Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास एवं प्रकृति के संतुलन के लिए अधिक से अधिक किया जाए वृक्षारोपण : जिला जज

विकास एवं प्रकृति के संतुलन के लिए अधिक से अधिक किया जाए वृक्षारोपण : जिला जज

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा सेशन हाउस रायबरेली में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद व शाहीन शाहिद द्वारा वृक्षारोपण किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। विकास एवं प्रकृति के संतुलन के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह यथासम्भव अधिक से अधिक वृक्षों को लगाए। इस कार्यक्रम में उपस्थित अपर जनपद न्यायाधीशगण सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभात कुमार यादव, आलोक कुमार सिंह, राकेश कुमार तिवारी, अमित कुमार यादव, सुश्री कीर्तिमाला सिंह, उमाशंकर कहार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विमल त्रिपाठी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन, अविनाश चन्द्र पाण्डेय उ0प्रभा0 वन अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर यूनूस खान डिप्टी रेन्जर, जगदंबा पाण्डेय बीट प्रभारी शहरी व अन्य वन अधिकारी एंव पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।