⇒बर्रा क्षेत्र की दुकानों व बाजारों में उमढ़ी भीड़।
⇒अगर कोरोना का संक्रमण बढ़ा तो कौन होगा जिम्मेदार ?
कानपुर नगर। कोरोना (नोवेल कोविड-19) के संक्रमण के कारण जहां लगभग पूरे विश्व में हो हल्ला मचा हुआ है। इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिये कई तरह की सावधानियाँ जैसे- बार बार साबुन से हांथ धोना, सेनेटाइजर का प्रयोग करना, माॅस्क का उपयोग करना, छीकते-खांसते समय मुंह ढकना आदि, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सावधानी बतायी जा रही है कि भीड़भाड़ से बचें।
शायद भीड़भाड़ को खत्म करने के लिये देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को देश की जनता को सम्बोधित करते हुए ‘‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया और अपील की कि जनता को भीड़भाड़ से बचना चाहिये। प्रधानमन्त्री की अपील का साथ भी देश की जनता ने दिया।
इसके बाद उप्र के कई जिलों में भीड़भाड़ रोकने के लिये आमजनों को एक स्थान पर इक्ट्ठा होने पर रोक लगा दी गई। कई जिलों में धारा-144 लगा दी गई। इसके अनुपालन में 23 मार्च को भी जनता ने पूरा सहयोग दिया। 24 मार्च को भी शहर की जनता ने जिला प्रशासन का साथ दिया और अपने अपने घरों में बने रहे।
लेकिन 24 मार्च की शाम को कानपुर नगर में दुकानों व कई बाजारों में जो भीड़ देखने को मिली उस नजारे को देखकर सवाल उठना लाजिमी है कि क्या ऐसे ही कोरोना को हराया जायेगा ?
कांग्रेसियों ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
कानपुर। महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहर प्रकाश अग्निहोत्री के आह्वान पर कॉंग्रेस जनो ने अपने अपने घरों की छतो और बालकनी पर मोमबत्तियां जला कर सुकुमा मे शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजली दी और उनकी आत्मा शान्ति के लिए प्रार्थना की।कॉंग्रेस अध्यक्ष की इस अपील को कॉंग्रेस जनो के साथ साथ नगर वासियों ने भी बड़ी गम्भीरता से लिया और बड़ी संख्या में इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. जहां कॉंग्रेस के वार्ड अध्यक्षों ने अपने अपने वार्डों में मोमबत्तियां जलाई. वहीं गली मोहल्लों व दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिकों ने भी अपने घरों पर दीपक और मोमबत्तियां जला कर शहीद जवानों को नमन किया।गोविन्द नगर विधान सभा में राजकुमार शुक्ला, सैमुअल लकी सिंह, स. अमन दीप सिंह गम्भीर, शरद त्रिवेदी, आदिल राज, विकास अवस्थी व गोपाल पासवान आदि ने अपने अपने घरों पर श्रद्धांजली कार्यक्रम किये! वहीं सीसामऊ विधानसभा में ईखलाख अहमद डेविड, राजकुमार कुशवाहा, मोहन मिश्रा, सुबोध बाजपेई, मुन्ना मिश्रा तौहीद अहमद सिद्दीकी, पुनीत राज शर्मा व दिलीप बाजपेई ने अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर शहीद जवानों को नमन किया।आर्य नगर विधान सभा में शंकर दत्त मिश्रा,के0के0तिवारी, दिलीप शुक्ला, सुशील तिवारी, राजकुमार यादव व डॉ रमा शुक्ला ने श्रद्धांजली अर्पित की।तो छावनी में संदीप शुक्ला, शादाब आलम,अबुउरेस खां, नीतेश बाजपेई और विवेक दीक्षित ने।वहीं किदवई नगर में महेंद्र सिंह भदौरिया, संगीत तिवारी, दीप्ति सचान, विकास सोनकर, सुरेंद्र मिश्रा ने भाग लिया।
Read More »भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने गरीबो को बांटे मास्क
फिरोजाबाद। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को कोरोना वायरस के बचने के लिए लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित किये गये। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के बचाव संबंधी जानकारी दी गई।
सोमवार को गांधी पार्क चैराहे भारतीय रेडक्रास सोसायटी के अमित गुप्ता, नीतेश अग्रवाल जैन ने लोगों कोरोना वायरस जैसे भयंकर संक्रमण से बचने गरीब लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित किये। उन्होनें लोगो ंको जागरूकत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्वच्छता बहुत जरूरी है। यदि आपको खांसी या बुखार हो तो किसी के सम्पर्क में न आयें।
डीएसटी के अंतर्गत टेक्नोलॉजी विकास बोर्ड ने कोविड 19 से लड़ने के लिए टेक्नोलॉजी प्रस्ताव आमंत्रित किए
नई दिल्ली। पिछले कुछ दशकों में, विभिन्न विषाणु जनित (वायरल) बीमारियां महाद्वीपों में फैल गई हैं और उसके घातक परिणाम हुए हैं। सूची में नवीनतम कोविड-19 महामारी है, जिसने विभिन्न देशों की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को अनियंत्रित कर दिया है। सामान्य आबादी के संरक्षण के लिए कुशल नैदानिक मास्क और सैनीटाइजर, स्क्रीनिंग और बीमारी का पता लगाने के लिए उपयुक्त उपकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य उत्पादों के लिए घर पर सांस लेने की प्रणाली की आवश्यकता है ताकि बीमारियों की निगरानी की जा सके और उन्हें फैलने से रोका जा सके।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक सांविधिक निकाय, प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी), ने कोविड-19 के रोगियों की सुरक्षा और घर पर सांस लेने की प्रणाली की व्यवस्था करने के लिए भारतीय कंपनियों और उद्यमों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। इस प्रस्ताव में सस्ते मास्क, किफायती स्कैनिंग उपकरण, बड़े क्षेत्रों की स्वच्छता के लिए प्रौद्योगिकी के साथ-साथ संपर्क रहित प्रविष्टि, तेजी से निदान किट और ऑक्सीजेनेटर, और वेंटीलेटर जैसे तकनीकी रूप से नवीन समाधान शामिल हो सकते हैं।
सॉफ्ट ऋण के माध्यम से बोर्ड वित्तीय सहायता प्रदान करता है (प्रति वर्ष परियोजना लागत का 50% @ 5% साधारण ब्याज), इक्विटी भागीदारी (प्रोत्साहन के लिए परियोजना लागत का अधिकतम 25ः) या असाधारण मामलों में स्वदेश में विकसित प्रौद्योगिकी के वाणिज्यिक अनुप्रयोग को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदानय और व्यापक घरेलू अनुप्रयोग के लिए आयातित प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना से निपटने के दिये निर्देश
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोरोना से निपटने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं, बेड, एंबुलेंस, वेंटीलेटर आदि की संख्या तथा सक्रियता की स्थिति आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के इस कठिन दौर में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है।उन्होंने कहा कि सभी अस्पताल अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें तथा आवश्यकता पड़ने पर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस अवधि में कहीं भी किसी भी तरह का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम ना होने पाए तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की इस अवधि में हम सभी सभी की जिम्मेदारियां बढ़ गई है। हमें इसी अवधि में संदिग्ध लक्षणों वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उसे चिकित्सीय सलाह व इलाज उपलब्ध कराना है।विदेश अथवा शहर के बाहर से आए हुए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कराना है। शहर से लेकर गांव तक कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसमें संदिग्ध लक्षण पाए गए हो वह छूटना नहीं चाहिए और आवश्यकतानुसार उसे होम क्वॉरेंटाइन अथवा हॉस्पिटलाइज कराना
Read More »बाजारों में घरेलू उपयोग की वस्तुओं की दुकानों पर उमड़ी भीड़
फिरोजाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी के 16 जिलों को लाॅक डाउन 25 मार्च तक कर दिया गया है। जिसके चलते सुहागनगरी में भी लाॅक डाउन को लेकर अटकलें लगाई जा रही। वहीं सोमवार को सुहागनगरी के बाजारों में लोगों की भीड़ रही।
सोमवार को लाॅक डाउन की संभावना को लेकर बाजारों में घरेलू उपयोग के सामान की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। खासकर परचून की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। लोग अपने जरूरत के खाने-पीने की बस्तुऐं खरीदते दिखाई दिए। इसके अलावा आटा चक्की की दुकानों पर भी आम लोगों की भीड़ रही।
सब्जी मंडी में रही भीड़
फिरोजाबाद। रविवार के एक दिन के जनता कफ्र्यू के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सोमवार को शाक-सब्जी खरीदते दिखाई दिए। वहीं सुहागनगरी में लाॅक डाउन की संभावना के चलते सब्जी मंडियों में भी लोगों की काफी भीड़ रही। लोगो ने एक हफ्ते तक की सब्जियों को स्टाक कर लिया। जिससे कही फिरोजाबाद में भी अचानक प्रदेश सरकार द्वारा लाॅक डाउन किया जाता है। तो कोई परेशानी न हो।
पत्रकारों, कैमरामैनों और टेक्निशियनों की अथक मेहनत राष्ट्र की महान सेवा हैः प्रधानमंत्री
मीडिया को सकारात्मक संवाद के जरिए निराशावाद एवं घबराहट को समाप्त करना चाहिएः प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘कोविड-19’ के फैलने से उत्पन्न विकट चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों के प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री ने पहले ही दिन से इस महामारी के खतरे की गंभीरता को व्यापक रूप में समझने के लिए मीडिया का धन्यवाद किया और इस बारे में जागरूकता बढ़ाने में चैनलों द्वारा निभाई गई अहम भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने पत्रकारों, कैमरामैनो और टेक्निशियनों के समर्पण भाव एवं प्रतिबद्धता की सराहना की, जो देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर और न्यूजरूम में डटकर अथक परिश्रम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उनकी इस कड़ी मेहनत को राष्ट्र सेवा की संज्ञा दी है। उन्होंने कुछ चैनलों के अभिनव आइडिया जैसे कि घर से ही एंकरिंग की व्यवस्था करने की भी प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने ‘कोविड-19’ को एक जीवन पर्यन्त चुनौती करार देते हुए कहा कि इससे नए और अभिनव तरीकों से निपटने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक लंबी लड़ाई हमारे सामने है, अतः ‘सामाजिक दूरी या एक-दूसरे से दूरी रखने’ के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना अत्यंत जरूरी है और इसके साथ ही चैनलों के लिए यह भी आवश्यक है कि वे नवीनतम घटनाक्रमों एवं प्रमुख सरकारी फैसलों से आम जनता को बड़ी तेजी से एवं प्रोफेशनल तौर पर आसानी से समझ में आने वाली भाषा में अवगत कराएं।
पारोली गांव में झूठी सूचना पर दौड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम
⇒महिला की ब्रेन ट्यूमर के कारण हुई थी मौत
जसराना। थाना जसराना के गांव पारोली मे चार महीने से कैंसर से पीडित महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई। किसी गांव वाले ने सूचना दी कि कैरोना से चलते महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मौत की सूचना प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला की पड़ताल की तथा कुछ लोगों से जानकारी हासिल की, तो पता चला कि महिला आशा देबी पत्नी रामचन्द्र को पिछले 4 माह से कैंसर की बीमारी थी। आशा देबी सिर में टूमर से पीडित चल रही थी। देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहर से आए लोग व उनके परिजनों की जांच की ।
कोविड-19 से लड़ने के लिए ‘एक-दूसरे से दूरी रखना’ अब भी एक बड़ा हथियार हैः प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत के हितधारकों से कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ने के बावजूद अपने कार्यबल में कटौती नहीं करने को कहा है
उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने अत्यंत सक्रिय नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और ‘कोविड-19’ की चुनौती का सामना करने के लिए अपने विचार एवं सुझाव साझा किए
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एसोचैम, फिक्की, सीआईआई और देश भर के 18 शहरों के कई स्थानीय चैबरों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैसे तो सरकार देश में आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है, लेकिन ‘कोविड-19’ के रूप में उत्पन्न एक अप्रत्याशित बाधा से अर्थव्यवस्था को जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से उत्पन्न चुनौती यहां तक कि विश्व युद्धों के दौरान उत्पन्न हुए हालात से भी काफी गंभीर है और इसको फैलने से रोकने के लिए हमें निरंतर सतर्क रहने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था का आधार विश्वास है और विश्वास का एक अद्वितीय पैमाना होता है। इसे गंभीर संकट की स्थिति अथवा चुनौतीपूर्ण हालात में या तो अर्जित किया जाता है या गंवा दिया जाता है। विश्वास के मापदंड अर्थव्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों या क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से अनौपचारिक सेक्टर सहित पर्यटन, निर्माण, आतिथ्य और दैनिक जीवन की व्यस्तता जैसे कई सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। आने वाले कुछ समय तक अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव महसूस किया जाएगा।
उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने इस खतरे से निपटने में अग्रणी भूमिका निभाने और त्वरित एवं सक्रिय कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को आवश्यक वस्तुओं और वेंटिलेटर सहित चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति बनाए रखने, आइसोलेशन वार्डों के निर्माण में सहायता करने, कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए सीएसआर निधियों का उपयोग करने और प्रवासी मजदूरों की सहायता के प्रावधानों के बारे में अपने द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
उन्होंने बैंकिंग, वित्त, आतिथ्य, पर्यटन, अवसंरचना जैसे क्षेत्रों के समक्ष आ रही विशिष्ट समस्याओं के बारे में चर्चा की तथा वित्तीय और राजकोषीय सहायता के माध्यम से इन चुनौतियों से निपटने में सहायताप्रदान करने का अनुरोध किया। उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आर्थिक नुकसान के बावजूद, लॉकडाउन किए जाने के महत्व की सराहना भी की।
गेल इंण्डिया लि. वोक्हार्ड फाउण्डेशन द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
फिरोजाबाद। गेल इंण्डिया लि.वोक्हार्ड फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट टीबी फ्री की इण्टरनल बैठक आयोजित की गई। जिसमें वोक्हार्ड फाउण्डेशन के मेनेजर आलोक सिंह एवं क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि शहर में घर-घर जाकर सर्वे एवं जागरूकता के माध्यम से लगभग पांच लाख जनसंख्या कवर की जा चुकी है। अब तक 111 मरीज ठीक हो गये है। वाकी मरीजो का इलाज चल रहा है। टीबी के मरीजों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
Read More »