं।
बीती रात किसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हो गयी मौका पाकर जयसिंह ने किसी धारदार हथियार से अर्चना की गला रेत कर हत्या कर दी व मौके से अर्चना के पहने व रखे हुये जेवर लेकर फरार हो गया हैं।
इस बारे में घाटमपुर इंस्पेक्टर सच्चिदानन्द त्रिपाठी ने बताया की तहरीर केे आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। अरोपी फरार हैं जल्द ही दबिश देकर गिरफ्तारी कर जेल भेजा जायेगा।

Read More »

कोरोना फाइटर्स को गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रसूलाबाद में एक समाजसेवी द्वारा कोरोना फाइटर्स को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए एक एक गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर के समाज सेवी मुबीन सिद्दीकी राजा ने कहा कि इस समय देश प्रदेश में जहां कोरोना वायरस महामारी अपने पैर पसार कर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और ऐसे समय जब लॉक डाउन के कारण लोग अपने अपने घरों में बैठे हो इस विपरीत परिस्थितियों में चिलचिलाती धूप में अपनी जान जोखिम में डाल कर आपके जीवन रक्षा के लिए जो सेवा कर रहे वह पुलिस कर्मी, स्वास्थ कर्मी व पत्रकार भाई बधाई के पात्र है। यह देश व प्रदेश की जनता के असली रक्षक है। ऐसे लोगो का हम दिल से सम्मान करते है।

Read More »

निःशुल्क चावल वितरण की अंतिम तिथि 26 अप्रैल: डीएसओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत दिनांक 24 व 25 अप्रैल 2020 को अन्त्योदय कार्डधारकों एवं निःशक्तजनों को वितरण हेतु विशेष वितरण दिवस निर्धारित करते हुये समस्त अन्त्योदय कार्डधारकों व निःशक्तजनों को आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कर उनके घर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। माह अप्रैल 2020 में निःशुल्क चावल वितरण हेतु अन्तिम तिथि दिनांक 26 अप्रैल 2020 है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों को जानकारी देते हुए बताया कि समस्त अपने सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अपने राशनकार्ड पर अनुमन्य निःशुल्क 05 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट की दर से प्राप्त कर लें। जिन कार्डधारकों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण नहीं हो पा रहा है, उन कार्डधारकों को अपनी किसी पहचान पत्र की छायाप्रति विक्रेता के पास जमा कर दिनांक 26 अप्रैल 2020 को प्राॅक्सी सुविधा से निःशुल्क चावल प्राप्त कार सकते हैं। जिन कार्डधारकों के नवीन राशनकार्ड जारी हुये हैं वह कार्डधारक भी ई-पाॅस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है। यदि किसी कार्डधारक के पास उसका राशनकार्ड अथवा राशनकार्ड की पावती रसीद उपलब्ध नही है तो मात्र राशनकार्ड नम्बर विक्रेता को बताकर खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है।

Read More »

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की वैन सेवा

कानपुर, अर्पण कश्यप। जिलाधिकारी कानपुर नगर ड़ा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जनधन का लाभ लेने वाली जनता की सेवा में कैश वैन का लोर्कापण किया।
जनधन योजना के अंनर्गत मोदी सरकार ने हर लाभार्थी के खाते में 500 रूपये की आर्थिक मदद की घोषणा की थी। जो की लाॅक डाउन के समय में लोगों के काम आ रहा हैं।
वही उस पैसे को निकालने के लिये जनता को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। महिलायें सुबह तड़के बैंको में लाईन लगााने पहुंच जाती हैं। इन्ही सब समास्याओं को देखते हुये। जिलाधिकारी कानपुर नगर ने बैंक ऑफ बड़ौदा की कैश वैन को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। जिससे लोग अब अपने घर पर ही कैंश निकाल सकेंगे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील सिंह तथा लीड बैंक मैनेजर अजय कुमार वर्मा मौजुद रहे। श्री वर्मा ने बताया की वैन में सुरक्षा गार्ड़ सहित कैश स्टाफ मौजूद रहेगा। साथ ही जिलाधिकारी ने बताया की अन्य बैंकों में भी यह सुविधा जल्द ही प्रक्रिया में लायी जायेगी।

Read More »

पीओ डूडा के पद पर हर्ष अरविन्द ने किया कार्यभार ग्रहण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डूडा कार्यालय माती कलेक्ट्रेट में पीओ डूडा अधिकारी बनकर आये हर्ष अरविन्द द्वारा 21 मार्च 2020 को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि पहले जनपद सीतापुर में अपर अर्थ संख्याधिकारी के पद कार्य कर रहे थे अब सीतापुर से स्थानान्तरण होकर जनपद कानपुर देहात पीओ डूडा के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत शासकीय कार्य सम्पादित किया जायेगा तथा लापरवाह कर्मचारियों को दुरस्त किया जायेगा तथा जो कार्य पेडिंग पडा था उसे पहले कराया जायेगा तथा शासन द्वारा जो लाभ परक योजनायें गरीब, असहाय लोगों के लिए चलायी जा रही है उन्हें हर हाल में लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा।

Read More »

छोटे मास्टर कोरोना फाइटरों के साथ शुरू हुआ अनोखा जागरूकता अभियान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात में सदर एस.डी.एम. आनंद कुमार सिंह के संरक्षण में नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के रजत गुप्ता ने कोरोना महामारी के विरुद्ध एक अनोखा डिजिटल जागरूकता अभियान शुरू किया। जिसमें अपने – अपने घरों में बैठकर छोटे-छोटे मास्टर कोरोना फाइटर शामिल होंगे। जो कोरोना जागरूकता पेंटिंग या एक मिनट का कोरोना जागरुकता वीडियो बनाकर आपस में कोरोना बैटल करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य के माध्यम से अपने-अपने घरों में रहने की शपथ कराएंगे।
इस अनोखे महाअभियान को चार ग्रुप में बांटा गया है कक्षा 1 से कक्षा 5 तक ग्रुप ए में, कक्षा 6 से कक्षा 8 तक ग्रुप बी में, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक ग्रुप सी में और स्नातक परास्नातक या अन्य ग्रुप डी में होंगे।

Read More »

बेवजह घूम रहे लोगों को कराया उठक-बैठक

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शहर में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं। हर संभव प्रयास करके लोगों को लॅाक डाउन का पालन कराया जा रहा हैं, इस जंग में लोगों से कहा जा रहा हैं कि आप मास्क या गमछा लगाकर अगर आवश्यक कार्य हो तो ही घर से निकलें लेकिन कुछ लोग कोई न कोई बाहाना बना कर सड़कों पर घूमने निकल पड़ते है। वहीं सड़को पर बेवजह घूम रहे लोगों को गोविन्द नगर पुलिस ने उठक बैठक कराया। लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने की दिलायी शपथ।

Read More »

पार्षद व स्वयं सेवियों ने गरीब असहाय लोगों को बांटा राशन

कानपुर, अर्पण कश्यप। लाॅक डाउन की तारीखे दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। जिससे आम आदमी के भूखे मरने जैसे हालात हो गये। रोजगार बंद होने से लोग खाने को मोहताज हो गये हैं। लेकिन जहाॅ एक ओर रास्ता बंद होता हैं। तो भगवान दूसरे रास्ते भी खोल देता हैं।
ऐसे ही गरीब परिवार व दूसरो पर आश्रित लोगों को रोजाना भोजन करा रहे लोग स्वयं सेवी बर्रा निवासी सन्तोष सिंह लाॅक डाउन के पहले दिन से ही रोजाना 200 से 300 लोगों का खाने की व्यवस्था करा रहे। आज भी सन्तोष सिंह द्वारा बर्रा के पेट्रोल लाईन पर मड़ैया रह रहे लोगों को कच्चा राशन बाटाॅ गया।
वही दुसरी ओर बर्रा के वार्ड़ 77 के पार्षद व कर्रही व्यापार मंड़ल संस्थापक जितेन्द्र सचान ने भी क्षेत्र में रह रहे जरूरत मंदों को भी 51 पैकेट कच्चा राशन बाॅटा।

Read More »

कोरोना का कहर जारी 132 सैंपल की जाॅच में 8 पॉजिटिव

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना का कहर बदस्तूर जारी रोज मिल रहे नये केसो से प्रशासन का सिरदर्द भी बढ़ा कानपुर से संदिग्ध लोगों के 132 सैंपल लखनऊ भेज गये थे। जिनकी गुरूवार को रिपोर्ट आ गयी है। जिसमे 8 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
कानपुर के अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 91 हो गयी हैं। जिसमे 7 डिस्चार्ज हुए हैं एवं 2 की मौत हुई हैं कुल एक्टिव केस 82 हैं। 8 में से 6 केस कर्नलगंज व दो केस कुली बाजार के हैं।

Read More »