Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

दुकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनायें निरंतर बढती जा रही है। इन पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकामयाब सिद्ध हो रही है। के. एल जैन इंटर कालेज के निकट एक कबाडे की दुकान से दुकानदार की बाइक अज्ञात चोर ले गये। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में दी है। अपनी शिकायत में सगीर खांन पुत्र यामीन खां निवासी आशा नगर बिजहारी ने कहा है कि उसकी कबाडे की दुकान प्रकाश एकाडमी और के एल जैन इंटर कालेज के बीच है। जहां दुकान के सामने उसने अपनी टीवीएस अपाचे बाइक संख्या यूपी 86 डब्लू 8091 को खडा कर दिया और काम में जुट गया। इसी बीच अज्ञात द्वारा उसकी बाइक को उठा लिया गया। थोडी देर बाद जब बाइक की ओर ध्यान गया तो बाइक नदारद थी। बाइक को काफी तलाश किया मगर कहीं पता नहीं चल सका। बता दें कि कुछ दिन पूर्व में भी मंडी समिति से बाइक चोरी हुई थी। जिसका पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

Read More »

ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार घायल

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी- जलेसरा मार्ग पर गांव लुटसान के निकट शिवा कोल्ड के सामने एक ट्रैक्टर ने कार सवार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार प्राईवेट चिकित्सक से कराया है। शुक्रवार की देर शाम एक कार जलेसर रोड अखईपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही कार लुटसान के निकट शिवा कोल्ड के सामने पहुंची वैसे ही कोल्ड से आलू डालकर निकल रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। और कार में सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर मौजूद लोग और कोल्ड स्टाफ के लोग मौके पर एकत्र हो गये। घायलों को उपचार के लिए प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये। जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

बजरंगियों ने की साफ सफाई व पाठ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल ब्रज प्रांत के निर्देशानुसार चल रहे बजरंग दल के सेवा सप्ताह (10 मार्च से 17 मार्च तक) के अन्तर्गत बजरंग दल जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र के साथ दर्जनों बजरंगियों ने आज सुबह नगरिया नन्दराम स्थित हनुमानजी मंदिर पर सेवा कार्य किया।
बजरंगियों ने मंदिर की साफ सफाई झाडू लगाकर व मंदिर परिसर को पानी से धोकर मंदिर के सामने व आसपास की गंदगी को साफ किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र ने बताया कि बजरंग दल मठ मंदिरों की सुरक्षा व धर्म की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहता है। इन सेवा कार्यों से समाज को संदेश जाता है कि हम हिन्दू समाज को अपने आसपास के मंदिर व गौमाता आदि की देखभाल व सुरक्षा करनी चाहिये। इस अवसर पर विहिप विभाग अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीन खंडेलवाल, नगराध्यक्ष मनोज वाष्र्णेय, नगर संयोजक उमेश शर्मा, नगर सहसंयोजक आकाश गुप्ता, सोनू भारती, सूरज यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read More »

हाथरस के युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मथुरा से आ रहे हाथरस के युवकों की कार बीती रात्रि को थाना राया क्षेत्र के कस्बा राया के पास ही एक आलू से भरी ट्रेक्टर-ट्राली से टकरा गई जिससे कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
बताते हैं हाथरस के 5 युवक एक स्पार्कियो कार में सवार होकर मथुरा से बीती रात्रि को हाथरस लौट रहे थे और रास्ते में थाना राया क्षेत्र के ही कस्बा राया के पास आलू से लदी एक टेªक्टर ट्राली में उक्त कार पीछे से अनियंत्रित होकर घुस गई जिससे कार सवार एक युवक करीब 34 वर्षीय विष्णु पुत्र पोकपाल सिंह निवासी रग्घा पाठक बगीची बागला कालेज रोड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है उक्त हादसे में कार सवार कान्हा उर्फ चिराग पुत्र स्व. रिंकू गुप्ता निवासी बागला कालेज रोड, सुनील निवासी मौहल्ला ऊंटगाड़ी तथा हनी व चालक आकाश निवासीगण रग्घा पाठक बगीची घायल हो गये। उक्त घटना की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया और वह तत्काल थाना हाथरस गेट पहुंच गये लेकिन मामला थाना राया क्षेत्र का होने पर पुलिस ने उन्हें राया भेज दिया।

Read More »

अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही तैयारियां तेजी पकड़ने लग गई हैं और चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को अर्द्धसैनिक बल भी आ गये हैं और आज अर्द्धसैनिक बलों द्वारा संवेदनीशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया गया। लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को आज अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में बीएसएफ की कम्पनी द्वारा कोतवाली क्षेत्र के कोटा रोड स्थित आरपीएम डिग्री कालेज से फ्लैग मार्च शुरू किया गया और नवीपुर, लाला का नगला, कंचन नगर, नगला भोजा, नवीपुर, बम्बा रोड आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। अर्द्धसैनिक बलों के फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया कि चुनावों में गड़बड़ी या अराजकता फैलाने वालों से कड़ाई से निपटा जायेगा।

Read More »

आदित्य शर्मा बने कई जिलों के प्रभारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा को लोकसभा चुनावों से पहले एनएसयूआई नेतृत्व द्वारा कई जिलांे का प्रभारी मनोनीत किया गया है और संगठन की मजबूती के निर्देश दिये हैं।
लोकसभा चुनावों से पहले शहर के युवा नेता आदित्य शर्मा को मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़ का एनएसयूआई का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। अभी 8 दिन पूर्व ही आदित्य शर्मा पर कांग्रेस ने बड़ा दाव खेला था और उनको प्रदेश सचिव बनाया गया था। आज फिर एक बार लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर हाथरस के युवा को बड़ी जिम्मेदारी देकर हाथरस का मान बढ़ाया है।

Read More »

कांग्रेस प्रत्याशी ने कस्बे में किया जनसंपर्क

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद राजाराम पाल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदराम सोनकर के साथ घाटमपुर विधानसभा के भ्रमण के दौरान कस्बे के मोहल्ला कजियाना शिवपुरी शेख वाड़ा आदि विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और चुनाव में सहयोग करने की अपील की इस मौके पर मुख्य रुप से हसन मंसूरी इस्तियाक कुरेशी,लालू राईन, इस्लाम कुरैशी, बीडी कुरेशी जब्बार मुख्तार अंसारी रईस, राम लखन संखवार तार बाबा हंसराज संखवार हामिद पहलवान इसराइल अंसारी इकबाल इदरीश मास्टर बुल्ला पप्पू, अनीश, पप्पू पठान गुड्डू सिद्दीकी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Read More »

देसी शराब के साथ तीन तस्कर हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देसी शराब बेचने जा रहे 3 शराब तस्करों को हिरासत में लेकर अवैध शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9:00 बजे गस्त पर जा रहे उपनिरीक्षक प्रेमचंद को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर उन्होंने घटवा बरौली कच्चे मार्ग में छापा मारकर ग्राम बरौली निवासी हेमराज पुत्र शीतल शरण, देवीदीन पुत्र भूरा तथा शिव सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी रतनपुर को हिरासत में ले लिया। तलाशी में हेमराज के पास से 43 क्वार्टर देसी माधुरी, देवीदीन के पास से 41 क्वार्टर तथा शिव सिंह के पास से 41 क्वार्टर देसी शराब के बरामद हुए हैं उक्त लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री काफी समय से कर रहे थे। जिसकी पुलिस को तलाश थी। आज पुलिस के बिछाए जाल में उक्त तीनो लोग फंस गए जिन्हें हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है।

Read More »

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आयोजित की शोक सभा

मुगलसराय/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश मुगलसराय नगर इकाई के तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री पार्क में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर मुगलसराय नगर ईकाई के ग्रापए चंदौली के वरिष्ठ महामंत्री व जनसंदेश टाइम्स मुगलसराय के संवादाता विनोद पाल के पिता श्री कामता प्रसाद 65 वर्ष का आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान मुख्य रुप से मुगलसराय नगर ग्रापए अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति ने कहा कि इस दुखः की घड़ी में हम सभी मृतक के परिजनों के साथ हैं और मृतकों के आत्मिक शांति हेतु प्रार्थना करते हैं। शोकाकुल परिवार के इस दुख की घड़ी को सहने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान तारकेश्वर सिंह, करुणापति तिवारी, अंजनी नंदन तिवारी, कृष्णा गुप्ता, संतोष शर्मा, आर के तिवारी, नागेंद्र कुमार प्रजापति रमेश यादव, प्रधान प्रजापति, स्वेता सिध्दिदात्री, उमेश कुमार, उमेश दूबे, बेचू मौर्या, राकेश भारती, अशोक जयसवाल, सचिन पटेल, नीलेश कुमार, तलवार सिंह मौजूद रहे।

Read More »

पूर्वांचल राज्य के लिए जल सत्याग्रह 24 को

ताराजीवनपुर/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही फिर अलग पूर्वांचल राज्य की मांग जोर पकड़ने लगी है। अलग पूर्वांचल राज्य और राज्य पुनर्गठन आयोग गठित करने की मांग के समर्थन में पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की ताराजीवनपुर बाजार में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 24 मार्च को अलीनगर चकिया तिराहे के समीप मानसरोवर तालाब में एक दिवसीय जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया। जल सत्याग्रह के बाद सभी दलों के प्रमुख संस्थापकों व अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में पूर्वांचल को राज्य का दर्जा देने मुद्दे को शामिल करने के लिए पत्र भेजा जाएगा। जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पूर्वांचली ने बैठक में सभी दलों को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूर्वांचल की दुर्दशा, गरीबी, बेकारी और नौजवानों के पलायन को रोकने के लिये कुछ नहीं किया है।

Read More »