Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

गांधीवादी विचारधारा और स्‍वच्‍छता पर वर्धा में संगोष्‍ठी का आयोजन

राष्‍ट्रपिता की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रमों का हिस्‍सा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय ने गांधीवादी विचारधारा और स्‍वच्‍छता पर महाराष्‍ट्र के वर्धा में एक संगोष्‍ठी का आयोजन किया। संगोष्‍ठी का विषय स्वच्‍छता के संबंध में गांधी जी के सिद्धांतों और स्‍वच्‍छ भारत अभियान के माध्‍यम से इसे क्रियान्वित करने पर केंद्रित रहा।
संगोष्‍ठी में ग्रामीण इलाकों में साफ.सफाई के लिए सही प्रौद्योगिकी, जैव कचरा प्रबंधन तथा नई तालीम और औद्योगिकीकरणः स्‍वच्‍छ एवं स्‍वालंबी संकुल की गांधीवादी अवधारणा से संबंधित निवारक स्‍वच्‍छता जैसे विषयों पर व्‍याख्‍यान आयोजित किए गए। पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मंत्रालय के सचिव परमेश्‍वरन अय्यर ने अपने उद्घाटन भाषण में उपस्थित जनों को गांधी जी के प्रिय भजन ’’वैष्‍णव जन तो’’ के मिश्रित अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍करण की जानकारी दी। इसे विदेश मंत्रालय ने 124 देशों के सहयोग से बनाया है। संगोष्‍ठी का समापन गांधी जी के समय के अनुभवों से सीख लेने के लिए सेवाग्राम की यात्रा के साथ हुआ।

Read More »

रूस के प्रति‍निधिमंडल ने वाणिज्‍य मंत्री श्री सुरेश प्रभु से भेंट की

बैठक में निवेश के साथ.साथ रूस से कारोबारी सहभागिता बढ़ाने पर भी चर्चा हुई
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से शनिवार को नई दिल्‍ली में रूस के एक उच्‍चस्‍तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस दौरान निवेश के साथ.साथ रूस से कारोबारी सहभागिता बढ़ाने पर भी चर्चाएं हुईं।
रूस ने वर्ष 2000 और वर्ष 2017 के बीच भारत में 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। वर्ष 2017 में सेंट पीटर्सबर्ग में भारत के प्रधानमंत्री और रूस के राष्‍ट्रपति के बीच हुए 18वें वार्षिक शिखर सम्‍मेलन में अगले 6.7 वर्षों के दौरान निवेश को 10 गुना बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। रूस के निवेश वाले महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में तेल एवं गैस, रक्षा उपकरणों की आपूर्ति, विद्युत एवं ऊर्जा और व्‍यापक बुनियादी ढांचागत परियोजनाएं शामिल हैं।

Read More »

प्रधानमंत्री ने टोक्‍यो में भारतीय समुदाय को संबोधित किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज जापान की राजधानी टोक्‍यो में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत और जापान के बीच विभिन्‍न क्षेत्रो में साझेदारी का विषेश रूप से उल्‍लेख किया और पूरी गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किए जाने के लिए जापान के प्रधानमंत्री शिन्‍जो आबे और जापान के लोगों का आभार जताया। उन्‍होंने जापान में बसे भारतीयों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।
श्री मोदी ने भारतीय समुदाय को जापान में भारत का प्रति‍निधि बताते हुए उनसे भारत में निवेश करने और अपनी मातृभूमि के साथ सांस्कृतिक संबंध बनाए रखने का आग्रह किया।
पिछले चार वर्षों की अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्‍लेख करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत लगातार वैश्विक अनुप्रयोगों की भावना के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन का भारत का मॉडल, खासकर, जन धन योजना, मोबाइल, आधार, ट्रिनिटी और डिजिटल लेनदेन मॉडल की आज पूरी दुनिया में सराहना की जा रही है।

Read More »

गुरू नानक की शिक्षा से प्रेरित सिख समाज की मानव सेवा अनुकरणीय- उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत के 50 प्रतिष्ठित सिख नागरिकों के जीवन वृत्त के संकलन ‘Prominent Sikhs of India के विमोचन के अवसर पर भारत के  उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने सिख मत में निहित निःस्वार्थ मानवसेवा की भावना को वृहत्तर समाज के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि सिख समाज ने न केवल देश और विश्व के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है बल्कि सभी भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता की सेवा की है। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने विश्व के विभिन्न भागों में सिखों द्वारा की जा रही मानवसेवा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव के उपदेशों में ‘Care and Share’ की मूल भारतीय परंपरा निहित है। सिख समुदाय की वीरता की परंपरा का उल्लेख करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि इतिहास वीर सिखों के देशप्रेम और देशभक्ति का साक्षी है। जब.जब देश को आवश्यकता पड़ी सिखों ने अपना सर्वस्व लगा कर देश की रक्षा की है।

Read More »

राष्‍ट्रपति ने डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

नई दिल्ली/हिमाचल प्रदेश, जन सामना ब्यूरो। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज हिमाचल प्रदेश के कांगडा में डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि देश में बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए बड़ी संख्‍या में अच्‍छे डॉक्‍टरों और मेडिकल कॉलेजों की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि अच्‍छे चिकित्‍सा संस्‍थानों को प्रोत्‍साहित करने और मेडिकल शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए हाल ही में भारतीय चिकित्‍सा परिषद (संशोधन) अध्‍यादेश, 2018 लाया गया है। श्री कोविंद ने कहा कि इससे मेडिकल कॉलेजों की स्‍थापना, विस्‍तार और आधुनिकीकरण को प्रोत्‍साहन मिलेगा।

Read More »

दूसरी पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री को दी श्रद्धांजलि

घाटमपुर कानपुर, शीराजी। कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित सचान गेस्ट हाउस में आज उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विकास पुरुष के नाम से विख्यात स्वर्गीय शिवनाथ सिंह कुशवाहा की दूसरी पुंयतिथि शोक दिवस के रूप में मनाई गई। जिसमें पहुंचे उनके सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य केदारनाथ सचान द्वारा एवं संचालन एडवोकेट शिवनाथ सिंह चौहान द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर रामआसरे कुशवाहा, (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन) ने बाबू जी के जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व में प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबूजी सभी वर्गो एवं जन जन के नेता थे। उन्होंने बाबू जी के साथ बिताए पलों को भी सभा में साझा किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि उनकी सोच संपूर्ण प्रदेश वासियों के लिए होती थी। 

Read More »

चलती कार में अचानक लगी आग

इटावा, राहुल तिवारी। आज इटावा में मैनपुरी फाटक पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब रोड पर चल रही ओमनी कार में अचानक आग लग गयी गाड़ी में बैठे लोगों ने समय रहते हुए गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई बताया ये जा रहा है कि आज इटावा मैनपुरी रोड पर ओमनी कार पर सवार एक परिवार अपने घर जा रहा था तभी अचानक कार में आग लग गयी जिससे इटावा मैनपुरी रोड पर लंबा जाम लग गया जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की अभी वजह सामने नहीं आ सकी है।

Read More »

दक्षिण युवा व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न

कानपुर, धर्मेन्द रावत। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में आज दक्षिण युवा व्यापार मंडल की प्रथम बैठक माँ वैष्णों गेस्ट हाउस बर्रा-2 में हुई। जिसमें व्यापारियों का एक दूसरे से परिचय कराया गया और एक दूसरे की मदद करने का आश्वासन सभी ने दिया एंव व्यापार मंडल के सदस्यता ग्रहण की। दक्षिण युवा व्यापार मंडल के सभी सदस्यों ने व्यापारियों की हर संभव मदद करने का संकल्प लिया। व्यापारी हित ही संगठन का मूल उदेदश हैं।
इस मौके पर दक्षिण युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीप नारायण अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष सुशील तिवारी, उप प्रबंधक नीरज दीक्षित, उपसचिव मनोज गुप्ता, सचिव दुर्गेश तिवारी, कोषाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव एंव अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।

Read More »

प्रधानमंत्री ने मदन लाल खुराना के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली, जन सामना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, श्री मदन लाल खुराना जी के निधन से वे दुखी हैं। उन्होंने दिल्ली की प्रगति के लिए विशेष रूप से बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर काम किया। उन्होंने खुद को दिल्ली सरकार और केंद्र दोनों जगहों पर मेहनती और लोगों के अनुकूल काम करने वाले प्रशासक के रूप में प्रतिष्ठित किया।
श्री मदन लाल खुराना जी को हम हमेशा दिल्ली में बीजेपी को मजबूत करने के लिए याद करेंगे। उन्होंने विभाजन के बाद दिल्ली में शरणार्थियों की सेवा के लिए अविश्वसनीय कार्य किए। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना और एकजुटता है।

Read More »

पृथ्वी पर जब-जब असुरों का आतंक बढ़ा, तब-तब ईश्वर ने अवतार लिया

जन सामना-संवाददाता/आशीष बाजपेयीः कानपुर। उत्तरीपुरा नवीन गल्ला मंडी में चल रही रामकथा में विश्व के सबसे कम उम्र के कथावाचक शाश्वत महाराज ने विचार व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि आज का व्यक्ति ईश्वर की सत्ता को मानने से भले ही इंकार कर दे लेकिन एक ना एक दिन उसे ईश्वर की महत्ता को स्वीकार करना ही पड़ता है। संसार में जितने भी असुर उत्पन्न हुए सभी ने ईश्वर के अस्तित्व को नकार दिया और स्वयं भगवान बनने का ढोंग करने लगे, लेकिन जब ईश्वर ने अपनी सत्ता की झलक दिखाई तो सभी का अस्तित्व धरा से ही समाप्त हो गया अधर्म के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो लेकिन धर्म के मार्ग पर चलने वाले के आगे अधिक समय तक नहीं टिक सकता। कथा व्यास ने कहा कि ब्राह्मण पूजनीय होता है। ब्राह्मण का कभी उपहास नहीं करना चाहिए जिसने ब्राह्मण का उपहास किया है उसका सर्वनाश ही हुआ है व्यास ने ब्राह्मण द्वारा भानु प्रताप को दिए गए श्राप की कथा का विस्तार से वर्णन किया । आचार्य ने श्री राम जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि जब अयोध्या में भगवान राम का जन्म होने वाला था तब समस्त अयोध्या नगरी में शुभ शकुन होने लगे। भगवान राम का जन्म होने पर अयोध्या नगरी में खुशी का माहौल हो गया।

Read More »