दो लाख के नीचे आय वाले पात्र लाभार्थियों को सामूहिक विवाह योजना से किया जायेगा लाभाविंत: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना सामूहिक शादी विवाह एवं शादी अनुदान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर के नवीन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, जिला सूचना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित जनपद के जनप्रतिनिधिगण के प्रतिनिधि भी सम्मलित हुए।
सामूहिक शादी विवाह योजना की समीक्षा में समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत गरीब, जरूरतमंद और बेसहारा परिवारों की बेटियों, विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत सामूहिक विवाह करने वाली सभी कन्याओं की शादी पर सरकार 51,000 रुपए खर्च करती है।
वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के आधार पर ही पाल्यों को दे प्रवेश: डीआईओएस
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात की वेबसाइट www.dioskd.com पर उपलब्ध माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज से मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची देखकर ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अपने पाल्यों को प्रवेश करायें किसी भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश न करायें, जिससे पाल्यों के भविष्य पर अन्यथा कोई प्रभाव न पडे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अरबिन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि उक्त वेबसाइट पर इस कार्यालय द्वारा समय पर निर्गत माध्यमिक शिक्षा से सम्बन्धित योजनाओं, पत्रों, सूचनाओं को प्रसारित कराया जा रहा है जिनको उक्त वेबसाइट पर देखा/डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रजननशील मछलियों के शिकार 1 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा प्रतिबंध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गत वर्षो की भांति माह 1 जुलाई से 31 अगस्त तक की मछलियों विशेषकर प्रजननशील मछलियों (कतला, रोहू, नैन, महासिर एवं करौंच आदि) का शिकार, ट्रान्सपोर्टेशन एवं विक्रय आदि हेतु प्रतिबन्धित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति उपरोक्त कार्य में संलिप्त पाया जायेगा उसके विरूद्ध उत्तर प्रदेश मत्स्य अधिनियम 1948 की धारा-3 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद के सक्रिय मत्स्य पालकों से अपील की है कि मत्स्य विभाग की हैचरी से उन्नतशील प्रजातियों के रोग रोधी मत्स्य फ्राई/मत्स्य अंगुलिकाएं प्राप्त करने हेतु कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण कानपुर देहात में यथाशीघ्र धनराशि जमा कराये ताकि समयानुसार मत्स्य फ्राई(जीरा) की आपूर्ति की जा सके। उक्त के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। यदि इसके अतिरिक्त कोई मत्स्य विके्रता/मत्स्य पालक प्रतिबंधित मछली यथा थाई लैण्डमांगुर बिगहेड व पयासी आदि बेचता हुआ पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड सहिता धारा 270 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि यूपी फिशरीज एक्ट 1948 की धारा 6 के अन्तर्गत प्राधिकृत मत्स्य विभाग के अधिकारी तथा पुलिस उप निरीक्षक को बिना वारंट के उक्त कृत्य करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के अधिकार प्रदत्त है।
केडीए ने 3 करोड़ की जमीन मुक्त कराई
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने अकबरपुर कछार में 1000 वर्ग मीटर अपनी जमीन मुक्त कराई। केडीए सचिव के निर्देश पर ग्राम बैरी अकबरपुर कछार में अराजी सं.457 में 800 वर्ग मीटर और 916 में 200 वर्ग मीटर जमीन केडीए ने अभियान चलाकर अतिक्रमण कारियों से मुक्त कराई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ है।
इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार आत्मस्वरूप श्रीवास्तव, अवर अभियंता संजय गौतम, प्रवर्तन एंव राजस्व विभाग सहित क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रही।
पेड़ पर लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। घर से लापता प्रेमी जोड़े का शव नीम के पेड़ पर लटके हुये मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी प्रेमी जोड़े की आत्महत्या या हॉरर किलिंग मामले की जाँच में जुटे। पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आपको बता दे हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला गौसगंज से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहल्ला गौसगंज स्थित जी.एस. इंटर कॉलेज के पास एक नीम के पेड़ पर घर से लापता प्रेमी जोड़े के शव फांसी के फंदे पर झूलते हुये मिले है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला गौसगंज के रहने वाले अलग-अलग समुदाय के मोनू और जेबा का एक दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 26 जून दिन बुधवार की शाम से दोनों अचानक से लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों को काफी तलाशा लेकिन दोनों का कही कोई सुराग नहीं लगा।
लॉयन सफारी में जन्मे चार शावक
इटावा, राहुल तिवारी। लॉयन सफारी में आई खुशिया जेसिका शेरनी ने दिया चार शावकों को जन्म, जन्मे हुए शावक स्वस्थ, जेसिका ने पहले भी बाहुबली, सिम्बा, सुल्तान को भी दे चुकी है जन्म, लॉयन सफारी में खुशी की लहर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी गयी बधाई।
इटावा अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में आई खुशी की लहर लॉयन सफारी में जेसिका नाम की शेरनी ने दिया चार शावकों को जन्म दिया। सफारी डायरेक्टर ने बताया हमारे लिए सफारी पार्क में 26 जून एक नई सुबह लेकर आया है हमारे यहाँ जेसिका प्राउड लॉयन ये तीसरी बार उसने चार बच्चों को जन्म दिया है मदर ने उन्हें स्वीकार कर लिया है बच्चे पूरी तरह हेल्थी और स्वस्थ है। सब को दूध पिला रही है जेसिका एक अच्छी मां है। 6 अक्तूवर 2016 को शिम्बा ओर सुल्तान पैदा हुए थे 15 जनवरी 2018 को बाहुबली पैदा हुए अभी नर मादा की पहचान करना मुश्किल है। 10 दिन तक बच्चों की आंखे नहीं खुलती है। 24 घण्टे के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है। उस जगह किसी को जाने की इजाजत नहीं है एक शख्स की अलग से ड्यूटी लगाई गई है उसको खाना खिलाने के लिए इस वक्त हमारे पास आठ शेर है।
समाजसेवियों ने दुर्गा मंदिर में किया शरबत वितरण, राहगीरों ने ली राहत की सास
रूरा/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उमस भरी गर्मी में आम जनमानस को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही सूरज की गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है वही चंद समाजसेवियों ने दुर्गा मंदिर रूरा में शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राहगीरों आम जनमानस को गर्मी की तपन झेल रहे लोगों को शरबत पिलाकर फक्र महसूस किया। वही राहगीरों ने शरबत ग्रहण कर राहत की सांस ली वही समाजसेवियों ने सभी को बड़े ही प्यार से शरबत वितरण किया। विजय सिंह के तत्वाधान में मीठे पानी का शरबत वितरण दुर्गा मंदिर रूरा में संपन्न किया गया। इस मौके पर अनु महाराज ने बताया कि सैकड़ों राहगीरों को शरबत वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ऐसे ही अनेक कार्यक्रम का आयोजन उनकी जीवन शैली में प्राथमिकता के रूप में है।
मुख्य रूप से बीर प्रताप सिंह, छक्की सिंह भदौरिया, विनय सिंह, अंकित सिंह, प्रबल प्रताप सिंह (शिवम्), अनूप जी महाँराज, सूरज सिंह, सूरज (बेटू), सचिन सिंह, रवि सिंह, सहदेव सिंह आदि भक्त प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कांग्रेस ने साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनो के एक विशिष्ट प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम आयुक्त से भेंट कर देश के महापुरुषों की नगर में स्थापित प्रतिमाओं की उपेक्षा, अनादर, प्रतिमा स्थलों पर फैली गंदगी व कूड़े के ढेर तथा नगर निगम द्वारा प्रतिमाओं के रख रखाव में बरती जा रही ढिलाई पर कड़ा रोष व्यक्त किया। नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कहा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की नारौना चौराहा स्थित प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई और वहां अतिक्रमण किया जा रहा है। लाटूश रोड पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर अतिक्रमणकारियों के पूरी तरह से कब्जे में है। इन्दिरा गांधी की मेसटन रोड प्रतिमा पर कूड़े का अंबार है मूलगंज स्थित सरदार पटेल प्रतिमा गंदगी और विज्ञापन पोस्टरो से अटी पड़ी है। इसी तरह रतन लाल चौराहा स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा नगर निगम की उपेक्षा और अनदेखी के कारण अत्यन्त अपमानजनक स्थित में है। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से इस बात पर भी गहरी आपत्ति व्यक्त की कि नगर निगम के एक अधिकारी द्वारा जीटी रोड पर काशीराम ट्रामा सेंटर के सामने लगी इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा को तोड़ दिया था।
Read More »अतिरिक्त दहेज नहीं देने पर लड़की पक्ष वालों को पीटा गया
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खादर में रहने वाले रवि कुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि उसकी लड़की सपना की शादी विजय के संग तय की गई थी। शादी के दिन लड़के के परिवार वाले अतिरिक्त रुपये की मांग करने लगे तभी मामला बिगड़ने पर लड़के के पक्ष वालों ने लड़की के पक्ष में आये लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे लड़की के पक्ष के कुछ लोग घायल हो गये जिसके बाद लड़की के पक्ष ने इकदिल थाने में अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत की लड़की के पक्ष के शिकायत के बाद पुलिस ने लड़के के पक्ष के 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करेगी।
Read More »दबंग पड़ोसी ने दीवार तोड़ कर ईटें चोरी की
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बीरबल अकबरपुर में दबंग ने पड़ोसी की दीवार तोड़ कर उसकी ईटें चोरी कर ली है। पीड़ित ने सजेती पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बीरबल अकबरपुर निवासी पीड़ित मुन्नू शाह ने सजेती पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी नहीं है बच्चों के पालन पोषण के लिए मैं दर-दर भटकता रहता हूं पड़ोस में रहने वाले गफ्फार का परिवार दबंग व अपराधी प्रवृत्ति का है। 26 जून को तड़के सुबह गफ्फार, गुफरान, सलमान, आमिर एवं गफ्फार की बहूएं व पत्नी ने दबंगई के बल पर मेरे सहन की दीवार तोड़कर मेरी दीवार की ईटें अपने घर में जबरन रख ली है। दबंग परिवार मेरे सहन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। पीड़ित ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने की पुलिस से गुहार लगाई है।
Read More »