इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस दौरान इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह मैराथन दौड़ जिले के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी और पुलिस लाइन पर आकर समाप्त हुई। इस मैराथन दौड़ में इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा इटावा के क्षेत्र अधिकारी वैभव पांडे ने मैराथन दौड़ में भाग लिया। इस मैराथन दौड़ में पुलिसकर्मी मौजूद रहे एसएससी द्वारा इस मैराथन दौड़ का इसलिए आयोजन किया गया था क्योंकि आए दिन दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही है। जिसको रोकने के लिए एसएसपी द्वारा सुरक्षा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत लोगों को जागरूक किया गया कि आप सड़क पर जब भी वाहन से निकले तो हेलमेट का उपयोग करें और अपनी भी सुरक्षा करें जिसको लेकर आज सड़क सुरक्षा मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ।
Read More »चयनित दुकानों पर 25 जून तक बिना आधार के मिलेगा राशन
⇒क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की मौजूदगी में बटेगा राशन
फिरोजाबाद। 25 जून तक नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों की उचित दर दुकान में एफपीएस ऑटोमेशन के अंतर्गत आधार एवं नॉन आधार आधारित वितरण व्यवस्था शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार व्यवस्था लागू की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में के लाभार्थियों मेें इस व्यवस्था के अंतर्गत नाॅन आधार आधारित वितरण (प्राॅक्सी) किया जाना है। इस हेतु ऐसी दुकानों को चिन्हित किया गया है। जहां प्राॅक्सी के माध्यम से वितरण गत माह अधिकतम था एवं ऐसी दुकानों को भी जिनके द्वारा इस माह वितरण प्रतिशत कम है। इन पर सम्बंधित क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की उपस्थिति में प्रॉक्सी के माध्यम से वितरण कराया जाएगा। इसी प्रकार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को भी पांच उचित दर आवंटित की जाएंगी और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा भी इन उचित दर दुकानों पर अपनी उपस्थिति का समय निर्धारित कर उसका उस गांव में प्रचार-प्रसार कराते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उपभोक्ता तत्समय उपस्थित हो जाए और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अपने समक्ष प्राक्सी माध्यम से वितरण कराएगें। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा भी प्रत्येक दिन 10 उचित दर दुकान का निरीक्षण कर प्राक्सी के माध्यम से किए जा रहे वितरण का औचक निरीक्षण किया जाएगा।
श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा आज से
फिरोजाबाद। विश्व चेतना चैरिटैबल संस्था के द्वारा गांव ढकपुरा में 23 जून से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी भव्य कलश यात्रा शिवमंदिर से धूमधाम के साथ निकाली जायेगी।
विश्व चेतना चैरिटैबल संस्था के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र चैहान एवं व्यवस्थापक देवेन्द्र चैधरी ने बताया कि रविवार 23 से 29 जून तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 51 युवतियां सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेगी। श्रीमद भागवत कथा का गुणगान परिवार के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता स्वामी विष्णु चेतन महाराज द्वारा किया जायेगा। कथा में परीक्षत आर. के. यादव प्रधान सह पत्नी रहेंगे। वार्ता के दौरान अनिल यादव विजय यादव, विपिन पटेल आदि मौजूद रहे।
सीडीओ ने टूंडला विकास खंड के ग्राम सिकरारी और छितरई में किया श्रमदान
फिरोजाबाद। शनिवार को जनपद की सभी 569 ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गए पत्र को पढ़कर सुनाया गया। ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने वाले प्रधानमंत्री जी के सन्देश को सुनने के बाद ग्रामीणों द्वारा श्रमदान भी किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने टूंडला विकास खंड के ग्राम सिकरारी और छितरई में पहुंचकर जल संरक्षण को लेकर पीएम का संदेश पढ़ा एवं स्वयं भी फावड़ा चलाकर श्रमदान किया। मुख्य विकास अधिकारी ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। तालाब में काम कर रहे श्रमिकों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही स्वयं भी फावड़ा चलाया। उन्होंने बारिश के पानी को सहेजकर रखे जाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी ग्राम पंचायतों प्रधानों को एक पत्र भेजा गया है। जिसे खुली बैठक में पढ़कर ग्रामीणों सुनाया गया। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में जल संरक्षण सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बारिश का मौसम आने वाला है और इस मौसम में लोग सामान्यतः जल को व्यर्थ बहने देते है। प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि गाँव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में रहे, जिससे भूमिगत जल का स्तर बढ़ सके। गिरता हुआ जलस्तर एक ज्वलंत समस्या है इसका निराकरण हो सके। उसी के अंतर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड बनवाकर श्रमदान करने वाली महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपनी लगन और मेहनत से किस्मत की लकीरों को बदल सकती हैं। उन्होंने सभी मनरेगा श्रमिकों के साथ फोटो कराकर जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिन निकाली बाइक रैली
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश परिवाहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते अन्तिम दिन बाइक रैली निकाल कर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। रैली का शुभारम्भ एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तिम दिन जिला मुख्यालय स्थित आर्दश चैकी एवं यातायात कार्यालय से एक बाइक रैली का निकाली गई। रैली का शुभारम्भ एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया। बाइक रैली में यातायात संदेश की पट्टिका लेकर चल रहे थे। वहीं बाइक रैली को एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने संबोधित किया और लोगो को यातायात नियमों की जानकारी दी। बाइक रैली में भाजपा युवा मोर्चा समाज सेवियों के साथ पुलिसकर्मी भी हेलमेट लगाकर रैली में देखे गये। रैली पुलिस लाइन मुख्यालय, आसफाबाद रसूलपुर थाना, रसूलपुर, डांकबंगला नालबन्द चैराहा, सदर बाजार, सिनेमा चैराहा होते हुए विवेकानन्द चैके के रास्ते गाॅधी पार्क पर सम्पन्न हुई। जहां यात्रा में भाग लेने वाले लोगो को जलपान करने के बाद विदा किया गया।
मेयर ने विभव नगर में रखी निर्माण कार्यो की आधारशिला
फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने शनिवार को 14 वे वित्त आयोग की धनराशि से विभग नगर की आंतरिक गलियों का निमार्ण कार्य का विधिवत पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मेयर नूतन राठौर ने कहा कि नगर में विकास कार्य तेजी से कराऐं जाएंगे। आज पार्षद विमला देवी के क्षेत्र में निर्माण कार्य की नींव रखह गई है। इस दौरान पार्षद पति पुष्पेन्द्र पाल सिंह, जेई प्रवीन कुमार, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व मेयर ने गणेश नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Read More »मेला वाले बाग में मिला अज्ञात युवक का शव
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र मेला बाले वाग में एक युवक का शव मिलने से हडकम्प मच गया। मौके पर देखने वालों की भीड लग गयी उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को भी दी।
शनिवार की सुबह कुछ लोग मक्खनपुर क्षेत्र मेला बाले बाग में होकर गुजर रहे थे। जहां लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसके हाथ में अंग्रेजी में कुछ नाम लिखा हुआ था। जिसको लोग पढ़ नही पा रहे थे। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। उक्त मामले में पुलिस ने बताया कि युवक के हाथ पर संजीव लिखा हुआ है।
लोहा व्यापारी से रंगदारी मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद। नगर के प्रमुख लोहा व्यापारी रवीश कुमार जैन से 25 लाख की रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को थाना उत्तर पुलिस एवं एसओजी टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल तथा सिम को बरामद कर लिया है।
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि थाना उत्तर के बर्फखाना चैराहा निवासी लोहा व्यापारी रवीश जैन से 25 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी इंदुप्रभा, एसएचओ उत्तर सतेंद्र सिंह राघव, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह टीम के साथ ही घटना के खुलाशे को जुटे थे। पुलिस को सूचना मिली थी लोहा व्यापारी को धमकाने वाला अपने मोहल्ले में मौजूद है। थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने घेराबंदी करके दो साथी गिरफ्तार कर लिए जबकि दो भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गांधीनगर निवासी अनूप शर्मा पुत्र सतीशचंद्र शर्मा, दूसरा भगवान नगर निवासी गणेश पुत्र ठाकुर दास हैं।
बोरे में बंद मिली नग्न हालत में अचेत महिला
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के शनिदेव मन्दिर स्थित निर्माणधीन गौशाला के समीप एक बोर में अचेत महिला नग्न हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने महिला को बोर से निकाल कर उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। जहां पुलिस सुरक्षा में उसका उपचार किया जा रहा है।
बताते चले कि आज सुबह थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड स्थित शनिदेव मन्दिर के समीप निर्माणाधीन गौशाला के समीप एक बोरा लोगो ने देख जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्हीं में से कुछ लोगो ने बोर को खोलकर देखा तो उसमें एक महिला नग्न हालत में अचेत बंद पडी थी। जिसकी सूचना इलाका पुलिस को दी। महिला पुलिस ने महिला को कपडे पहनाते हुए उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी प्रबल प्रतापसिंह मौके पर पहुंच गये। होश आने पर महिला ने अपना नाम थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव इन्दूमई निवासी 35 वर्षीय सावित्रीदेवी पत्नी शशिकान्त बताया।
बोर्ड मीटिंग में पानी और सफाई की समस्याएं उठी
शिकोहाबाद। नगर में शनिवार सुबह दस बजे पालिकाध्यक्ष कार्यालय में बोर्ड मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सभासदों ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को रखा। सर्वाधिक शिकायतें पानी और सफाई, बिजली की रखी गयी।
शनिवार सुबह नगर पालिका में बोर्ड मीटिंग पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभासदों ने अपने बार्ड की समस्याओं को रखा। सर्वाधिक सभाषदों ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या, चरमराती सफाई व्यवस्था और जल निगम की लापरवाही की समस्याओं को रखा। वही पालिका चैयरमैन मुमताज बेगम ने कहा कि प्रत्येक सभासद की समस्या को सुना जाएगा और उसका यथा संभव समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। वही बरसात के मौसम से निजात पाने के लिये नालों की तलीझाड सफाई कराने के आदेश दिये। बैठक में अधिशासी अधिकारी रामपाल यादव, ह्रदयराम यादव, पालकिाध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद, जलनिगम से नरेन्द्र सिंह, जेई सडक निर्माण विभाग, सफाई इस्पैक्टर के अलावा सभासद देव यादव सभासद प्रतिनिधि रौकी यादव, सलीम मास्टर, इमरान, पंछी यादव, आशीष गुप्ता, रफीक अहमद, सुनील जैन, श्यामबाबू, अकरम, मोहित अग्रवाल, सनी यादव, अरविन्द राजपूत, आशीष गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।