फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर में सख्ती के बाद भी सट्टा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से सट्टा पर्ची, डायरी और पेन के अलावा नगदी बरामद कर चालान कर दिया है। मंगलवार रात नौ बजे के करीब थाना पुलिस को सूचना मिली कि नगर में तीन जगह सट्टा लगाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें बना कर दबिश दी। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से सट्टे की पर्ची, डायरी, पेन नगदी बरामद हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ १३ जी के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों के नाम परवेज पुत्र जमीन, आवाद पुत्र फुंदन सिंह निवासी पड़ाव रुकनपुर और नौशाद पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी कटरा मीरा थाना शिकोहाबाद बताया है। एसओ ऊदल सिंह ने बताया नगर में सट्टा किसी कीमत पर चालू नहीं होने दिया जाएगा। विगत तीन माह से नगर में सट्टा पूरी तरह से बंद है। कुछ लोग चोरी छुपके चला रहे हैं, उन्हें भी कामयाब नही होने दिया जाएगा।