Saturday, November 16, 2024
Breaking News

कांवड़ यात्रा के मार्ग में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने की पैदल गश्त और चेकिंग

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में श्रावण माह के त्योहारों/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद रायबरेली के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख चौराहों/ तिराहों/कस्बों/ सर्राफामार्केट/बाजार/ रेलवे स्टेशन/वस स्टाप/ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त/चेकिंग की जा रही है । साथ ही जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियर/पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

Read More »

गंगा घाट तक जाने वाले मार्ग पर प्रधान ने सड़क निर्माण की मांग की तो पीडब्ल्यूडी ने दिए गलत तथ्य

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।क्षेत्र के बादशाहपुर ऐतिहासिक गंगा घाट को जाने वाले मार्ग की हालत बदतर है । 25साल से इस मार्ग पर बोल्डर डालकर जिम्मेदार भूल गए हैं । ग्राम प्रधान ने मार्ग निर्माण की मांग की तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने गलत आख्या लगाकर पल्ला झाड़ लिया है। मामले में प्रधान ने पुनः डीएम को शिकायती पत्र भेजा हैं।क्षेत्र का बादशाहपुर गंगा घाट सद्भाव और आस्था का प्रतीक है। इस घाट का निर्माण मुगल शासनकाल में मुस्लिम शासकों द्वारा जलमार्ग यात्रा की सुलभता के लिए बनवाया गया है । इस घाट तक जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है । काशीपुर गांव से कोटिया चित्रा होते हुए घाट तक एक मार्ग का निर्माण 25साल पहले शुरू हुआ था । उस समय गन्ना विभाग द्वारा मार्ग में गिट्टी डालकर केवल कुटाई की गई थी । उसके बाद इसका निर्माण रोक दिया गया था । तब से आजतक यह मार्ग इसी बदहाल दशा में पड़ा हुआ है । इस मार्ग को लेकर कोटिया चित्रा गांव के प्रधान नरेंद्र यादव ने पूर्व में डीएम को एक पत्र दिया था ।

Read More »

युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप पर पुलिस ने युवक को भेजा जेल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के पूरे रिसाल मजरे खुर्रमपुर गांव निवासी एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।गौरतलब है कि रविवार की शाम सलोन कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी युवती ने पूरे रिसाल मजरे खुर्रमपुर गांव निवासी एक युवक के घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था और हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार की भोर में उसकी मौत हो गई थी।
आरोप है कि युवती अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी लेकिन युवक के परिजन राजी नहीं थे इसी बात से क्षुब्ध होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था।

Read More »

जिलाधिकारी ने कोविड-19 बूस्टर डोज के लिए की बैठक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कोविड-19 बूस्टर डोज लगाई जानी है। उन्होंने कहा कि 18 से ऊपर के बच्चे व व्यक्ति जिनका 6 महीने या 26 हफ्ते कोविड-19 टीकाकरण किया गया है वह बूस्टर डोस लगवा सकते हैं।जिलाधिकारी ने सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि 19 लाख का लक्ष्य के सापेक्ष 58000 कोविड-19 बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान तैयार कर बूस्टर डोज लगाई जाए। प्रतिदिन 29000 बूस्टर डोज लगाई जानी है।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री 22 जुलाई को जनपद में

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग जसवंत सिंह सैनी 22 जुलाई 2022 को अपरान्ह 12:30 सर्किट हाउस रायबरेली मे 12:45 से 1:15 बजे तक जनपद रायबरेली के जनप्रतिनिधियों भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे। 1:20 से 1:50 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अपरान्ह 02ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के सफलतम 100 दिन पूरे होने के अवसर पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे।

Read More »

विकास एवं प्रकृति के संतुलन के लिए अधिक से अधिक किया जाए वृक्षारोपण : जिला जज

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा सेशन हाउस रायबरेली में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद व शाहीन शाहिद द्वारा वृक्षारोपण किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। विकास एवं प्रकृति के संतुलन के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह यथासम्भव अधिक से अधिक वृक्षों को लगाए। इस कार्यक्रम में उपस्थित अपर जनपद न्यायाधीशगण सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभात कुमार यादव, आलोक कुमार सिंह, राकेश कुमार तिवारी, अमित कुमार यादव, सुश्री कीर्तिमाला सिंह, उमाशंकर कहार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विमल त्रिपाठी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन, अविनाश चन्द्र पाण्डेय उ0प्रभा0 वन अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

Read More »

तीन महीने पूर्व डीएम से की गई शिकायत पर दो सदस्यीय टीम पहुंची सीएचसी, जानें क्या था मामला.?

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । सीएचसी अधीक्षक व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध तीन माह पूर्व जिलाधिकारी से की गई शिकायत के मामले में गुरुवार को सीएचसी पहुंचकर दो अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किये हैं। क्षेत्र के मुंडीपुर मजरे सांवापुर नेवादा गाँव निवासी बृजेश तिवारी ने अप्रैल माह में सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ शुभकरन पर सीएचसी व पीएचसी के कायाकल्प के लिए जारी बजट में घोलमोल करने व क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस भेजकर धन उगाही करने समेत अन्य मुद्दों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जिला अधिकारी से की गई थी।

Read More »

जिलाधिकारी ने पनकी स्थिति आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का किया निरीक्षण 

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी ने पनकी स्थिति आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का किया निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां बने ड्राइविंग के 5 ट्रैक, पैरलर पार्किंग, इनक्लाइन, रिवर्स पार्किं फन्ट एण्ड पार्किंग एवं एच पार्किंग का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मोटर साइकिल का डेमो टेस्ट करवा कर देखा।

Read More »

देश में पुलिस सेवा को बेहतर बनाया जाए-प्रियंका ‘सौरभ’

आज देश में जिस तरह की आंतरिक और बाहरी चुनौतियों है, पुलिस की जिम्मेदारी, उनकी भूमिका और उसके कार्य का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. पुलिस फोर्स में पांच लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार देश के हर तीसरे थाने में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। देश में 841 लोगों पर महज एक पुलिसकर्मी है। देश की आधी आबादी महिलाएं हैं, लेकिन पुलिस में उनकी भागीदारी सिर्फ साढ़े दस फ़ीसदी है। देश के 41 प्रतिशत पुलिस थाने ऐसे हैं, जहां एक भी महिला पुलिसकर्मी तैनात नहीं है। यह तस्वीर है देश के पुलिस बल की।पुलिस बलों की प्राथमिक भूमिका कानूनों को बनाए रखना और लागू करना, अपराधों की जांच करना और देश में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। संविधान के तहत, पुलिस राज्यों द्वारा शासित विषय है। भारत में पुलिस व्यवस्था और सुधार पर लगभग 30 साल से बहस चल रही है।

Read More »

प्लेसमेंट डे पर युवाओं को रोजगार का मिला अवसर

रायबरेली। प्लेसमेंट डे के अवसर पर आयोजित रोजगार मेले में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में कुल 5 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रमुख रुप से एस०एस०एस० ग्रुप प्रयागराज प्लेसमेंट पार्टनर एडिको कंपनी द्वारा इस ग्रुप के लिए स्कॉर्पियो एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक, हर्बल पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा भर्ती प्रक्रिया की गई, जिसमें लगभग 300 अभ्यर्थी से अधिक उपस्थित हुए और अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

Read More »