फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में आयोजित की गई। बैठक में 10 नवंबर को लगने वाले दीपावली आनंद मेले की दिव्यता और भव्यता को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सभी सदस्यों ने सर्व समिति से दीपावली मेले का कार्यक्रम संयोजक निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सेवा सदन एवं संजीव जैन विकी को सहसंयोजक बनाया है।
संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ने कहा कि दीपावली आनंद महोत्सव का आयोजन पिछले 20 वर्षों से परंपरागत रूप से किया जा रहा है। जिसमें कई कार्यक्रम कराये जाते है, जो कि अपने अलग ही होते है। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण अग्रवाल सेवा सदन ने कहा कि दीपावली आनंद महोत्सव कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकार राहुल मुरादाबाद वालों की तरफ भगवान श्री राम का सूर्य तिलक कार्यक्रम, माता शबरी का रसोई एवं कई अन्य विहंगम कार्यक्रमों की श्रृंखला होगी। महामंत्री प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में संस्कृती विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पोस्टर प्रतियोगिता में उजाला ने मारी बाजी
फिरोजाबाद। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सीएल जैन महाविद्यालय के रेंजर्स रोवर्स, एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा 2 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए गए। जिसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई। साथ ही सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। पोस्टर के माध्यम से छा़त्र-छात्राओं ने विभिन्न संदेशों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। प्रतियोगिता में उजाला ने प्रथम, हिमांशी शर्मा द्वितीय एवं अलबीना तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉक्टर अरुण यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर वैभव जैन, प्रोफेसर जीसी यादव, डॉक्टर रश्मि जिंदल, डॉक्टर हेमलता यादव, दीपक कुमार, डॉ अरुण यादव आदि उपस्थित रहे।
Read More »राज्य महिला आयोग सदस्य ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
चंदौली। राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या श्रीमती गीता बिंद द्वारा पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय एवं मातृ शिशु विंग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी वार्ड में जाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्था का भी हाल जाना और अस्पताल की व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मातृ शिशु विंग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान नवजात बच्चियों के माताओं तथा परिवारजनो से मुलाकात कर कहा कि बच्चियों के जन्म पर उदास न हो बल्कि उत्सव मनाए।
Read More »जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन, उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने
कविता पंतः नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आज नई सरकार का गठन हो गया। नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नई सरकार में उमर अब्दुल्ला के अलावा पांच कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है, जिसमें सतीश शर्मा, सकीना येतू, जावेद डार, सुरिंदर चौधरी और जावेद राणा शामिल हैं। सुरिंदर कुमार चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है जिन्होंने नौशेरा से चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी के नेता रविंदर रैना को हराया।
समारोह में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी. राजा समेत अनेक बड़े नेता शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने क्षेत्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया।
नोडल अधिकारी को दो सौ शैय्या अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियां, लगाई फटकार
फिरोजाबाद। सचिव नोडल अधिकारी ग्राम विकास सुखलाल भारती ने जिला अस्पताल के दो सौ शैय्या भवन का औचक निरीक्षण किया। कमियां पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।
सर्वप्रथम सचिव नोडल अधिकारी ग्राम विकास सुखलाल भारती ने राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के 200 सैय्या भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने लिफ्ट में जंग लगी देखकर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यादायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि लिफ्ट को संचालित करना अति आवश्यक है, जिससे मरीज को लाने ले जाने में सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अग्निशमन यंत्रों को सुचारू रूप से लगे ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्निशमन यंत्रों को तत्काल लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद सिविल लाईन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाईन एवं कस्तूरबां गॉधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया।
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव नवम्बर में कराने का ऐलान
कविता पंतः नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने झारखंड के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 20 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती यानी विधानसभा चुनावों के नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक चरण में और झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में 13 और 20 नवम्बर को और महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को मतदान होगा और 23 नवम्बर को मतगणना कराई जायेगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि महाराष्ट्र के 36 जिले हैं। सभी 288 विधानसभा के लिए एक साथ वोट डाले जाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवम्बर को समाप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता है, जिनमें से 1 करोड़ 85 लाख युवा मतदाता हैं। राज्य में 118600 मतदान केन्द्र होंगे। मतदान के लिए पीडब्ल्यूडी और महिला बूथ भी बनाए जाएंगे। मतदाताओं की कतार के बीच में कुर्सी या बेंच की व्यवस्था की जाएगी।
पालिकाध्यक्ष ने किया डेडिकेटेड कंट्रोल कमांड सेन्टर का उद्घाटन
हाथरस। नगर की सफाई व्यस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए एवं लोगों की शिकायतों को दर्ज कर उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु नगर पालिका परिसर में डेडिकेटेड कंट्रोल कमांड सेन्टर स्थापित किया गया हैं। सेंटर का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा की इन कमांड सेंटर के माध्यम से एक टोल फ्री नंबर जनता को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके माध्यम से कोइ्र भी पालिका से सम्बंधित अपनी कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता हैं तथा 48 घंटे के अंदर शिकायत का निस्तारण हो जाएगा तथा इस कमांड सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शासन स्तर से भी स्थानीय अधिकारियों के साथ प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की जायेगी।
Read More »रामलीला महोत्सव में स्वरूपों की दी विदाई
फिरोजाबाद। तदर्थ प्रशासनिक सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में उत्तर भारत भारत की सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक 21 दिवसीय रामलीला महोत्सव में राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार में प्रभु श्री राम, माता जानकी, भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न के स्वरूपों के साथ अन्य रामलीला मंचन से जुड़े हुए सभी पात्रों, आचार्य, श्रगार व लीला कमेटी के सभी सदस्यों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सभी रामलीला के मंचन से जुड़े हुऐ पात्रों को उपहार भेंट कर विदाई की गई और ब्रह्मभोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, प्रबन्धन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्याम सिंह यादव, डॉ अमित गुप्ता (रक्तवीर), रामनरेश कटारा, पीके पाराशर, राकेश अग्रवाल, विजय कुशवाहा, अनूप झा, विनोद कुमार मम्मा
Read More »आगरा मंडल में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया
मथुरा। भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा 01.10.2024 से 15.10.2024 तक मनाया गया। इस अभियान के अंतर्गत आगरा मण्डल में स्वच्छता शपथ, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ भारत दिवस, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ आहार व स्वच्छ पर्यावरण एवं एकल प्लास्टिक रहित दिवस मनाकर स्वच्छता अभियान में साफ-सफाई के साथ यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आगरा मण्डल में महात्मा गांधी जयंती मनाई गयी, स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए रैली निकाली गयीं, नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए और स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान के साथ श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान राजभाषा एवं कार्मिक शाखा के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले एवं स्वच्छता पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक आगरा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
जायसी मानवीय प्रेम के कवि हैंः कृष्ण कुमार
रायबरेली। बतरस रायबरेली की ओर से जायस गांव की ओर की यात्रा शुरू हुई है। बतरस पिछले कई वर्षों से रायबरेली के मधुकरपुर में तीन दिवसीय साहित्यिक आयोजन करता है। आज इस आयोजन का पहला दिन है। कोलकाता और पश्चिम बंगाल से इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं मृत्युंजय श्रीवास्तव, राज्यवर्धन, मंजु श्रीवास्तव, अल्पना नायक, सत्य प्रकाश तिवारी, पूजा पाठक और गुलनाज बेगम। रायबरेली से इस यात्रा में शामिल हैं डॉ शैलेश प्रताप सिंह, अनुराग शुक्ल, वाई पी सिंह, अशोक कुमार और आशीष तिवारी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दीप अमन और वैवस्वत त्रिपाठी, दिल्ली विश्वविद्यालय से महिमा गुप्ता।
जायस में जायसी शोध संस्थान के प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जायस नगरपालिका की चेयरपर्सन मनीषा सिंह और इस अंचल के सांसद दीपक सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। बतरस की ओर से डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बतरस इस अंचल में साहित्य और कला की चेतना ज्योति जगाने वाली संस्था है। यह यात्रा उसी दिशा में एक कदम है। इस अवसर पर मनीषा सिंह ने जायसी के महत्व पर प्रकाश डाला।