Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर नगरः क्या कोरोना को ऐसे ही हराया जायेगा ?

कानपुर नगरः क्या कोरोना को ऐसे ही हराया जायेगा ?

⇒बर्रा क्षेत्र की दुकानों व बाजारों में उमढ़ी भीड़।
⇒अगर कोरोना का संक्रमण बढ़ा तो कौन होगा जिम्मेदार ?
कानपुर नगर। कोरोना (नोवेल कोविड-19) के संक्रमण के कारण जहां लगभग पूरे विश्व में हो हल्ला मचा हुआ है। इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिये कई तरह की सावधानियाँ जैसे- बार बार साबुन से हांथ धोना, सेनेटाइजर का प्रयोग करना, माॅस्क का उपयोग करना, छीकते-खांसते समय मुंह ढकना आदि, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सावधानी बतायी जा रही है कि भीड़भाड़ से बचें।
शायद भीड़भाड़ को खत्म करने के लिये देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को देश की जनता को सम्बोधित करते हुए ‘‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया और अपील की कि जनता को भीड़भाड़ से बचना चाहिये। प्रधानमन्त्री की अपील का साथ भी देश की जनता ने दिया।
इसके बाद उप्र के कई जिलों में भीड़भाड़ रोकने के लिये आमजनों को एक स्थान पर इक्ट्ठा होने पर रोक लगा दी गई। कई जिलों में धारा-144 लगा दी गई। इसके अनुपालन में 23 मार्च को भी जनता ने पूरा सहयोग दिया। 24 मार्च को भी शहर की जनता ने जिला प्रशासन का साथ दिया और अपने अपने घरों में बने रहे।
लेकिन 24 मार्च की शाम को कानपुर नगर में दुकानों व कई बाजारों में जो भीड़ देखने को मिली उस नजारे को देखकर सवाल उठना लाजिमी है कि क्या ऐसे ही कोरोना को हराया जायेगा ?जी हां, नवरात्रि की पूर्व संध्या पर आज शाम 6 बजे से 9 बजे रात्रि तक पूजन सामग्री आदि बेचनें वाली दुकानों व बाजारों को खोलने का आदेश कानपुर नगर के जिलाधिकारी ने दिया था। यह आदेश जैसे ही आम जनता को पता चला तो बिना देर किये कानपुर दक्षिण की कई बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल दीं। सामूहिक दुकानों के नाम पर पूरी बाजार सज गई और दुकानों पर मेले जैसा नजारा देखने को मिला।
इस बावत जिला अधिकारी ने बताया कि 25 से 27 मार्च तक लाॅकडाउन करने का आदेश उप्र के मुख्यमन्त्री द्वारा प्राप्त हुआ है। साथ ही 24 मार्च को शाम 6 बजे से 9 बजे रात्रि तक पूजा-पाठ सामग्री बेचने वाली बाजारों व दुकानों को खोलने का आदेश उप्र के मुख्यमन्त्री से प्राप्त हुआ है।
अब दुकानों व बाजारों में उमढ़ी भीड़ को देखकर सवालिया निसान तो लग ही गया कि क्या ऐसे ही कोरोना को हराया जायेगा ?
आज एक तरफ जहां देश के प्रधानमन्त्री जी ने 21 दिनों तक पूरे देश में लाॅक डाउन करने की बात कही हैं तो दूसरी ओर उप्र के मुख्यमन्त्री जी बाजारों को खुलवा रहे हैं।
ऐसे में अगर कोरोना का संक्रमण और बढ़ गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
उप्र के मुख्यमन्त्री के आदेश के बारे में जानकारी देते जिला अधिकारी, कानपुर नगर।

बर्रा क्षेत्र की बाजार में खरीददारी करते क्षेत्रीय लोग।