Friday, November 8, 2024
Breaking News

10 हजार का हत्यारोपी मुठभेड़ में हुआ घायल

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर के गुरैया गाॅव में बीते दिन एक महिला की हत्या उसके ही भतीजे जय सिंह ने गला रेत कर दी थी वही हत्या कर हत्यारोपी मौके से फरार हो गया था। जिस पर प्रशासन द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था।
जिसे शनिवार बीती रात मुखबिर की सटीक सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पैर में गोली मार कर ढ़ेर किया गया। मौके पर आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा 1 कारतूस व हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर हत्यारोपी जय सिंह को उपचार हेतु उसे सीएचसी घाटमपुर भेजा गया हैं।
मुठभेड़ करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी, निरीक्षक अजय कुमार पाठक, उ0नि0 धीरज कुमार, उ0नि सत्यपाल सिंह, का0 अंकूश व अकुश कुमार आदि लोग रहे।

Read More »

सोशल डिस्टेंसिंग में हो राशन वितरण जिलाधिकारी

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गरीब परिवारों की मदद करने के लिए सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए खाद्य सुरक्षा सूची से जुड़े प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर माह 05 किलो गेहूं महीने में दो बार वितरण किया जा रहा हैं जिले में लॉक डाउन के चलते रोजाना काम करने वाले मजदूरों, गरीबों और असहायों को दो वक्त के खाने का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन पूरा जोर लगाए हुए है कि कोई भी भूखा न सोए। इसी के चलते शहर के जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली की दुकानें अप्रैल महीनें के वितरण का आज अंतिम दिन हैं। यह सभी दुकानें सुबह 9ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक दुकानें खुली रहेगी। लोगों से अनुरोध हैं कि जिन लोगों ने अभी तक अपना राशन नहीं लिया है वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना राशन अवश्य लें, जो इसके पात्र हैं।

Read More »

सरकारी कर्मचारी कोरोना वायरस के कहर से ज्यादा योगी के कहर से परेशान

सरकारी कर्मचारियों के वेतन से चौतरफा हो रही है कटौती
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस से बचाव व इलाज के लिए वित्तीय संसाधनों को जुटाने में लगी सरकार अपने राजस्व खर्चों को कम करने में जुटी है। डीए, डीआर को फ्रीज करने और भत्तों के भुगतान पर रोक लगाने का बड़ा कदम सरकार ने उठा लिया है। राजस्व संबंधी अन्य खर्चों में भी कटौती किए जाने पर मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि नए वाहनों की खरीद, अनुरक्षण, स्थानांतरण खर्च, आतिथ्य व्यय, भोजन व्यय, अवकाश यात्रा व्यय, पूंजीगत परिसंपत्तियों का सृजन को कम कर सकती है।
राज्य के कुल सालाना बजट का करीब 80 फीसदी राजस्व खर्चे के लिए होता है। इस राजस्व खर्चे में से 50 फीसदी धनराशि कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, भत्ते तथा अन्य लाभों में चला जाता है। वेतन, सहायता अनुदान सामान्य वेतन, मजदूरी, महंगाई भत्ता, अन्य भत्ते, मानदेय, पेंशन, आनतोषिक तथा अन्य सेवानिवृत्त हितलाभ, मकान किराया भत्ता, नगर प्रतिकर भत्ता, प्रैक्टिस बंदी भत्ता, आउट सोर्सिंग सेवाओं के लिए भुगतान, एकमुश्त नियोक्ता एवं अभिदाता अंशदान तथा वर्दी व्यय पर 2020-21 में कुल राजस्व व्यय का 49.82 फीसदी खर्च हो जाता है। शेष 50 फीसदी में राज्य सरकार के राजस्व संबंधी अन्य खर्चे शामिल हैं। वेतन, पेंशन और भत्ते दिया जाना जरूरी है इस लिहाज से सरकार इसमें बहुत कटौती करने की स्थिति में नहीं रहती है।

Read More »

सरकारी कर्मचारियों पर कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप

सरकार ने महँगाई भत्ता के साथ-साथ सभी भत्तों पर लगाई रोक, सभी सरकारी कर्मचारियों में आक्रोश।
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस की लड़ाई में धन की कमी आड़े न आये इस गंभीर मसले को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की तर्ज पर यूपी कर्मियों का जनवरी से प्रस्तावित महंगाई भत्ता व पेंशनरों के महंगाई राहत रोकने का ऐलान किया है। यूपी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के 6 तरह के भत्तों पर रोक लगाई हैं। इससे करीब 16 लाख कर्मचारी व 11.82 लाख पेंशनर प्रभावित होंगे। यदि डेढ़ वर्ष का डीए व डीआर रोका जाता है तो करीब 25 हजार करोड़ रुपये की बचत हो सकती है। वित्त  विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 6 भत्तों और महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी पर रोक लगाने से सरकार को कुल 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी। 16,000 करोड़ रुपये तो महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी पर रोक लगने से बचेंगे जबकि 9,000 करोड़ रुपये 6 भत्तों पर रोक से बचेंगे।

Read More »

पिकअप की टक्कर से युवक हुआ घायल

प्रयागराज, पत्रकार मिथलेश वर्मा। आज दिन शनिवार शाम लगभग 7ः30 बजे थाना धूमनगंज अंतर्गत बेगम बाजार भगवतपुर मोड़ बमरौली में एक पिकअप गाड़ी ने एक मोटर साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम चंद्रशेखर पुत्र खिन्नीलाल उम्र लगभग 30 वर्ष जो ग्राम शेखपुर प्रयागराज का रहने वाला है। इसकी सूचना बमरौली पुलिस चौकी प्रभारी रमेश सिंह को दी गई तुरंत ही अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को 112 पुलिस गाड़ी में नारायण स्वरूप अस्पताल मुंडेरा मंडी गेट के सामने में भर्ती कराया गया। उसके घरवालों को सूचना दे दी गई वह भी अस्पताल पहुंच गए हैं। जिसकी हालत खतरे से बाहर है लेकिन चोटे गंभीर है।

Read More »

कोरोना के बहाने मोदी की दोगली राजनीति उजागर

एमपी में कोविड़-19 नहीं निशाने पर शिवराज
राजनीति का भी अपना एक अलग ही चरित्र होता है। इसमें कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम जो न चाहे वह भी मजबूरी में करना पड़ जाता है। ये बात विपक्ष के संबंध में नही कही जा रही है। ये बात पक्ष या सत्ता पर बैठे दलों या नेताओं के संदर्भ में कही जा रही है।
दरअसल मसला ये है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी व गृहमंत्री अमित शाह अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश में चौथी बार बने नए नवेले मुख्यमंत्री को शिवराज सिंह चौहान को कोरोना महामारी के बहाने निपटाने की चाल चल रहे है। बता दे कि इस समय गुजरात में कोरोना की स्थिति एमपी से भी गंभीर स्थिति में है लेकिन वहां केन्द्रीय जांच दल को न भेज कर एमपी की घेराबंदी की है क्यों?

Read More »

अवैध शराब में पकड़ी गयी कार में लगा लोगो फर्जी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। चमनगंज थाना अंतर्गत कुछ दिन पहले अवैध शराब पकड़ी गयी थी। शराब एक इनोवा कर में पकड़ी गयी थी, जिस पर एडवोकेट का लोगो लगा हुआ था।
कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान ने जानकारी दी कि पकड़ी गयी यूपी78डीएच2377 इनोवा कार जिस पर एडवोकेट का लोगो लगा हुआ था, वो कार का रजिस्ट्रेशन किसी शरद अग्रवाल व्यक्ति के नाम से है और वो वाहन स्वामी अधिवक्ता नहीं है। फर्जी तरीके से एडवोकेट का लोगो इस्तेमाल किया गया है। और अधिवक्ताओं की छवि धूमिल को करने का काम किया है।
महामंत्री ने इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी चमनगंज को दी इसके साथ ही वाहन स्वामी के विरुद्ध अधिवक्ता लोगो का दुरूपयोग करने व धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की करने मांग की।

Read More »

भारतीय रेलवे में वापस पटरी पर आ रहा है रेल कोच का निर्माण कार्य

आरसीएफ कपूरथला ने 23 अप्रैल, 2020 को फिर से शुरू कर दी है अपनी निर्माण प्रक्रिया राज्यों में लॉकडाउन के आदेशों को ध्‍यान में रखते हुए अन्य इकाइयां भी राज्य सरकारों से मंजूरी मिलते ही शुरू कर देंगी निर्माण कार्य आरसीएफ ने माल ढुलाई बढ़ाने के लिए पिछले 2 दिनों में तैयार किए हैं 2 पार्सल कोच
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय रेलवे की उत्पादन इकाई ‘रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ), कपूरथला’ ने 28 दिनों के देशव्‍यापी लॉकडाउन के बाद 23 अप्रैल, 2020 को अपनी उत्पादन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। कोविड-19 के खिलाफ अथक लड़ाई के बीच गृह मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सभी सुरक्षा सावधानियों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस कारखाने को फि‍र से खोला गया है। कुल मिलाकर 3744 कर्मचारियों को काम शुरू करने की अनुमति दी गई है जो आरसीएफ परिसर टाउनशिप के अंदर रह रहे हैं। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों और राज्य सरकारों की एडवाइजरी के अनुसार भारतीय रेलवे की अन्य उत्पादन इकाइयां भी इस बारे में परामर्श मिलते ही निर्माण कार्य फिर से शुरू कर देंगी।

Read More »

आवश्यक वस्‍तुओं को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान ले जा रहे ड्राइवरों का सम्मान करने का आह्वान

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश भर में आवश्यक वस्‍तुओं की ढुलाई कर रहे ट्रक / लॉरी ड्राइवरों के लिए क्‍या करें और क्‍या न करें के बारे में एक एनीमेशन वीडियो चित्रण उपलब्‍ध कराया है
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश भर में आवश्यक वस्‍तुओं की ढुलाई कर रहे ट्रक / लॉरी ड्राइवरों के लिए क्‍या करें और क्‍या न करें की मोटे तौर पर जानकारी देने से संबंधित एक एनीमेशन वीडियो चित्रण जारी किया है। इस एनीमेशन में लोगों से ट्रक / लॉरी ड्राइवरों का सम्मान करने का आह्वान किया गया है, जो ऐसे परिदृश्‍य में आवश्यक वस्‍तुओं और दवाइयों को एक स्‍थान से दूसरे पर पहुंचाकर हमारे जीवन को आसान बनाने में जुटे हैं, जब सरकार को कोविड-19 पर काबू पाने और जीवन की रक्षा करने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ानी पड़ी है।
आकर्षक ग्राफिक एनीमेशन में जारी किए गए क्‍या करें और क्‍या न करें में उल्‍लेख किया गया है :

Read More »

29 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की मौसम विभाग ने दी जानकारी

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी कर रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आज शनिवार 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक यूपी में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है।
राजधानी लखनऊ और आस-पास के जिलों में सुबह से बदली छाई हुई है। पूरे दिन में किसी भी वक्त आंधी-तूफान और बारिश आ सकती है। सूरज लुका छिपी कर रहा है।मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के आस-पास विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। धूल भरी तेज हवा चलने के भी आसार हैं। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार कल रविवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी मौसम खराब होगा, गरज-चमक के साथ बारिश होगी। तेज हवा चलेगी। रुक-रुक कर यह सिलसिला 29 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जारी रहेगा। इस आंधी पानी की वजह से फसल कटाई-मड़ाई में लगे किसानों की दिक्कतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।

Read More »