डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन-3 प्रतियोगिता का प्री-फिनाले संपन्न हुआ
कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज कानपुर के गोविन्द नगर ब्रिज स्थित एस. बी कैसल में रजत श्री फाउण्डेशन (रजि0) कानपुर की प्रतिभाओं का प्री-फिनाले करा रही है “डांस कानपुर डांस”हुनर ही विनर सीजन-3 में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनमें एक नया जोश दिखाई दिया। प्री-फिनाले में सभी 5 ऑडिशन से चुने हुए 388 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से सोलो जूनियर 50, सोलो सीनियर 45, ड्यूट डान्स प्रतिभागी 15 एवं 15 ग्रुप डान्स चयनित किये गये। इस प्रकार कुल 125 प्रतिभागियों को सेमी फाइनल के लिए चयनित किया गया। जो कि होटल ग्राण्ड गीत, फूलबाग, माल रोड कानपुर में होगा। सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर गौरी संजय पाठक, जीतू सिंह (बॉलीवुड कोरियोग्राफर), अभिषेक तिवारी, डा0 आरती बाजपेयी, अमित गुप्ता, कृष्णा सिंह, दिवाकर पाठक, विपिन निगम, सोनिका सिंह, सौम्या गुप्ता एवं पूजा यादव ने जज के रूप में अहम भूमिका निभाई सुप्रसिद्ध एंकर रीटा वर्मा, अनुराग श्रीवास्तव (अन्ना), दीपिका यादव, नीरज सैनी एवं देव नेगी ने एंकरिंग में अपना जलवा बिखेरा रजत श्री फाउण्डेशन की महामन्त्री दीप्ती सिंह ने बताया कि सभी ऑडिशन से आये हुए चयनित प्रतिभागियों ने प्री-फिनाले में भाग लिया प्रतिभागियों में सेमी फाइनल तक पहुँचने के लिए होड़ लगी हुई थी।
Read More »कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत ट्रस्ट के कैम्प में नेत्र रोगियों का हो रहा इलाज
नक्सल क्षेत्र के अब तक हजारों लोगों को मिल चुकी है रोशनी
चन्दौली, दीप नारायण यादव। चन्दौली काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में कम्यूनिटी पुलिसिंग (चन्दौली पुलिस) के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल की पहल पर आज भी पूर्व की भाँति गरीबों और बेसहारों के लिए निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन नौगढ़ थाना परिसर चन्दौली एवं सेमरा शहाबगंज,जनपद-चन्दौली और आर. के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में एक साथ आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 87 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जहां 15 मरीजों के मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण फेको विधि से कराया गया।कैम्प में आपरेशन हो चुके मरीजों का परीक्षण कर दवा दिया गया, जबकि नये मरीजों में मोतियाबिन्द के मरीजों को चिन्हित किया गया, और शेष सभी मरीजों में दवा तथा चश्में का वितरण किया गया। कैम्प का संचालन सुमन्त कुमार मौर्य और आभार मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कैम्प में प्रमुख रुप से डा० अतुल साहू, डा० राहुल प्रधान, डा० अरविन्द, डा० स्मृति, अवधेश वकील, रमेश श्रीवास्तव, प्रवीण नागर, आर. के सिंह सत्यानन्द रस्तोगी, रामकुमार बाबा, दिलीप, शहजाद, अमरेश उपाध्याय, चन्द़शेखर शाहनी, संजय पाल, गुड्डू, विनोद कुमार मौर्या सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।
कुपोषण को दूर करने की दी गयी जानकारी
रोजा संस्थान ने बैठक आयोजित कर बांटे अमरूद के पौधें
चन्दौली, दीप नारायण यादव। सामाजिक संगठन रोजा के तत्वावधान में भारत में बाल अधिकार मुद्दे पर कार्य कर रही, संस्था चाइल्ड राइट एण्ड नई दिल्ली के सहयोग से ग्राम पंचायत नेवाजगंज के गांव झाडूचाड़ी, बनवासी बस्ती, चाड़ी आकिल, महादेवपुर कला, महादेवपुर खुर्द, खोंचवा में शनिवार को बैठक कर कुपोषण को कम करने तथा खून की कमी को पूरा करने में अमरूद के गुणों पर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमे संस्थान की काउंसलर द्वारा महिलाओं, किशोरियों को अमरूद के रखरखाव व तैयार कर सेवन करने के लिये प्रेरित किया। बाल अधिकार कार्यकर्ता शिवदास तथा पूजा मौर्या ने इस दौरान कुपोषित परिवार, गर्भवती तथा धात्री व जरूरतमंदों के बीच अमरूद के पौधों को बांटा। इस मौके पर रोजा संस्थान के मुख्य कार्यकारी मुश्ताक अहमद ने कहा कि जिस तरह अतिवंचित परिवार गाय, मुर्गी, बकरी आदि से दूध, अंडा, मांस के रूप में सेवन करते हैं, उसी तरह अमरूद, सहजन, टॉगुन व मौसमी बेर आदि का सेवन करने से वंचित समुदाय की महिलाओं तथा बच्चों को अतिरिक्त पोषण मिलेगा, जिससे कुपोषण मे कमी आयेगी।
मोदी ने कहा, ‘चेन्नई कनेक्ट’ से भारत-चीन संबंधों में सहयोग का एक नया दौर शुरू
वुहान शिखर वार्ता से भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में स्थिरता बढ़ी
मामल्लपुरम में भारत-चीन अनौपचारिक शिखर वार्ता सम्पन्न
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के चेन्नई के मामल्लपुरम में दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता को भारत और चीन के बीच ‘सहयोग के एक नए दौर’ की शुरूआत कहा।
प्रधानमंत्री आज मामल्लपुरम में अनौपचारिक वार्ता के दूसरे दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की शुरूआत में अपना उद्घाटन वक्तव्य दे रहे थे।
पिछले साल वुहान में दोनों देशों के बीच पहले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे हमारे संबंधों में स्थिरता बढ़ी है और उसे एक नई रफ्तार मिली है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सामरिक संचार में बढ़ोत्तरी हुई है।
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में डिजाइनर पल्लवी गोयल के लिए शो स्टॉपर बनीं डेज़ी शाह
डेज़ी शाह ने पहली बार बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया। दिवा ने एसपीजे साधना स्कूल के साथ मिलकर डिजाइनर पल्लवी गोयल के लिए शोस्टॉपर की भूमिका निभायी।
डेज़ी ने एक न्यूड बेज लहंगे में वन शोल्डर रफ़ल्ड ब्लाउज के साथ के साथ रैम्प पर एंट्री मारी। यह पहला मौका नहीं है जब डेज़ी को एक शो स्टॉपर के रूप में देखा गया है, इससे पहले उन्हें लक्मे फैशन वीक में अमित जीटी और कंचन मोर जैसे प्रसिद्ध डिजाइनरों के लिए सो स्टॉपर के रूप में रैम्प वॉक किया था।
चाहे वो गाउन हो, इंडो वेस्टर्न आउटफिट हो या ट्रेडिशनल लुक; हर बार रनवे पर चलने के दौरान उन्हें सभी की वाह वाही लूटने का मौका मिलता है। इस बार डेज़ी ने एक रॉयल ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी किया और बिल्कुल आश्चर्यजनक रूप से सबके सामने पेश हुई।
प्रधानमंत्री ने शिलांग के आर्कबिशप रेव. डोमनिक-जाला के निधन पर शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिलांग के आर्कबिशप रेव. डोमनिक-जाला के निधन पर शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह आर्कबिशप के निधन से दुखी हैं। श्री मोदी ने कहा कि रेव. डोमनिक-जाला को हमेशा “समाज की अटूट सेवा और मेघालय की प्रगति के प्रति उनके जुनून के लिए याद किया जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
शिलांग के आर्कबिशप रेव. डोमनिक-जाला का निधन 11 अक्टूबर 2019 को संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कार दुर्घटना में हो गया।
उन्हें 19 नवंबर, 1977 को डॉन बॉस्को के सेलेसियन का पादरी नियुक्त किया गया था। दिसंबर 1999 में शिलॉन्ग का आर्कबिशप नियुक्त किए जाने से पहले वह गुवाहाटी प्रांत में थे।
उच्चतम उदाहरण पेश करते हुए प्रधानमंत्री ने ममल्लापुरम तट पर सफाई की
परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के प्रयास के तहत उदाहरण पेश करते हुए तट पर बिखरा हुआ कचरा और प्लास्टिक उठाया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत के लिए प्रयासरत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश के के सामने उदाहरण पेश किया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए।
ममल्लापुरम के तट पर सुबह की सैर करने निकले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 30 मिनट से भी अधिक समय तक वहां बिखरे प्लास्टिक और कचरे को इकट्ठा किया।
बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ”आज सुबह ममल्लापुरम के तट पर गया। वहां करीब 30 मिनट से भी अधिक समय तक रहा। वहां बिखरे प्लास्टिक और कचरे को इकट्ठा किया और होटल कर्मचारी जयराज को इकट्ठा किया कचरा दे दिया। हम यह सुनिश्चित करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ सुथरे रहें! आइए हम यह भी सुनिश्चित करें कि हम फिट और स्वस्थ रहें।”
भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास धर्म गार्जियन 19 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत और जापान सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन-2019’ का आयोजन 19 अक्टूबर 2019 से 2 नवम्बर 2019 तक भारत के वैरेंटे में स्थित काउंटर इन्सर्जेंसी वारफेयर स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। इस सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेजीएसडीएफ) के 25-25 सिपाही अपने-अपने देशों में आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
‘धर्म गार्जियन’ दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग सहित सामरिक संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में भारत में 2018 में शुरू किया था। विशेष रूप से, भारत द्वारा विभिन्न देशों के साथ शुरू किए गए सैन्य प्रशिक्षण अभ्यासों की श्रृंखला में, ‘धर्म गार्जियन’ जापान के साथ शुरू किया एक महत्वपूर्ण अभ्यास है जो वैश्विक आतंकवाद की पृष्ठभूमि में दोनों राष्ट्रों के सामने आने वाली सुरक्षा चुनौतियों के संदर्भ में और भी महत्वपूर्ण है। दोनों पक्ष शहरों में युद्ध जैसी स्थिति बनने पर संभावित खतरों के निराकरण के लिए अनगिनत सामरिक सैन्य अभ्यास के लिए संयुक्त रूप से प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं योजना बनाने के साथ-साथ उनका समुचित कार्यान्वयन भी करेंगे। दोनों ही पक्षों के विशेषज्ञ परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपनी विशेषज्ञता को साझा करने के लिए विस्तृत परिचर्चाएं भी करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने केंद्रीय सूचना आयोग के 14 वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया
सूचना के अधिकार के प्रति जागरूकता के साथ साथ जनता में इसके प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का आभास होना बहुत आवश्यक है: केंद्रीय गृह मंत्री
सितंबर 2019 तक 12 लाख शिकायतों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया: डॉ. जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना आयोग के 14 वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री, डॉ. जितेन्द्र सिंह भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि पिछले 14 वर्षों में केंद्रीय सूचना आयोग एवं सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम उन सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक सिद्ध करने में सफल हुए हैं जिनके लिए इनकी कल्पना की गई थी।
गृह मंत्री ने कहा कि आरटीआई अधिनियम का मूल उद्देश्य जनता के मन में शासन और व्यवस्था के प्रति विश्वास की स्थापना करने का है। यह शासन व्यवस्था संविधान की लक्ष्मण रेखा के अंदर चलती है, यह विश्वास जनता में लाना और उन्हें इसके प्रति जागरूक करना ही इस अधिनियम का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जब जनता में व्यवस्था और कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है, तभी देश को प्रगति की राह पर ले जाने में जनता की सहभागिता सुनिश्चित होती है। जहां इस विश्वास का अभाव होता है, वहां यह सहभागिता झिझकती और रुकती हुई नज़र आती है।