बाँदाः जन सामना डेस्क। संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान की बैठक जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। यह अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक चलाया जायेगा। इसका मुख्य उद्देश्य अन्तर विभागीय सहयोग के द्वारा संचारी रोंगो पर प्रभावी नियंत्रण करना होगा, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग तथा उद्यान विभाग हैं।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल के द्वारा निर्देशित किया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जो प्रधान, सचिव ट्रेनिंग नही ले पाये हैं उनकी ट्रेनिंग पुनः करायी जाए। अभियान को लांच करनेे हेतु जनपद, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए।
पनकी में रामलीला का मंचन शुरू
कानपुरः जन सामना संवाददाता। नवरात्रि के आगाज के साथ ही शहरभर में रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। जनकल्याण रामलीला प्रबंधन समिति श्री रामलीला मैदान पनकी सी ब्लॉक में रामलीला भी शुरू हो गई है। समिति के अध्यक्ष ललित कुमार उपाध्याय ने बताया कि जगत में सुख शांति एवं प्रेम के प्रसार करने समाज में सत्यम शिवम सुंदरम की स्थापना करने एवं आदर्श मर्यादित जीवन दर्शन के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की लीलाओं का मंचन शीघ्र कलाकारों द्वारा किया गया। इस अवसर का लाभ उठाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की लीलाओं का दर्शन लोगों ने किया।
Read More »संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
कानपुरः जन सामना संवाददाता। मण्डल के माध्यमिक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल कानपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री को 34 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उक्त जानकारी उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी। वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन अनुदान दिया जाना, पुरानी पेंशन अंगीकार किये जाने, चिकित्सा सुविधा दिये जाने, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण करने, लिपिक / चतुर्थ श्रेणी की भर्ती किये जाने, व्यवसायिक शिक्षकों तथा कम्प्यूटर शिक्षकों को विनियमित करने, बोर्ड पारिश्रमिक दरों में वृद्धि करने, सेवा निवृत्ति पर शिक्षकों को ग्रेच्युटी का भुगतान करने, तदर्थ प्रधानाचार्याे को विनियमित करने सहित 34 सूत्रीय मांग पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपा। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि सुरजा देवी हा0से0 स्कूल की बिक्री जैसे प्रकरणों पर रोक थाम के आदेश देने, राम कृष्ण मिशन हासे स्कूल की फर्जी प्रबन्ध समिति द्वारा अधिनियम का उल्लंघन कर अनुदान वापसी के प्रस्ताव को निरस्त कराने की मांग की तथा अवैधानिक प्रबन्ध समिति के अवैधानिक प्रस्ताव के प्रति कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
Read More »व्यापार बन्धु की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा
बाँदाः जन सामना डेस्क। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम गत दिवस सम्पन्न जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में लिए गये निर्णयों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण मार्जिन मनी योजना, ऑन लाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन, निवेष मित्र औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़, ओ0 डी0 ओ0 पी0 योजना में शजर पत्थर के साथ-साथ द्वितीय उत्पाद के रूप में कठिया गेंहॅू से निर्मित दलिया को जोडे जाने के सम्बन्ध में जनपद में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट, औद्योगिक क्षेत्र भूगराढ़ में पडी गिट्टी, बालू हटाने तथा सड़क किनारे मरम्मत एवं झाडियों की सफाई के सम्बन्ध में।
उद्योग बन्धुओं के द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पडी गिट्टी तथा बालू हटाने का खनिज अधिकारी से गत बैठक में आग्रह किया गया था किन्तु अभी तक नही हटाया गया है, इस पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने समस्त उद्योग बन्धुओं से कहा कि यदि आप लोंगो को आवश्यकता हो तो आप इसको जरूरत के अनुरूप प्रयोग कर सकते हैं। ओ0 डी0 ओ0 पी0 योजना में शजर पत्थर के साथ-साथ द्वितीय उत्पाद के रूप में कठिया गेंहॅू से निर्मित दलिया को शामिल करने के लिए शासन को पत्राचार किया गया है तथा इसकी कल 3 बजे कार्यशाला सम्पन्न होगी आप लोग प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित हैं। पेयजल से सम्बन्धित अधिशाषी अभियंता जल संस्थान को निर्देशित किया कि जोे एक पाइप लाइन उद्य़ोग बन्धुओं को दी गयी है साथ में भ्रमण करके दिखा दिया जाए। यू0 पी0 एस0 आई0 डी0 ए0 को निर्देशित किया कि जो औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में झांडियों की साफ-सफाई नही करायी गयी है अभियान चलाकर शीध्र कराना सुनिश्चित करें।
जुलूस ए मुहम्मदी निकलेगा 9 अक्टूबर को
कानपुर। हजरत मुहम्मद (सल्ल) के पवित्र जन्मदिन 12 रबीउल अव्वल के अवसर पर 09 अक्तूबर 2022 दिन रविवार को निकलने वाला जुलूस-ए-मुहम्मदी इस वर्ष अपने एक सौ दस वर्ष पूरे कर रहा है तथा गत 75 वर्षों से नगर जमीअत उलेमा के नेतृत्व तथा तत्वावधान में उठाया जा रहा है। वर्ष 1913 में पहला जुलूस-ए-मुहम्मदी उठाया गया तब से जुलूस मानवता, राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव का पैगाम जन-जन तक पहुंचा रहा है, नगर जमीअत उलमा जुलूस-ए-मुहम्मदी के मानवता और सदभावना के संदेश का भव्य प्रचार व प्रसार करके सिसकती हुई इंसानियत के जख्मों पर मरहम रखेगी कि हजरत मुहम्मद सल्ल॰ ने अपना पूरा जीवन मानवता की भलाई के लिए वक़्फ कर दिया।
उक्त विचार जमीअत उल्मा उ॰प्र॰ के उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी, नगर जमीअत उलमा के अध्यक्ष डा हलीम उल्लाह खाँ ने नगर जमीयत के पदाधिकारियों के साथ आज रजबी रोड स्थित जमीयत कार्यालय जमीयत बिल्डिंग रजबी रोड में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में संयुक्त रूप से अपने बयान में व्यक्त करते हुए बताया कि कोरोना लाकडाउन के कारण गत् दो वर्षां से यह जुलूस नहीं निकल सका लेकिन इस वर्ष हमारी तैयारियां मुकम्मल हैं, जुलूस के रूट का सर्वे हो चुका है, समस्त प्रशासनिक विभागां में जानकारी दी जा चुकी है। जमीयत के कार्यकर्ता बराबर कामों में लग कर व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने में लगे हुए हैं।
यू.डी.आई.डी. कार्ड बनने का काम रुकने से दिव्यांगों में नाराजगी
कानपुरः जन सामना संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थित दिव्यांग बोर्ड मनमाने ढंग से चल रहा है। दिव्यांग बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारी गायब रहते हैं। दिव्यांग बोर्ड में बनने वाले यू.डी.आई.डी.कार्ड का कार्य ठप हो गया है। आवेदन भी स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। यह बात कहते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया है कि हजारों की संख्या में यू.डी.आई.डी. कार्ड के आवेदन लंबित है उन्हें सत्यापन करने करके जनरेट नहीं किया जा रहा है। जिससे दिव्यांगजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में लगभग 75,000 ऑफलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र बने हुए हैं जिनका यू.डी.आई.डी. कार्ड बनना है लेकिन यू.डी.आई.डी. कार्ड बनने का कार्य ठप कर दिया गया है और दिव्यांगजन से कहा जा रहा है कि नया दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लेकर दिव्यांग बोर्ड के समक्ष उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि इस तरीके से तो सभी दिव्यांगजनों के यू.डी. आई.डी. कार्ड नहीं बन पायेगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बोर्ड के समक्ष केवल उन्हीं व्यक्तियों को उपस्थित होने का आदेश देना चाहिए जो पहली बार दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। जिनका पहले से दिव्यांग प्रमाण पत्र बना है उन्हें विभाग अपने रिकॉर्ड में सत्यापन करके यू.डी.आई.डी. कार्ड जारी कर देता था लेकिन यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस मामले में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखा गया है
Read More »पोर्टल पत्रकार के साथ लूट
लूट की घटना के बाद मुकद्दमा न लिखे जाने को लेकर जनपद के पत्रकार संगठनों ने उठाई पीड़ित की आवाज
हाथरस। एक पोर्टल पत्रकार के साथ लूट की घटना के बाद मुकद्दमा न लिखे जाने को लेकर जनपद के पत्रकार संगठनों ने पुलिस अधीक्षक की गैर मौजूदगी में सीओ सिटी सुरेन्द्र सिंह से सभागार में मुलाकात की तथा सीओ सिटी ने पीड़ित पत्रकार की बात को सुना तथा संगठित पत्रकारों की बात को बल देते हुये आश्वासन दिया है कि पत्रकार के साथ न्याय होगा। सही विवेचना और सही मुकद्दमा लिखा जायेगा। इस मौके पर जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिऐशन, ग्रामीण पत्रकार एसोसिऐशन व यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सभी पदाधिकारी गण पीड़ित पत्रकार के साथ थे। सभी ने एकजुटता का परिचय दिया।
स्मार्ट सिटी में जलभराव से कर्रही सड़क बन गई एक्सीडेंटल सड़क
कानपुर दक्षिण, अवनीश सिंह। दक्षिण के बर्रा बाईपास से कर्रही की ओर जाने वाली सड़क हुई जलमग्न एवं गड्ढामय। लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रति-निधि की नजर नहीं पड़ती और जब संबंधित अधिकारी को मोबाइल पर इस विषय सूचना दी जाती तो मीटिंग में होने की बात कह कर समस्या को अनसुना कर दिया जाता है। मजे की बात यह है लगभग 20 प्रतिशत नगर निगम के कर्मचारी भी रोज आने जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, वो भी कभी कभी इन गड्ढों में गिर कर स्नान करके गंतव्य की ओर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान करने में अपने जीवन के 20 मिनट भी विभाग को सूचित करने में नहीं दे पाते, सबसे ज्यादा समस्या यहां गुजरने वाले ई-रिक्शा में बैठी सवारियों का है। जनप्रतिनिधि इंतजार में बैठे हैं, जब चुनाव की तारीख की घोषणा हो जाए, तब इस समस्या से जूझा जाए।
Read More »महबूब प्राचा को लेकर जर्नलिस्ट क्लब ने पुलिस कमिश्नर को सौपा ज्ञापन
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर में 3 जून को हुई संप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी की पैरवी करने कानपुर आए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महबूब प्राचा ने गुरुवार को कानपुर की मीडिया पर अनर्गल आरोप लगाते हुए मीडिया को अपराधी तक कह डाला था, जो कि संविधान की किसी भी परिभाषा में सही नहीं है। शुक्रवार को कानपुर जर्नलिस्ट क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त बी पी जोगदण्ड से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा और महबूब प्राचा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
Read More »पत्रकारों ने महमूद प्राचा का फूंका पुतला
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर शहर आए सुप्रीम कोर्ट के वकील महबूब प्राचा द्वारा मीडिया पर की गई अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को कानपुर प्रेस क्लब ने विरोध प्रदर्शन कर महबूब प्राचा का पुतला फूंका। इस दौरान जोरदार नारेबाजी कर पत्रकारों ने अपने गुस्से का इजहार किया। पत्रकारों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन भी अधि कारियों को सौंपा। पत्रकार कानपुर प्रेस क्लब कार्यालय नवीन मार्केट में एकत्र हुए और पुतले को लेकर जुलूस की शक्ल में नवीन भ्रमण किया। उसके बाद गगनचुंबी नारेबाजी के बीच पुतले को आग के हवाले किया गया। कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और महामंत्री कुशाग्र पांडे की अगुवाई में इस पुतला दहन में कहा गया कि महमूद प्राचा ने जिस प्रकार से मीडिया पर टिप्पणी की है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके इस कृत्य से मीडिया जगत में गहरा आक्रोश है।
Read More »