Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा में फैशन अवार्ड समारोह 14 को

आगरा में फैशन अवार्ड समारोह 14 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। देश के प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध फैशन डिजायनिंग के इंस्टीट्यूट आईफा द्वारा पूरे देश भर का फैशन अवार्ड समारोह-2017 आगरा में आयोजित किया जा रहा है और अवार्ड समारोह में फैशन डिजायनिंग का कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गये नये परिधानों का प्रदर्शन होगा और उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा तथा हाथरस आईफा सेंटर पर भी परिधान बनाने की जोरदार तैयारियां चल रही हैं।
आगरा में 14 अक्टूबर को आयोजित हो रहे फैशन अवार्ड समारोह 2017 देश के प्रतिष्ठित फैशन डिजायनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आईफा सेंटरों के छात्र-छात्रायें भाग लेंगे और उनके द्वारा बनाये गये नये-नये फैशन परिधानों को माॅडल पहनकर रैम्प पर कैटवाॅक करेंगी तथा उक्त फैशन अवार्ड समारोह में आईफा हाथरस सेंटर से भी करीब 2 दर्जन छात्र-छात्रायें भाग ले रहीं हैं और वह फैशन अवार्ड समारोह की आईफा सेंटर पर जोरदार तरीके से तैयारियां कर रहे हैं।

फैशन अवार्ड समारोह 2017 में आईफा के मैनिजिंग डायरेक्टर सचिन सारस्वत व आईफा की सीईओ श्रीमती गरिमा सारस्वत भी भाग लेंगी और जिन छात्र-छात्राओं की डिजायनर ड्रेस सबसे ज्यादा कमेटी द्वारा सलैक्ट की जायेंगी उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।
उक्त फैशन अवार्ड समारोह को लेकर आईफा हाथरस सेंटर के डायरेक्टर श्रीमती दीपिका वाष्र्णेय व विवेक वाष्र्णेय तथा सेंटर हैड शिवम वाष्र्णेय ने बताया कि आईफा द्वारा हाथरस में भी प्रतिभाओं को निखारने व राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फैशन की दुनिया में कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं व युवाओं के लिये आईफा सेंटर खोला गया है जिससे उनकी दबी हुई प्रतिभा निखरकर सामने आ सके।