Sunday, November 17, 2024
Breaking News

बिजेनस रिफाम्र्स एक्शन प्लान-2017 के लिए मांगे सुझाव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बिजेनस रिफाम्र्स एक्शन प्लान-2017 से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि वे इस कार्ययोजना से संबंधित संस्तुतियों, योजनाओं, प्रक्रियाओं के संबंध संस्तुत 12 क्षेत्रों के अन्तर्गत दिये गये सुझावों को 24 अक्टूबर, 2017 तक लागू करें। उन्होनें कहा ईज आॅफ डूइंग बिजनेस का उद्देश्य संबंधित कार्यक्षेत्र में अन्य राज्यों से उच्च श्रेणी प्राप्त करने के साथ-साथ आॅनलाइन अनुमोदन तथा निरीक्षण तंत्र में अभी उपयोग में आने वाली कागजी कार्यवाही को कम करना है, जिससे प्रदेश में उद्योग लगाने एवं संचालन हेतु संबंधित को कम से कम समय में वांछित अनुमोदन एवं स्वीकृति प्राप्त हो सके।

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने यहां अपने सचिवालय एनेक्सी स्थित सभाकक्ष में कार्ययोजना से जुड़े 20 विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। बैठक में उद्योग बन्धु की अधिषासी निदेशक, सुश्री अलकनंदा दयाल सहित ऊर्जा, श्रम, आवास, औद्योगिक विकास प्राधिकरणों, नगर विकास, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। संबंधित विभागों को बिजनेस रिफाम्र्स एक्षन प्लान-2017 के अन्तर्गत इंगित किये गये 372 बिन्दुओं से संबंधित सुधारों को लागू किये जाने की जिम्मेदारी सौपी गयी है।

Read More »

वायु सेना की ताकत बढ़ाने की तैयारी

भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर 1932 से धीरे-धीरे प्रगति करती हुई आज दुनिया की 4वें नंबर की सबसे बडी़ वायु सेना मानी जाती है क्योंकि इसकी मारक क्षमता में लगातार गुणात्मक वृद्धि हुई है। अब यह अपने 85 वर्ष पूरे कर 86वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। इन 85 वर्षों के इतिहास में ऐसे कई अवसर आए जब भारतीय वायु सेना के जांबाजो ने शत्रु के दांत खट्टे करके अपनी ताकत का एहसास करवाया। प्रत्येक चुनौती के समय भारतीय वायु सेना ने अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया है। भारतीय वायु सेना के विमान हमेशा ही दुश्मन पर आफत बनकर टूटे हैं। हर बार उन्होंने दुश्मनों को तबाह किया है। हर लड़ाई को जीतने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। आजादी हासिल करने के बाद सन् 1947 की भारत पाक लड़ाई में कश्मीर में छाताधारी सैनिकों को उतारकर इस सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेडा़ था। सन् 1961 में कांगो आपरेशन में भी बेहतरीन भूमिका निभाई। भारतीय वायु सेना ने सन् 1965 व 1971 की लड़ाई एवं 1999 के कारगिल संघर्ष में एक बड़ी भूमिका निभाई। यह वायु सेना की ही ताकत थी कि 1971 की जंग में पाकिस्तान के 93 हजार जवानों के साथ आत्म समर्पण करने वाले पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल ए.के.नियाजी ने कहा था कि इसकी वजह केवल और केवल भारतीय वायु सेना ही है।
अभी हाल ही में बेंगलुरु में 25 अगस्त 2017 को इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ एयरोस्पेस मेडिसिन द्वारा आयोजित 56वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करने आए एयर चीफ मार्शल बिरेन्दर सिंह धनोवा ने कहा था कि भारतीय वायु सेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। यह बात उन्होंने भारत-चीन की सेना के बीच जारी गतिरोध पर पूछे गए सवालों के जवाब में कही थी। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने कारगिल संघर्ष की सालगिरह पर कहा था कि तब से अब तक के 18 वर्षों में वायु सेना की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अब भारतीय वायु सेना के पास हर मौसमी परिस्थिति में दिन और रात में काम करने की क्षमता है। इन बातों से यह पता चल जाता है कि भारतीय वायु सेना अत्याधुनिक हथियारों व उपकरणों से लैस है। हमारे वायु योद्धा निरन्तर आसमान से नजर बनाए रखते हैं। आज उनकी नजरों से बचकर शत्रु की कोई चाल कामयाब नहीं हो सकती क्योंकि वे हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।

भारतीय वायु सेना को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान शीघ्र दिए जाने की प्रक्रिया गत वर्ष ही तेज कर दी गई थी जिससे उसके विमान बेड़े की संख्या बढ़ाई जा सके। इसके लिए फ्रंसीसी एविएशन कम्पनी दसाल्ट के साथ अनिल अम्बानी का एडीए समूह महत्वपूर्ण किरदार निभाएगा और राफेल लड़ाकू विमानों के निर्माण में सक्रिय सहयोग करेगा।

Read More »

मेट्रो रेल परियोजना एवं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम परियोजना पर हुई चर्चा

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। मेरठ नगर में मेट्रो रेल परियोजना एवं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम परियोजना (आर.आर.टी.एस.) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन मुकुल सिंहल, प्रमुख सचिव, वित्त संजीव मित्तल, प्रबन्ध निदेशक, लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन कुमार केशव, प्रबन्ध निदेशक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन (एन.सी.आर.टी.सी.) वी.के. सिंह व उपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरण श्री सीताराम यादव व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि मेरठ नगर में दिल्ली व गाजियाबाद से आने वाले अन्तर्जनपदीय यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का क्रियान्वयन भारत सरकार व 4 राज्य सरकारों (उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान) के संयुक्त उपक्रम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन द्वारा किया जाना प्रस्तावित है, जबकि नगरीय यातायात को सुगम बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा भी मेरठ मेट्रो रेल परियोजना का क्रियान्वयन किया जाना भी प्रस्तावित है।
आर.आर.टी.एस. परियोजना का मेरठ में संरेखण प्रस्तावित मेरठ मेट्रो रेल परियोजना के काॅरिडोर-1 के संरेखण के लगभग समान है। ऐसी स्थिति में दोनों ही परियोजनाओं को समेकित रूप से क्रियान्वित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

Read More »

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया गया जोर

सकारात्मक सोच के लगन से कार्य करें छात्राएं तो सफलता उनके कदम चूमेगी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से आज एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी काॅलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल विषय पर हुई कार्यशाला में छात्राओं को व्यक्तित्व परीक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। 10 दिवसीय इस कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅक्टर पूर्णिमा त्रिपाठी ने किया। कैरियर काउंसलिंग विभाग की यंग प्रोफेशनल डायरेक्टर शिवानी शर्मा ने छात्राओं को कई महत्वपूर्ण बातों से रूबरू कराया। रोजगार कार्यलय लखनऊ के रीजनल सेवा योजना अधिकारी भुकिया कासिम ने केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राएं सरकार द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ अपने कैरियर को सफलता की ओर ले जा सकती हैं ।
कार्यशाला में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, बाल श्रमिक एवम शिक्षा के महत्व विषय पर छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

Read More »

अपराधियों को प्रदेश छोड़ने हेतु विवश किया जायेः योगी

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि थानेवार संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर उनकी कार्यशैली निरन्तर निगरानी सुनिश्चित करानी जाये। उन्होंने कहा कि आगामी दीपावली एवं छठ पूजा में कोई भी अप्रिय घटना घटित हुई तो सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जनपदवार ट्रैफिक प्लान बनाकर जाम से छुटकारा दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि आकस्मिक घटनाओं को रोकने हेतु शहरों के खुले किसी चिन्हित स्थान पर पटाखों आदि की बिक्री हेतु संबन्धित दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराकर फायर ब्रिगेड सहित अन्य आवश्यक उपायों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि बस्तियों में संचालित पटाखों की दुकानों एवं गोदामों को कतई संचालित न होने दिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पेट्रोलिंग हेतु डाॅयल-100 सेवा के अन्तर्गत उपलब्ध लगभग 3200 गाड़ियों से निरन्तर पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराकर अपराधियों पर कड़ी नजर रखकर उनमें भय पैदा किया जाये। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जोन स्तर पर बैठक न कर संवेदनशील जनपदों में बैठक हेतु स्थान चुनकर प्रभावी कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के सीमावर्ती जनपदों पर विशेष निगरानी रखकर संदिग्ध व्यक्तियों की अवैध घुसपैठ को रोकने हेतु सघन जांच अभियान चलाया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचारमुक्त एवं अपराधमुक्त बनाने हेतु पुलिस अधिकारियों को अपनी कार्यशैली को और बेहतर ढंग से निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिये प्रदेश में कोई जगह नहीं, प्रदेश छोड़ने हेतु अपराधियों को विवश किया जाये।
मुख्यमंत्री आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर जोनल अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी जनपद में लूटपाट, चैन स्नेचिंग एवं हत्याओं की घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि थाना एवं तहसील स्तरीय समस्याओं का निस्तारण पारदर्शिता के साथ स्थानीय स्तर पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपदों में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारियों से परामर्श कर मैरिट के आधार पर थानाध्यक्षों की तैनाती सुनिश्चित कराकर स्थानीय स्तर पर बेहतर शांति व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करायें।

Read More »

बदमाशों ने पूर्व सपा विधायक की पेट्रोल पम्प पर बोला धावा

एक की हत्या, दो की नाजुक
बदमाशों की धरपकड़ को लगायी 5 टीमें-एएसपी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश में सत्ता बदल गई और शासक भी बदल गये भी प्रदेश में बदमाशों का खौफ कम नहीं हां रहा है और इसी के चलते बीती रात्रि को मैण्डू रोड पर पुलिस लाइन के बराबर सपा के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल की पेट्रोल पम्प पर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक सेल्समैन को मौत के घाट उतार दिया जबकि 2 सेल्समैन गम्भीर रूप से घायल हो गये और वह जिन्दगी और मौत से जूझ रहे है। बदमाशों ने हथियारों की बटों से उसका सिर फोड़कर उसे अधमरा कर दिया । बदमाशों द्वारा अपनी कार का पेट्रोल टैंक फुल कराने के बाद लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। एक सेल्समैन की मौके पर ही मौत हो जाने व दो सेल्समैनों को नाजुक हालत में इलाज के लिये आगरा भेजा गया है। घटना से पूरे इलाके में जहां भारी हडकम्प मच गया है वहीं मौके पर पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान घुले, एएसपी डा. अरविन्द कुमार सहित तमाम अधिकारी पहुंच गये और पुलिस की कई टीमें रातभर बदमाशों की धरपकड़ में लगी रही तथा पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मैण्डू रोड पर पुलिस लाइन के बराबर सादाबाद से सपा के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल की चैबे वाले महादेव मंदिर के सामने एस्सार की पेट्रोल पम्प है। बताते हैं कि रात्रि में करीब साढ़े 12 बजे एक कार में सवार आधा दर्जन बदमाश आये और उन्होंने पहले करीब 24 वर्षीय सेल्समैन राजवीर पुत्र विजय सिंह निवासी गांव अतुर्रा सादाबाद से कार में पेट्रोल डलवाया और टैंक फुल करवा लिया तथा सेल्समैन राजवीर ने जब पैसे मांगे तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसे पीटते हुये पेट्रोल पम्प पर खड़े टैंकर के पीछे ले गये। बदमाशों ने उसका तमंचों की बटों से सिर फोड़ दिया। इसी बीच पम्प पर तैनात दूसरे सेल्समैन करीब 22 वर्षीय कोमल सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव गुमानी गढ़ी थाना चन्दपा ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर भी ताबडतोड गोलियां चला दी और वह वहीं पर लहूलूहान होकर गिर पडा जबकि तीसरा सेल्समैन करीब 28 वर्षीय संजीव पुत्र चन्द्रपाल निवासी गांव नगला भूरा थाना हाथरस गेट चारपाई पर सो रहा था तो बेखौफ व सनकी बदमाशों ने उस पर भी ताबडतोड गोलियां बरसा दीं और वह बिस्तर से उठ भी नहीं सका तथा मौके पर ही संजीव की मौत हो गई। घटना के बाद बेखौफ बदमाश भाग जाने में सफल रहे।

बताया जाता है जिन्दगी और मौत से जूझते हुए सेल्समैन राजवीर और कोमल सिंह ने किसी तरह शोर शराबा किया जिसे सुनकर आस पास के लोग आ गये और घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने तीनों सेल्समैनों को रात्रि में करीब 1 बजे बागला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने सेल्समैन संजीव को मृत घोषित कर दिया जबकि कोमल सिंह के गोली कंधा व जांघ में लगने व राजवीर सिंह के सिर में गम्भीर चोटे होने के कारण दोनों को बागला अस्पताल से नाजुक हालत में आगरा ले जाया गया है।

Read More »

शिक्षा विभाग में सह समन्वयक भर्ती में गड़बड़ी का आरोप

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बेसिक शिक्षा विभाग में सह समन्वयक पदों पर भर्ती में धांधली के आरोप लगाकर नियुक्ति परीक्षा को निरस्त करने की मांग कांग्रेस प्रदेश सचिव व प्रभारी अलीगढ़ मंडल योगेश कुमार ओके द्वारा जिलाधिकारी से की गयी है। उन्होंने नियुक्ति परीक्षा फार्म में जाति वर्ग का काॅलम भरवाना आरक्षित प्रतिभागियों को चिन्हित कर नियुक्ति से वंचित करने की जातिवादी भेदपूर्ण नीयत का प्रमाण बताया है।

प्रदेश सचिव योगेश कुमार ओके ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुये द्वेषपूर्ण नियुक्ति को तत्काल निरस्त करने की मांग करते हुये कहा है कि पुनः पारदर्शी परीक्षा कराने व परीक्षा कापियों की पारदर्शी जांच कराने की गुहार लगायी है। साथ ही परीक्षा जांच पैनल की टीम जिन्होंने इस तरह की गतिविधि को अपना कर आरक्षित वर्ग के प्रतिभागियों से जातिगत भेदभाव किया है।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर संगोष्ठी सम्पन्न

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बागला महाविद्यालय के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधि समिति के अन्तर्गत बी.एड. विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित द्वारा किया गया। प्राचार्य द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बेटी बढ़ाओ का एक और नारा जोड़ते हुए कहा गया कि हम अपनी बेटियों को उचित एवं सार्थक शिक्षा देंगे तभी हम अपनी बेटियों को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित कर सकते हैं।
इसी तारतम्य में कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उक्त कार्यक्रम में बी.एड. विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बीएड के छात्र प्रतीक सक्सैना ने कविता का पाठ किया- ‘मातृ शक्ति यदि नहीं रही तो, तो जीवित यहाॅ रहेगा कौन, मानव हो तो दानवता को त्यागो, इस नन्हीं सी जान के दुश्मन को इंसान कहेगा कौन’।

Read More »

आगरा में फैशन अवार्ड समारोह 14 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। देश के प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध फैशन डिजायनिंग के इंस्टीट्यूट आईफा द्वारा पूरे देश भर का फैशन अवार्ड समारोह-2017 आगरा में आयोजित किया जा रहा है और अवार्ड समारोह में फैशन डिजायनिंग का कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गये नये परिधानों का प्रदर्शन होगा और उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा तथा हाथरस आईफा सेंटर पर भी परिधान बनाने की जोरदार तैयारियां चल रही हैं।
आगरा में 14 अक्टूबर को आयोजित हो रहे फैशन अवार्ड समारोह 2017 देश के प्रतिष्ठित फैशन डिजायनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आईफा सेंटरों के छात्र-छात्रायें भाग लेंगे और उनके द्वारा बनाये गये नये-नये फैशन परिधानों को माॅडल पहनकर रैम्प पर कैटवाॅक करेंगी तथा उक्त फैशन अवार्ड समारोह में आईफा हाथरस सेंटर से भी करीब 2 दर्जन छात्र-छात्रायें भाग ले रहीं हैं और वह फैशन अवार्ड समारोह की आईफा सेंटर पर जोरदार तरीके से तैयारियां कर रहे हैं।

फैशन अवार्ड समारोह 2017 में आईफा के मैनिजिंग डायरेक्टर सचिन सारस्वत व आईफा की सीईओ श्रीमती गरिमा सारस्वत भी भाग लेंगी और जिन छात्र-छात्राओं की डिजायनर ड्रेस सबसे ज्यादा कमेटी द्वारा सलैक्ट की जायेंगी उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।

Read More »

सट्टे की खाईबाड़ी करते तीन दबोचे, चालान

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर में सख्ती के बाद भी सट्टा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से सट्टा पर्ची, डायरी और पेन के अलावा नगदी बरामद कर चालान कर दिया है। मंगलवार रात नौ बजे के करीब थाना पुलिस को सूचना मिली कि नगर में तीन जगह सट्टा लगाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें बना कर दबिश दी। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से सट्टे की पर्ची, डायरी, पेन नगदी बरामद हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ १३ जी के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों के नाम परवेज पुत्र जमीन, आवाद पुत्र फुंदन सिंह निवासी पड़ाव रुकनपुर और नौशाद पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी कटरा मीरा थाना शिकोहाबाद बताया है।

Read More »