Thursday, November 7, 2024
Breaking News

तैहरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर, फैसेल निहाल। बाबू पुरवा शनि देव मन्दिर के पास नये वर्ष के उपलक्ष्य में पं० छोटू कैटर्स & स्वीट्स हाउस की तरफ से तैहरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में राहगीरों ने प्रसाद के रुप में तैहरी खाकर आन्नद उठाया और पं० छोटू कैटर्स & स्वीट्स हाउस को दुआएं दी। इस मौके पर सहयोगकर्ता सतीश शर्मा, संजय शर्मा, आकाश शर्मा, विनय शर्मा, पंडित पवार, विजय शर्मा शनि, छोटू शर्मा, पंकज पवार आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

नागरिकता संशोधन बिल पर बोले सांसद रामशंकर कठेरिया

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनता को जागरुक किया और उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री ने गरीब जनता के लिए जो भी योजनाएं चलाई हैं। उन योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है वहीं उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर बयान दिया है कि कुछ पार्टियां देश के हालात खराब कर रही है। नागरिकता संशोधन बिल जो पास हुआ है वह किसी के भी खिलाफ नहीं है। नागरिकता बिल को लेकर मुसलमानों में भ्रम फैलाया जा रहा है, यह बिल किसी के भी खिलाफ नहीं है हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय हिंदू समाज के साथ उत्पीड़न हो रहा है। इसी को लेकर हमारी सरकार ने यह कानून पास किया है इस कानून में जो भी हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध प्रताड़ित किए जा रहे होंगे। उनको हिंदुस्तान शरण देगा यही बिल पास किया गया है और हमारी सरकार और हम सभी जनता इस बिल का समर्थन करते हैं।

Read More »

यूपी टीईटी परीक्षा 8 जनवरी को 15 केन्द्रों में होगी

परीक्षा, नकल विहीन, शुचितापूर्ण व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो: डीएम 
सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने अपने केन्द्रों में सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पानी आदि रहे सुदृढ़: डीएम 
पहली पारी 10ः30 बजे से, दूसरी पाली 2ः30 बजे होगी परीक्षा प्रारंभ, परीक्षा केन्द्रों में सभी के लिए स्मार्ट फोन है प्रतिबन्धित, परीक्षार्थी को 10 बजे के बाद नही दिया जायेगा प्रवेश: डीएम 
डीआईओएस कार्यालय मे अभ्यर्थियों के प्रमाणीकरण की रहेगी सुविधा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यूपी टीईटी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त परीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 8 जनवरी 2020 को जिले में 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिव शुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्व है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी व व्यवस्थायें परीक्षा पूर्व ही सुनिश्चितकर ली जाएं।

Read More »

कोतवाल की विदाई में उमड़े लोग

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय कोतवाली के इंस्पेक्टर संतोष कुमार राय को शनिवार के दिन क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने थाना परिसर में एक सादे समारोह में भव्य विदाई दी। आपको बता दें कि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के द्वारा किये गये ट्रांसफर में संतोष कुमार राय को सैयदराजा का नया थाना प्रभारी बनाया गया था, जिसके क्रम में शनिवार को संतोष कुमार राय की चकिया से सैयदराजा के लिए रवानगी हुई। इस दौरान क्षेत्र, नगर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Read More »

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत होने वाली बैठक 16 को होगी

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला समन्वयक (निर्माण) की दिनांक 16 जनवरी 2020 को होने वाली बैठक के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित समस्त निर्माण कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु राज्य परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में समस्त जिलों के जिला समन्वयक (निर्माण) की एक आवश्यक बैठक दिनांक 16 जनवरी 2020 को प्रातः 10:00 बजे राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनऊ में आयोजित की जा रही है। इस समीक्षा बैठक में जिला समन्वयक (निर्माण) को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसमें जिला समन्वयक (निर्माण) से विद्यालयों की क्षमता सम्वर्द्धन के अंतर्गत ऑपरेशन कायाकल्प व अवस्थापना सुविधाओं के सृजन की प्रक्रिया के विभिन्न चरण में की जाने वाली कार्यवाहियों की जानकारी ली जाएगी। निर्माण कार्य प्रगति के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। फरवरी 2020 में प्रेरणा ऐप के सर्वे हेतु नवीन बिंदुओं की जानकारी दी जाएगी। विद्यालय के निरीक्षण व निर्माण कार्य के सत्यापन में विशेष ध्यान देने वाले बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी।

Read More »

परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अब मूलभूत सुविधाओं से लैस होंगे

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में ब्लैक-बोर्ड, छात्र-छात्राओं के लिए उनकी संख्या के अनुरूप अलग-अलग शौचालय, विद्यालय की दीवारें, छत और दरवाजे, खिड़की, फर्श आदि की मरम्मत व निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक ली और पंचायत विभाग को मार्च 2020 तक विद्यालयों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करने हेतु शासन के प्रमुख सचिव ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं।
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में ब्लैक-बोर्ड, बदहाल बिल्डिग की मरम्मत, फर्नीचर, सुंदरीकरण आदि की कमी को पंचायत राज विभाग की मदद से पूरा किया जाएगा। इस संबंध में विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी की उपस्थिति में शिक्षा विभाग, पंचायत सचिव व पंचायत विभाग के अधिकारियों की मीटिंग हो चुकी है।

Read More »

112 पीआरवी में तैनात महिला पुलिसकर्मी क्षेत्र में हुई रवाना

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार महिलाओं की सुरक्षा व सहायता के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में 112 पीआरवी हेतु चयनित की गयी 15 महिला पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया है,जिसमें इन सबको मदद मांगने वाली महिलाओं और युवतियों को कैसे मदद पहुंचानी है और किस तरह से सुरक्षित उन्हें घर तक छोडना है इन सब सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जनपद  में शनिवार को तीन पीआरवी वाहन जो थाना मुगलसराय, अलीनगर व चन्दौली क्षेत्र में संचालित होती हैं पर 24 घण्टे प्रत्येक पर दो-दो महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है। जिसे पुलिस लाइन से अपर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें रवाना किया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त 112 पीआरवी वाहनों पर चलने वाली महिला पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया और उन्हें उनकी ड्यूटी व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

Read More »

फोन पर बात कर युवती ने लगाई फांसी

जीजा से बात करने के बाद साली ने लगाई फांसी, सम्बन्धों में टकराव या अन्य कारण बनी सुसाइड की वजह, पुलिसिया जॉच में होगा खुलासा
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 8 सी सेक्टर इलाके में रहने वाले पिंटू पांडे के मकान में किराये पर रहने वाली आशा सक्सेना घरो में बर्तन मांजती है पिता बसंत रिक्शा चालक है। परिवार में चार बेटी है मृतका तीसरे नम्बर की है चौथी मॉ के साथ काम पर गई थी।
आज लगभग 12 बजे आशा देवी काम से लौटी तो काफी देर दरवाजा न खोलने पर धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो युवती का शव पंखे से लटका पाया गया। जिसे देख घर में चीख पुकार मच गयी शोर सुन कर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये। सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जॉच की व मौके एक ब्लेड हेडफोन व मोबाइल कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया वही लास्ट काल के अनुसार जीजा व मॉ से पूछताछ की जा रही है।

Read More »

नगर मजिस्ट्रेट को आवंटित तहसील का नियुक्त किया गया प्रभारी

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने जनससमयाओं के निस्तारण एवं प्रमाण पत्रों/चेकों/अन्य सुविधाओं के वितरण हेतु प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित करने का निर्देश दिए है, जिसके क्रम में समस्त अपर जिलाधिकारीगण/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (सं0सं0)/नगर मजिस्ट्रेट को आवंटित तहसील का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अपर जिलाधिकारी नजूल को करछना, अपर जिलाधिकारी नगर को सदर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन को हण्डिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को मेजा, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति को सोरांव, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (सं0स0) को बारा, मुख्य राजस्व अधिकारी को कोरांव एवं नगर मजिस्ट्रेट को फूलपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने आजीविका मिशन की टीम को बधाई दी

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। सर्वाधिक स्वयं सहायता समूह गठन एवं सामुदायिक निवेश धनराशि खर्च में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने आजीविका मिशन की टीम को दी बधाई।
उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में आयोजित समीक्षा बैठक में जनपद प्रयागराज को प्रदेश में सर्वाधिक स्वयं सहायता समूह गठन एवं माह दिसम्बर में सामुदायिक निवेश धनराशि खर्च में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर ग्राम विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा जनपद स्तरीय आजीविका मिशन टीम को बधाई दी है।

Read More »